ऐसे करें केले का इस्तेमाल, मच्छरों के काटने से नहीं होगी खुजली

By उस्मान | Published: May 4, 2018 03:23 PM2018-05-04T15:23:00+5:302018-05-04T15:23:00+5:30

फार्माकोलॉजी एंडसायटोकेमिस्ट्री में प्रकाशित एक शोध के अनुसार, केले का पल्प या केले का छिलका दोनों ही जलन और खुजली में आराम पहुंचाते हैं।

health tips use banana this way to treatment of mosquito bite | ऐसे करें केले का इस्तेमाल, मच्छरों के काटने से नहीं होगी खुजली

ऐसे करें केले का इस्तेमाल, मच्छरों के काटने से नहीं होगी खुजली

मच्छरों के काटने से होने वाली खुजली और जलन आपको परेशान कर सकती है। इस जलन से आपकी नींद हराम हो सकती है। जलन होने पर आप उस जगह को और खुजलाएंगे। पर सबसे बुरी स्थिति उस वक्त बन जाती है, जब उस जगह से खून निकलने लगता है और नाखुन की गंदगी के कारण इंफैक्शन होने का खतरा पैदा हो जाता है। मच्छरों के काटने के बाद होने वाली जलन और खुजली से बचने के लिए कई तरह के घरेलू उपचार प्रचलित हैं। इनमें से एक उपाय केला भी है। अगली बार आपको या आपके छोटे बच्चे को मच्छर के काटने के बाद जलन हो रही हो, तो केले का उपयोग करें। 

फार्माकोलॉजी एंडसायटोकेमिस्ट्री में प्रकाशित एक शोध के अनुसार, केले का पल्प या केले का छिलका दोनों ही जलन और खुजली में आराम पहुंचाते हैं। केले के छिलके, मच्छरों के काटने के बाद होने वाली जलन के लिये असरदार घरेलू उपचार है। चलिए जानते हैं आपको इसके लिए केले का कैसे इस्तेमाल करना चाहिए। 

- केला और चाकू लें। 
- केला छीलकर इसे अलग रखें। 
- केला के छिलके को एक कटोरे में डालें।
- इसमें ग्लिसरीन की कुछ बूंदें डाल दें। 
- इस मिश्रण का चिकना पेस्ट बना लें। 
- थोड़ी देर बाद इस पेस्ट को प्रभावित हिस्से पर लगाएं।
- कुछ देर बाद तौलिए प्रभावित हिस्से को पोंछ लें।

आप बनाना पल्प या केले के गूदे को सीधे उस हिस्से पर लगा सकते हैं, जहां मच्छर ने काटा है। केले के छिलकों का उपयोग करने के लिये, पहले उस हिस्से को सैनटाइज करें फिर केले के छिलके को चिकनाई वाली साइड को प्रभावित हिस्से पर 5-10 मिनट के लिये रख दें। हो सके तो छिलके को उस हिस्से में रगड़ें, यह तरीका काफी असरदार है। 

यह भी पढ़ें- पीले दांतों को सफेद करने के 3 तरीके

इसके अन्य फायदे

केले में नॉन- इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं जिससे आपको मच्छर के काटने से होने वाली जलन और खुजली को कम करने में मदद मिलती है। इसका कूलिंग इफेक्ट पड़ता है और दर्द कम होता है। ग्लिसरीन मिलाने से प्रभावित हिस्सा नरम बनता है जिससे उस हिस्से पर डार्क स्पॉट नहीं बनता है। 

(फोटो- पिक्साबे) 

Web Title: health tips use banana this way to treatment of mosquito bite

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे