लाइव न्यूज़ :

कोरोना काल में क्वारंटाइन रहना डाल सकता है मेंटल हेल्थ पर बुरा असर: स्वास्थ्य मंत्रालय

By प्रिया कुमारी | Updated: July 8, 2020 13:08 IST

कोरोना काल में क्वारंटाइन लोगों के लिए मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल रहा है। तनाव,अवसाद, अकेलापन जैसी परेशानी झेल रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देक्वारंटाइन रहना लोगों के लिए मेंटल हेल्थ का एक कारण बनते जा रहा है?अस्पतालों में क्वारंटाइन रह रहे लोगों को मानसिक स्थिति की चिंता का बिषय बन रहा है।

कोरोना वायरस को लेकर क्वारंटाइन होना लोगों के लिए एक सजा हो गया है। चाहे कोरोना संक्रमित व्यक्ति हो या लॉकडाउन के कारण घर में रह रहे लोग है। घर में रह रहे क्वारंटाइन रहना तनाव का कारण बन रहा है, मानसिक स्वास्थ्य चिंताओं का बढ़ाने का काम कर रहा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मानसिक स्वास्थ्य देखभाल के दिशानिर्देशों के आधार पर राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य और तंत्रिका-विज्ञान संस्थान (NIMHANS), बेंगलुरु द्वारा तैयार किए गए आंकड़ों के मुताबिक लोगों में क्वारंटाइन मनोवैज्ञानिक, भावनात्मक और वित्तीय तनाव के कारण बीमारी, ऊब, अकेलापन, व्यक्तिगत स्वतंत्रता की हानि और सामाजिक एकजुटता की कमी महसूस होने लगी है। 

क्वारंटाइन के दौरान उत्पन्न होने वाली सबसे आम स्थिति चिंता है, जो परिणाम की अनिश्चितता के कारण होती है। कोरोना के लक्षण वाले लोगों के आइसोलेशन से निकलकर भागने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। इसका कारण बीमारी को लेकर खौफ माना जा रहा है। इससे मानसिक तनाव बढ़ सकता है, इसलिए स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने इहबास को क्वारंटाइन में रह रहे लोगों की काउंर्संलग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है। ताकि जरूरत पड़ने पर मनोचिकित्सकों की टीम काउंसलिंग कर सके।

अस्पताल क्वारंटाइन का डर

नोवेल कोरोना वायरस को लेकर भी लोग बेबुनियादी डर से गुजर रहे हैं। इसलिए क्वारंटाइन केंद्रों में रह रहे लोगों के अलावा आम जनता में भी कुछ लोगों को काउंर्संलग की जरूरत पड़ सकती है। यही वजह है कि इसकी व्यवस्था की जा रही है। जरूरी पड़ने पर क्वारंटाइन केंद्रों से लोगों को अस्पताल लाकर काउंर्संलग की जाएगी।

दवाओं के प्रति प्रतिकूल प्रतिक्रिया

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि ऐसी संभावना है कि कोविड -19 के उपचार के लिए वर्तमान में इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं को या तो नए लक्षणों के उभरने या मौजूदा लक्षणों के बढ़ने के रूप में मनोरोग लक्षणों के कारण जाना जाता है। क्लोरोक्वीन, स्टेरॉयड और एंटी-रेट्रोवायरल के उपयोग से जुड़े कुछ सामान्य मनोरोग लक्षण साइकोसिस, प्रलाप, मूड विकार और संज्ञानात्मक गड़बड़ी हैं।

भारत कोरोना का आंकड़े

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 22,752 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इसी अवधि में 482 लोगों की मौत भी इस बीमारी से हुई है। इसी के साथ भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 20,642 हो गई है। साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या भी 742417 हो गई है। ये लगातार छठा दिन है जब देश में 20,000 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में 264944 एक्टिव कोरोना केस हैं जबकि 4 लाख 56 हजार से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं। वहीं, आईसीएमआर ने बताया है कि अब तक देश में कोरोना के 1,04,73,771 सैंपल टेस्ट हुए हैं। इसमें कल यानी मंगलवार को 2,62,679 सैंपल टेस्ट किए गए।

टॅग्स :कोरोना वायरसहेल्थ टिप्सहेल्थी फूडघरेलू नुस्खे
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत