पहले कोरोना महामारी और अब सर्दी-शीतलहर के बीच बढ़ते हार्ट अटैक के मामले, क्या हमें इसे लेकर करना चाहिए चिंता? सुनिए क्या कहते है एक्सपर्ट

By आजाद खान | Published: January 11, 2023 07:37 PM2023-01-11T19:37:31+5:302023-01-11T19:43:44+5:30

डॉक्टर रवि गोडसे के अनुसार, आज कल के बढ़ते हार्ट अटैक के मामलों को आप किसी एक चीच से नहीं जोड़ कर देख सकते है। उनके अनुसार, हार्ट अटैक आने के कई कारण हो सकते है।

know what experts say on increasing heart attack cases after corona and now cold season | पहले कोरोना महामारी और अब सर्दी-शीतलहर के बीच बढ़ते हार्ट अटैक के मामले, क्या हमें इसे लेकर करना चाहिए चिंता? सुनिए क्या कहते है एक्सपर्ट

फोटो सोर्स: Wikipedia CC (https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Tonsillectomy,_MMC_Hospital,_Jakarta_01.jpg)

Highlightsपहले कोरोना और अब ठंड के कारण हार्ट अटैक के मामले में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या इसके पीछे यही कारण या कोई और बात है। इस पर पुरी जानकारी लेने के लिए हमारी टीम ने डॉक्टर रवि गोडसे से बात की है।

Heart Attack After Covid:  उत्तर भारत समेत देश के अन्य हिस्सों में बढ़ती ठंड और शीत लहर की खबरों के बीच लोगों में हर्ट अटैक की खबरें ज्यादा सामने आ रही है। ऐसे में इस हर्ट अटैक को लेकर कई दावे किए जा रहे है। एक तरफ जहां कुछ लोग बढ़ती सर्दी और शीत लहर को इसका कारण मान रहे, वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं जो यह दावा कर रहे है कि कोरोना महामारी की असर के बाद दिल के दौरा पड़ने के मामले में बढ़ोतरी हुई है। 

ऐसे में क्या सच में कोरोना के कारण और कोरोना के वैक्सीन लेने के बाद लोगों में यह मामले सामने आ रहे है। इस पर ज्यादा जानकारी लेने के लिए लोकमत हिंदी की टीम ने जाने-माने डॉक्टर रवि गोडसे से संपर्क किया और इस पर जरूरी जानकारी लेने की कोशिश की है। आइए डॉक्टर रवि गोडसे से ही सुनते है कि हार्ट अटैक में कोरोना महामारी और कोरोना वैक्सीन का इस पर कितना असर होता है। 

आज कल के हर्ट अटैक के मामले में क्या बोले डॉक्टर रवि गोडसे

डॉक्टर रवि गोडसे के अनुसार, हाल में ही हार्ट के मामले बढ़े है और इसके पीछे कई कारण है। उनके अनुसार, पहले कोरोना और अब सर्दी के मौसम को लेकर हम काफी डरे हुए है। ऐसे में हम उन खबरों को ज्यादा गौर से पढ़ व सुन रहे है जो हेल्थ से जुड़े है। इन खबरों के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ी है और ऐसे में इस तरह की खबरें भी ज्यादा सामने आ रही है। 

यही नहीं डॉक्टर रवि गोडसे ने माना है कि कोरोना महामारी के बाद दिल के दौरे में इजाफा हुआ है। ऐसे में लोगों के मन में यह भी सवाल उठ रहा है कि उन लोगों ने वैक्सीन लिया है, इस कारण लोगों में दिल के दौरे पड़ने के मामले बढ़े है। इसे डॉ गोडसे ने गलत बताया है और कहा है कि केवल यही कारण नहीं है। 

हाल में ही हार्ट अटैक के क्या है मुख्य कारण 

डॉक्टर रवि गोडसे की माने तो हाल में हो रहे हार्ट अटैक के कई कारण है। इन कारणों में सबसी बड़ी और अहम कारण तनाव है। यही नहीं उनके अनुसार, हमारा एक्सरसाइज न करना भी हमारे दिल के लिए खतरा बन जा रहा है। इन सब के अलावा जिन लोगों को डायबिटीज है या कोई अन्य बीमारी है, उसे कंट्रोल करें, इससे हार्ट अटैक के मामले में कमी आएगी। 

ऐसे में डॉक्टर रवि गोडसे की माने तो लोगों को अपना तनाव कम करना चाहिए और इसके लिए जरूरी कमद भी उठाएं। इसके साथ उन्हें हर रोज एक्सरसाइज करने की भी सलाह दी जाती है। आप इस पर ज्यादा जानकारी लेना चाहते है तो आप डॉक्टर रवि गोडसे का पूरा वीडियो यहां देख सकते है। 

Web Title: know what experts say on increasing heart attack cases after corona and now cold season

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे