लाइव न्यूज़ :

तेजी से यौन क्षमता बढ़ाने वाली इस जड़ी बूटी को लेकर आखिर पूरी दुनिया में क्यों मचा है घमासान?

By उस्मान | Updated: May 15, 2019 11:55 IST

Tips to Improve Your Sex Life in Hindi: इस जड़ी बूटी ने अपने शक्तिशाली गुणों के कारण इसनें यौन क्षमता बढ़ाने वाली जड़ी बूटियों की श्रेणी में खास पहचान बनाई है। ऐसा माना जाता है कि यह नपुंसकता से लेकर कैंसर तक के इलाज में कारगर है।

Open in App

अश्वगंधा, शतावरी, कौंच, मखाना, शिलाजीत आदि को आयुर्वेद में यौन क्षमता बढ़ाने वाली जड़ी बूटीयों की श्रेणी में रखा जाता है। बताया जाता है कि इनका नियमित रूप से सही मात्रा में सेवन करने से वियाग्रा जैसी अंग्रेजी दवाओं की जरूरत नहीं पड़ती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि पिछले कुछ सालों से पुरुषों में ऊर्जा और यौन उत्तेजना बढ़ाने के लिए खूब इस्तेमाल हो रहा है। इसका नाम है 'यारशागुंबा' (Caterpillar fungus) है। 

यारशागुंबा को इसे हिमालय वियाग्रा के नाम से भी जाना जाता है। अपने शक्तिशाली गुणों के कारण इसनें यौन क्षमता बढ़ाने वाली जड़ी बूटियों की श्रेणी में खास पहचान बनाई है। यह जड़ी बूटी पहाड़ों पर उगने वाला फफूंद है। इसका सेवन चाय या सूप के साथ किया जाता है।

नेपाल और चीन में मचा है घमासान

शोधकर्ताओं के अनुसार, चीन और नेपाल में मुश्किल से मिलने वाले इस फफूंद 'यार्चागुम्बा' को लेकर झगड़ों में कई लोग मारे जा चुके हैं। पहले यह जड़ी बूटी नेपाल और चीन में ऊंचे पहाड़ों पर मिलती थी। लेकिन अब जलवायु परिवर्तन के कारण इसका मिलना मुश्किल हो गया है।

नपुंसकता से लेकर कैंसर तक के इलाज में सहायक

ऐसा माना जाता है कि यह नपुंसकता से लेकर कैंसर तक के इलाज में कारगर है। हालांकि वैज्ञानिक तौर पर इसके फायदे साबित नहीं हुए हैं। प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज में एक रिपोर्ट में कहा गया है, 'यह दुनिया की सबसे कीमती जैविक वस्तु है जो इसे एकत्रित करने वाले हजारों लोगों के लिए आय का अहम स्रोत है।'

सोने से भी कीमती है जड़ी बूटी

शोधकर्ताओं का कहना है कि हाल के दशकों में, इस कीड़े की लोकप्रियता बढ़ गई है और इसके दाम आसमान छूने लगे हैं। बीजिंग में इसके दाम सोने की कीमत के मुकाबले तीन गुना अधिक तक जा सकते हैं। कई लोगों को संदेह है कि अत्यधिक मात्रा में इस फफूंद को एकत्र करने से इसकी कमी हो गई होगी।

मौसम की मार से कम हो गई पैदावार

शोधकर्ताओं ने इसकी वजह जानने के लिए इसे एकत्र करने वालों और व्यापारियों का साक्षात्कार किया। उन्होंने पहले प्रकाशित वैज्ञानिक शोध का भी अध्ययन किया। इसमें नेपाल, भूटान, भारत और चीन में 800 से ज्यादा लोगों के साक्षात्कार भी शामिल हैं।

क्षेत्र में यार्चागुम्बा उत्पादन का मानचित्र बनाने के लिए मौसम, भौगोलिक परिस्थितियां और पर्यावरणीय परिस्थितियों का भी अध्ययन किया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि करीब दो दशकों और चार देशों के आंकड़ों का इस्तेमाल करने पर पता चला कि 'कैटरपिलर फंगस' कम हो रहा है। 

मुख्य शोधकर्ता केली होपिंग ने कहा कि यह शोध महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें ध्यान देने की मांग की गई है कि 'कैटरपिलर फंगस' जैसी कीमती प्रजातियां ना केवल अत्यधिक मात्रा में एकत्रित किए जाने के कारण कम हो रही हैं बल्कि इन पर जलवायु परिवर्तन का असर भी पड़ रहा है। 

टॅग्स :सेक्सहेल्थ टिप्समेडिकल ट्रीटमेंटघरेलू नुस्खे
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत