लाइव न्यूज़ :

मानसून में बढ़ जाता है 'वेजाइनल यीस्ट इन्फेक्शन' का ख़तरा, महिलाएं ऐसे करें बचाव

By गुलनीत कौर | Updated: June 12, 2019 11:09 IST

वेजाइनल यीस्ट इन्फेक्शन में योनी में बार बार खुजली होना, जलन होना, यूरीन करते हुए जलन, सेक्स के दौरान दर्द होना आदि दिक्कतें आती हैं।

Open in App

बारिशों का मौसम अमूमन सभी को पसंद होता है। खासतौर से महिलाएं बारिश को देखकर बेहद खुश होती हैं। उन्हें बारिश में भीगना, लॉन्ग ड्राइव पर जाना, शाम के समय चाय पकौड़े खाते हुए बारिश का मजा लेना बहुत अच्छा लगता है। लेकिन अगर आप भे यूं महिलाओं में से हैं जिन्हें बारिश में भीगना अच्छा लगता है तो आपको बता दें कि आपका ऐसा करना आपको वेजाइनल यीस्ट इन्फेक्शन दे सकता है।

क्या है वेजाइनल यीस्ट इन्फेक्शन? (What is Vaginal Yeast Infection)

यह महिलाओं में योनी से जुड़ा संक्रमण हैजो मानसून के दिनों में सबसे अधिक होता है। वेजाइनल यीस्ट इन्फेक्शन कैंडीडा नामक फंगस के कारण होता है। यह इन्फेक्शन अगर एक बार महिला को हो जाए तो इसे दूर करने में काफी दिन लग जाते हैं। वैसे तो यह कोई गंभीर बीमारी नहीं है, लेकिन इससे पीछा छुड़ा पाना मुश्किल हो जाता है।

वेजाइनल यीस्ट इन्फेक्शन में क्या होता है? (Vaginal Yeast Infection causes, how it spreads)

बारिश के मौसम में भीगने से जब गीले कपड़े और पानी योनी के संपर्क में आते हैं तो यह दूषित पानी यहां आकर रुक जाता है। अगर बारिश बंद होने के बाद इसे अच्छी तरह साफ ना किया जाए तो योनी संक्रमण की चपेट में आ सकती है। साथ ही बारिश के समय आसपास का वातावरण भी इन तरह के इन्फेक्शन को बढ़ावा देने में साथ देता है। वेजाइनल यीस्ट इन्फेक्शन के कारण महिलाओं को योनी में निरंतर खुजली और इन्फेक्शन की समस्या रहने लगती है।

वेजाइनल यीस्ट इन्फेक्शन के लक्षण (Vaginal Yeast Infection symptoms)

- योनी में बार बार खुजली होना- योनी में जलन होना- यूरीन करते हुए योनी में जलन- सेक्स के दौरान योनी में दर्द होना- इन्फेक्शन बढ़ जाने से चलने में भी दिक्कत होना

यह भी पढ़ें: लू लगने पर तुरंत करें ये 5 काम वरना पड़ जाएंगे बहुत बीमार

वेजाइनल यीस्ट इन्फेक्शन से ऐसे करें बचाव (Vaginal Yeast Infection prevention, treatment)

1) वेजाइना की सफाई

बारिश से लौटे ही जब पूरा बदन साफ करें तो वगिना को भी क्लीन करना ना भूलें। बारिश में भीगे या ना भीगें, मगर मानसून शुरू होते ही वेजाइना की रोजाना सफाई करना ना भूलें

2) ऐसे करें वेजाइना की सफाई

वेजाइना की सफाई करते समय उसे आगे से पीछे की दिशा में साफ करें। इसके लिए कॉटन के कपड़े या फिर सॉफ्ट तौलिये का ही इस्तेमाल करना चाहिए। कपड़ा साफ होना चाहिए नहीं तो इन्फेक्शन बढ़ सकता है

3) सेक्स के बाद योनी साफ करें

सेक्स सेशन के तुरंत बाद यूरीन पास करें और योनी को आगे से पीछे तक अच्छी तरह साफ करें। उसपर ठंडा पानी डालें। संभव हो तो शावर ले लें। इससे इन्फेक्शन का ख़तरा कम हो जाता है

4) कॉटन का अंडरवियर पहनें

मानसून में गलत फैब्रिक का अंडरवियर पहनने से भी वेजाइनल यीस्ट इन्फेक्शन बढ़ता है। इसलिए सिर्फ कॉटन का अंडरवियर पहनें। ये सॉफ्ट होता है और अनावश्यक पानी को अपने भीतर सोख लेता है

5) अधिक टाइट कपड़े ना पहनें

अगर यीस्ट इन्फेक्शन की चपेट में आ जाएं तो कुछ दिन अधिक टाइट कपड़े ना पहनें। ये वेजाइना में पसीना बनाकर इन्फेक्शन को बढ़ावा देते हैं

6) साबुन का इस्तेमाल ना करें

वेजाइना की सफाई के लिए साबुन का या बाजारी उत्पादों का भी इस्तेमाल ना करें। इनमें केमिकल होता है जो इन्फेक्शन बना सकता है। इसकी जगह ठंडे पानी में कुछ बूंद डेटोल की मिलाकर क्लीन करें

7) सेनेटरी पैड जल्दी जल्दी बदलें

सेनेटरी पैड 8 घंटे के इस्तेमाल के बाद बदला जाना चाहिए लेकिन मानसून में 5 घंटे बाद ही इसे बदल देना चाहिए। अधिक देर तक इस्तेमाल करने से इन्फेक्शन का ख़तरा बढ़ता है

टॅग्स :हेल्थ टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत