इस खूबसूरत लड़की ने चेहरे पर मार ली थी गोली, फेस सर्जरी से मिली नई जिंदगी
By उस्मान | Updated: August 20, 2018 16:02 IST2018-08-20T15:10:35+5:302018-08-20T16:02:32+5:30
Female Face Transplant: डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस लड़की ने अपने मुंह पर गोली मारकर सुसाइड करने की कोशिश की थी जिससे इसका चेहरा पूरी तरह खराब हो गया था।

फोटो- डेली मेल
अगले महीने सितंबर में नेशनल ज्योग्राफिक चैनल की मैग्जीन के कवर पेज पर अमेरिका पर एक लड़की की फोटो आने वाली है। इस लड़की का नाम केटी स्टबलफील्ड है। डेली मेल की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस लड़की ने अपने मुंह पर गोली मारकर सुसाइड करने की कोशिश की थी जिससे इसका चेहरा पूरी तरह खराब हो गया था। अब तक के सबसे लंबी अवधि वाले फेस ट्रांसप्लांट सर्जरी के जरिए 21 वर्षीय केटी को दूसरी जिंदगी मिली है। सर्जरी की यह पूरी प्रक्रिया 31 घंटे तक चली, जो अपने आप में ऐतिहासिक है। फेस ट्रांसप्लांट होने के बाद केटी ने अपने नए जीवन की शुरुआत की।
क्या था पूरा मामला
दरअसल साल 2014 में 18 साल की उम्र में कैटी ने आत्महत्या का प्रयास किया था, जिसके एवज में उसे यह कीमत चुकानी पड़ी। किशोरावस्था में भावनाओं के जाल में फंस कैटी ने खुद के चेहरे पर गोली मार ली, जिसके कारण उसकी आंखें, नाक और मुंह पूरी तरह से खत्म हो गया था।
फेस सर्जरी की सफलता को जादू मानते हैं डॉक्टर
क्लीवलैंड क्लिनिक के द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो के अनुसार, जिस अस्पताल में कैटी का ऑपरेशन हुआ वहां उसके चेहरे को डॉक्टरों ने 100 फीसद ठीक कर दिया जो किसी जादू से कम नहीं। क्लीवलैंड क्लिनिक की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सर्जरी से पहले तमाम तकनीकों जैसे 3डी प्रिंटिंग और वर्चुअल रियलिटी आदि पर योजना तैयार की गई।
फेस ट्रांसप्लांट कराने वाली यूएसए की सबसे कम उम्र की युवती
साल 2016 में 21 वर्षीय कैटी को वेटिंग लिस्ट में रखा गया था, एक साल बाद जब डोनर उपलब्ध हुआ तब डॉक्टरों ने अपना काम शुरू कर दिया। इसके साथ ही दुनिया में कैटी चालीवसीं ऐसी इंसान है जिसका फेस ट्रांसप्लांट किया गया। उसकी सर्जरी मई 2017 में की गई और फेस ट्रांसप्लांट कराने वाली कैटी अमेरिका की सबसे कम उम्र की युवती बन गई। हालांकि पूरी जिंदगी उसे इलाज व दवाईयों के साथ गुजारना पड़ेगा। इसके अलावा उसे फिजिकल थेरैपी, स्पीच थेरैपी आदि की भी मदद लेनी होगी।
नेशनल जियोग्राफिक मैगजीन के कवर पेज पर आएगा फोटो
केटी अब ठीक हो रही हैं और ब्रेल सीख रही हैं. केटी ने एक इंटरव्यू में बताया है कि अब वो एक आत्महत्या सलाहकार बनने की योजना बना रही हैं. नेशनल जियोग्राफिक मैगजीन के सितंबर कवर पर कैटी को फीचर किया गया था।


