विक्की डोनर की 'मां' निकली यह लड़की, यूरिन बेचकर रोजाना कमा रही थी 13 हजार रुपये

By उस्मान | Updated: May 7, 2018 13:28 IST2018-05-07T13:28:13+5:302018-05-07T13:28:13+5:30

इस कॉलेज गर्ल ने दो साल पहले क्रैगलिस्ट नाम की ऑनलाइट एड सर्विस पर यूरिन बेचने का विज्ञापन दिया था। लड़की ने विज्ञापन में लिखा था कि वो पॉजिटिव प्रेग्नेंसी टेस्ट के लिए 25 डॉलर चार्ज करती है।

Meet the Female version of 'Vicky Donor', earned 13 thousand daily by selling urine | विक्की डोनर की 'मां' निकली यह लड़की, यूरिन बेचकर रोजाना कमा रही थी 13 हजार रुपये

विक्की डोनर की 'मां' निकली यह लड़की, यूरिन बेचकर रोजाना कमा रही थी 13 हजार रुपये

पैसे कमाना कोई आसान काम नहीं है। लोग पैसा कमाने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं और पसीना बहाते हैं। लेकिन अमेरिका में कॉलेज की एक लड़की ने पैसे कमाने का एक ऐसा आसान जरिया खोज निकाला, जिसे जानकार आप हैरान रह जाएंगे। वो अपना यूरिन बेचकर रोजाना करीब 13 हजार रुपये यानी महीने के करीब साढ़े तीन लाख रुपये कमा रही थी। क्यों हो गए ना हैरान? 

क्या था मामला

मामला करीब दो साल पुराना है। लेकिन जब यह खबर सामने आई तो, लोग अचंभित हो गए। सवाल यह है कि आखिर कोई यूरिन बेचकर इतने पैसे कैसे कम सकता है और उसका यूरिन कोई क्यों खरीदेगा? दरअसल लड़की प्रेग्नेंट थी और लोग पैसे देकर इसके यूरिन की कुछ बूंदे खरीदते थे। इस लड़की ने यह काम उस वक्त करना शुरू किया था, जब वह तीन महीने की गर्भवती थी। 

यह भी पढ़ें- 'लाइलाज' गुप्त रोग से पीड़ित है यह व्यक्ति, जानिए इस रोग के कारण, लक्षण और बचने के उपाय

प्रेगनेंसी टेस्ट क्या है

यह समझने के लिए कि इस लड़की का यूरिन कौन और क्यों खरीदता था, आपको पहले यह सझना चाहिए कि प्रेगनेंसी टेस्ट क्या होता है। दरअसल, जिस भी लड़की को खुद के प्रेग्नेंट होने की आशंका होती है, उसे जांचने के लिए प्रेग्नेंसी टेस्ट किट मार्केट में मिलती है। सुबह-सुबह पहली यूरिन में लड़की को टेस्ट किट के एक हिस्से पर यूरिन गिरानी होती है। इसके दूसरे हिस्से पर एक लाइन आती है तो प्रेग्नेंट नहीं है और दो लाइन दिखें तो प्रेग्नेंट है। 

कौन और क्यों खरीदता था इसक यूरिन

प्रेग्नेंट महिला के यूरिन का इस्तेमाल लड़कियां अपने बॉयफ्रेंड को ब्लैकमेल करने के लिए करती हैं। वो अपने बॉयफ्रेंड को पॉजिटिव प्रेग्नेंसी टेस्ट को दिखाकर  शादी का दवाब बनाती हैं। ऐसे मर्द, जो शादी करने का वादा करके मुकर जाते हैं या तलाक देना चाहते हैं। उन्हें ये टेस्ट दिखाकर दबाव बनाया जाता है। 

यह भी पढ़ें- शख्स के प्राइवेट पार्ट में फंसी ऐसी चीज कि निकालने के लिए बुलाना पड़ा फायरफाइटर्स

इस काम के लिए दिया था विज्ञापन

इस कॉलेज गर्ल ने दो साल पहले क्रैगलिस्ट नाम की ऑनलाइट एड सर्विस पर यूरिन बेचने का विज्ञापन दिया था। लड़की ने विज्ञापन में लिखा था कि वो पॉजिटिव प्रेग्नेंसी टेस्ट के लिए 25 डॉलर चार्ज करती है। इसके अलावा वह पैसे लेकर अपने यूरिन की एक और दो बूंद भी बेचती थी। विज्ञापन के वायरल होने के बाद यूरिन खरीदने वालों खासकर महिलाओं की भीड़ लग गई थी।

(फोटो- पिक्साबे) 

Web Title: Meet the Female version of 'Vicky Donor', earned 13 thousand daily by selling urine

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे