Monkeypox: न्यूयॉर्क में सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित, करीब डेढ़ लाख लोगों के चपेट में आने का खतरा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 31, 2022 05:40 PM2022-07-31T17:40:58+5:302022-07-31T17:42:18+5:30

Monkeypox:न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स और न्यूयॉर्क नगर स्वास्थ्य एवं मानसिक स्वास्थ्य विभाग (डीओएचएमएच) के आयुक्त अश्विन वासन ने मंकीपॉक्स के प्रकोप की वजह से बीमारी को शनिवार को सार्वजनिक स्वास्थ्य आपतकाल घोषित किया।

Monkeypox Public health emergency declared New York about 1-5 lakh people risk being infected | Monkeypox: न्यूयॉर्क में सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित, करीब डेढ़ लाख लोगों के चपेट में आने का खतरा

प्रकोप से तात्कालिकता से राष्ट्रीय स्तर पर और दुनियाभर में निपटा जाना चाहिए।

Highlightsलोगों को सुरक्षित रखने के लिए टीकों और उपचार तक पहुंच का विस्तार किया है।डीओएचएमएच न्यूयॉर्क नगर स्वास्थ्य संहिता के तहत आपातकालीन आदेश जारी करेगा।न्यूयॉर्क के करीब डेढ़ लाख लोगों के मंकीपॉक्स की चपेट में आने का खतरा है।

न्यूयॉर्कः अमेरिका के न्यूयॉर्क में मंकीपॉक्स को सार्वजनिक स्वास्थ्य आपातकाल घोषित किया गया है और बीमारी के प्रकोप का केंद्र है। न्यूयॉर्क के करीब डेढ़ लाख लोगों के इसके चपेट में आने का खतरा है।

 

न्यूयॉर्क के मेयर एरिक एडम्स और न्यूयॉर्क नगर स्वास्थ्य एवं मानसिक स्वास्थ्य विभाग (डीओएचएमएच) के आयुक्त अश्विन वासन ने मंकीपॉक्स के प्रकोप की वजह से बीमारी को शनिवार को सार्वजनिक स्वास्थ्य आपतकाल घोषित किया। अधिकारियों ने कहा, “ बीते कुछ हफ्तों के दौरान हमने तेज़ी से कार्रवाई की है और लोगों को सुरक्षित रखने के लिए टीकों और उपचार तक पहुंच का विस्तार किया है।”

तत्काल प्रभाव से लागू की गई घोषणा के बाद डीओएचएमएच न्यूयॉर्क नगर स्वास्थ्य संहिता के तहत आपातकालीन आदेश जारी करेगा और संहिता के प्रावधानों में संशोधन कर सकता है ताकि बीमारी के फैलाव को धीमा करने में मदद मिल सके। अधिकारियों ने कहा कि न्यूयॉर्क नगर बीमारी का केंद्र है और न्यूयॉर्क के करीब डेढ़ लाख लोगों के मंकीपॉक्स की चपेट में आने का खतरा है।

उन्होंने कहा, “ हम अपने संघीय साझेदारों के साथ काम करना जारी रखेंगे ताकि टीका उपलब्ध होते ही उसकी ज्यादा से ज्यादा खुराकें हासिल कर सकें।” उन्होंने कहा कि इस प्रकोप से तात्कालिकता से राष्ट्रीय स्तर पर और दुनियाभर में निपटा जाना चाहिए।

मंकीपॉक्स नहीं, चिकनपॉक्स है: मंत्री

 कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के.सुधाकर ने रविवार को कहा कि इथियोपिया के नागरिक जिसके यहां मंकीपॉक्स से संक्रमित होने का संदेह किया जा रहा था, वह चिकनपॉक्स से पीड़ित पाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रभावित देशों से आने वाले सभी यात्रियों की आगमन पर जांच की जा रही है।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ इथियोपिया से इस माह की शुरुआत में आए एक व्यक्ति में मंकीपॉक्स से जुड़े लक्षण दिखाई देने के बाद उसकी जांच की गई। उसकी जांच की रिपोर्ट आ गई है जिसमें उसके चिकनपॉक्स से पीड़ित होने की बात सामने आई है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ प्रभावित देशों से बेंगलुरु अथवा मेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आने वाले सभी ऐसे यात्री जिसमें संक्रमण के लक्षण हैं, उनकी जांच की जा रही है....।’’ लक्षण दिखाई देने के बाद से ही इथियोपिया के नागरिक को एक निजी अस्पताल में अलग वार्ड में रखा गया है। 

Web Title: Monkeypox Public health emergency declared New York about 1-5 lakh people risk being infected

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे