लाइव न्यूज़ :

पानी में इस मसाले को मिलाकर पीने से हटती है लीवर में जमा गंदगी, डायबिटीज-कैंसर से भी होता है बचाव

By उस्मान | Updated: September 10, 2019 11:31 IST

healthy diet tips in Hindi: डायबिटीज के मरीजों को नियमित रूप से हल्दी का पानी पीने से फायदा होता है। इससे ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। इसके अलावा शरीर में कही भी सूजन हो, तो इससे फायदा होगा।

Open in App

हल्दी का इस्तेमाल सिर्फ खाने में नहीं बल्कि औषधीय रूप में भी किया जाता है। अध्ययनों के अनुसार, हल्दी में त्वचा को खूबसूरत बनाने, डायबिटीज, ह्रदय रोग, वजन कंट्रोल करने के साथ-साथ कई सारे शारीरिक समस्याओं से निजात दिलाने के गुण होते हैं। हल्दी का प्रयोग आमतौर पर खून के रिसाव को रोकने या चोट को ठीक करने, पाचन तंत्र को सुधारने में, सूजन कम करने के लिए किया जाता है। 

कई बार हाथ-पैरों में होने वाले दर्द से राहत पाने के लिए भी हल्दी वाले दूध का इस्तेमाल किया जाता है। हल्दी में प्रोटीन, विटामिन ए, कार्बोहाईड्रेट और मिनरल्स जैसे तत्व पाए जाते हैं। इसके अलावा इसमें करक्यूमिनोइड्स और वोलाटाइल पाया जाता है, जो काफी लाभदायक है।

कैंसर का खतरा होता है कम

एक शोध में पाया गया है कि गर्म पानी में हल्दी मिलाकर पीने से कैंसर का खतरा कम होता है। इतना ही नहीं इससे खून को साफ करने में भी मदद मिलती है। ये एक ऐसी आयुर्वेदिक दवाई है, जो दिल संबंधी बीमारिया को रोकने में फायदा पहुंचाती है।

घाव भरने में सहायक

नियमित रूप से हल्दी वाला पानी पीने से शरीर के घाव जल्दी भर सकते हैं। यह एक एंटीबीओटिक औषधि है, जो चोट के निशान को साफ करती है और ज़ख्म भरने में सहायक है।

इन्फेक्शन से बचाने में मददगार

इससे आपकी शरीर में कोई इन्फेक्शन हो तो उसको ठीक करने में मदद मिलती है। हल्दी से आपकी याददाश्त तेज होती है और आपकी मेमोरी पावर बढ़ती है।

डायबिटीज का खतरा होता है कम

डायबिटीज के मरीजों को नियमित रूप से हल्दी का पानी पीने से फायदा होता है। इससे ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। इसके अलावा शरीर में कही भी सूजन हो, तो इससे फायदा होगा। 

एंटी एजिंग गुण

हल्दी वाला पानी पीने से उम्र पर भी फर्क पड़ता है। इसमें एंटी एजिंग गुण होते हैं, जो चेहरे पर चमक लाती है और स्किन की डेड सेल्स को ख़त्म करती है। यही वजह है कि रोजाना हल्दी का पानी पीने से आप कम उम्र के दिखते हैं।

लीवर की सफाई में सहायक

हल्दी का एंटीऑक्सीडेंट प्रभाव इतना शक्तिशाली होता है कि यह आपके लीवर को टॉक्सिन्स से बचाती है। यह उन लोगों के लिए सबसे फायदेमंद है, जो डायबिटीज या अन्य स्वास्थ्य विकारों के लिए दवाएं लेते हैं जो लंबे समय तक उपयोग करने से उनके लीवर को नुकसान कर रही हैं।   

टॅग्स :घरेलू नुस्खेहेल्थी फूडहेल्थ टिप्सडायबिटीजकैंसर
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत