महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 : ₹1 में 200 से ज्यादा बीमारियों का चेकअप कराएगी शिव सेना

By उस्मान | Published: October 15, 2019 11:57 AM2019-10-15T11:57:47+5:302019-10-15T13:09:22+5:30

शिव सेना ने हाल ही में अपना घोषणापत्र जारी किया है। अपने घोषणापत्र में दो बड़ी घोषणाएं की है जिसमें सिर्फ 10 रुपये में भरपेट खाना और 1 रुपये में हेल्थ चेकअप कराने का वादा किया है। 

Maharashtra Legislative Assembly election 2019 : shiv sena head uddhav thackeray aditya thackeray release manifesto, know details here | महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 : ₹1 में 200 से ज्यादा बीमारियों का चेकअप कराएगी शिव सेना

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 : ₹1 में 200 से ज्यादा बीमारियों का चेकअप कराएगी शिव सेना

महाराष्ट्र में 21 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव होंगे और 24 अक्टूबर को मतों की गिनती होगी। राज्य में 288 सदस्यों वाली विधानसभा का कार्यकाल 9 नवंबर को खत्म हो रहा है। पिछले विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग के मुताबिक, 60.32 फीसदी मतदान हुए थे। साल 2014 के मुकाबले में इस बार 59 लाख 17 हजार 901 मतदाता बढ़े हैं। 21 अक्टूबर को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 1।80 लाख ईवीएम का इस्तेमाल किया जाएगा। 

चुनाव के मद्देनजर शिव सेना ने हाल ही में अपना घोषणापत्र जारी किया है। अपने घोषणापत्र में दो बड़ी घोषणाएं की है जिसमें सिर्फ 10 रुपये में भरपेट खाना और 1 रुपये में हेल्थ चेकअप कराने का वादा किया है। 

शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे और वर्ली निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे उनके बेटे युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने बांद्रा स्थित अपने निवास मातरीश्री में घोषणा पत्र जारी किया। पार्टी घोषणापत्र में राज्य भर में 1,000 फूड सेंटर बनाने का वादा किया गया है, जो सिर्फ 10 रुपये में भरपेट खाना देंगे।

उद्धव ने कहा, 'भोजन स्वच्छ और स्वास्थ्यकर होगा। इस योजना के लिए, हर जिले में केंद्रीयकृत रसोई स्थापित की जाएगी। हम इन रसोई को चलाने के लिए महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों की सहायता लेंगे। 

उद्धव ने कहा कि 1 रूपये में 200 से अधिक बीमारियों के लिए मेडिकल चेकअप किया जाएगा। घोषणापत्र में घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में 300 से कम इकाइयों के लिए 30% की कटौती करने का भी वादा किया गया है।

शिवसेना ने किसानों को कर्ज मुक्त बनाने के अपने वादे को दोहराया और कहा कि अगर सत्ता में वोट दिया जाता है, तो उसकी सरकार गरीब किसानों को 10,000 रुपये प्रदान करेगी। 

आदित्य ने दावा किया कि जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान प्राप्त शिकायतों को ध्यान में रखते हुए घोषणा पत्र तैयार किया गया था। उन्होंने कहा, 'हमने सरकारी खजाने पर बोझ के लिए इन वादों को पूरा किया है।' 

शिव सेना 288 विधानसभा सीटों में से 124 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इसके सहयोगी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और छोटे सहयोगी, शेष 164 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।

English summary :
Maharashtra Assembly elections will be held on October 21 and votes will be counted on October 24. 288 member assembly in the state ends on 9 November. In the last assembly election, according to the Election Commission, the turnout was 60.32 percent.


Web Title: Maharashtra Legislative Assembly election 2019 : shiv sena head uddhav thackeray aditya thackeray release manifesto, know details here

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे