लाइव न्यूज़ :

स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने युवाओं में बढ़ते दिल का दौरे पर कहा, "कोविड रोगियों को सावधान रहने की जरूरत, कड़ी मेहनत और व्यायाम के प्रति सचेत रहें"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: October 30, 2023 13:38 IST

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोरोना काल के बाद युवाओं के बीच बढ़ते दिल के दौरे को लेकर चिंता जाहिर की है।

Open in App
ठळक मुद्देस्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने युवाओं के बीच बढ़ते दिल के दौरे को लेकर चिंता जाहिर कीबढ़ते हार्ट अटैक के केसों को देखते हुए लोगों को सलाह दी जाती है कि वो ज्यादा श्रम करने से बचें गंभीर कोविड संक्रमण से गुजर चुके लोग कुछ समय के लिए व्यायाम को टाल दें

नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने कोरोना काल के बाद युवाओं के बीच बढ़ते दिल के दौरे को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कुछ आवश्यक सलाह दिया है। स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने कहा कि बढ़ते हार्ट अटैक के केसों को देखते हुए उन लोगों को सलाह दी है, जो कि गंभीर कोविड संक्रमण से गुजरे हैं। वे व्यायाम करते समय बहुत ज्यादा मेहनत से बचें या हो सकते तो कुछ समय के लिए कठिन श्रम कार्यों से दूर रहें।

स्वास्थ्य मंत्री ने बीते रविवार को गुजरात स्थित अपने पैतृक जिले भावनगर में एक कार्यक्रम में मीडिया से बात करते हुए ने कहा कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने इस विषय पर एक विस्तृत अध्ययन किया है और सलाह दी है कि जो लोग गंभीर बीमारी से उबर चुके हैं। उन्हें व्यायाम या श्रम कार्यों के जरिये खुद पर दबाव नहीं डालना चाहिए।

समाचार वेबसाइट इंडियान एक्सप्रेस के अनुसार केंद्रीय मंत्री मंडाविया ने कहा, “भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने हाल ही में एक विस्तृत अध्ययन किया है। जिसके निष्कर्षों को आधार पर सिफारिश की गई है कि जिन लोगों को गंभीर कोविड संक्रमण था, उन्हें अतिरिक्त श्रम से बचना चाहिए।"

उन्होंने कहा, "अगर संभव हो तो उन्हें एक छोटी अवधि यानी एक या दो साल के लिए निरंतर श्रम, कड़ी दौड़, व्यायाम आदि से दूर रहना चाहिए, ताकि दिल के दौरे को रोका जा सके।"

खबरों के मुताबिक मंत्री मनसुख मंडाविया संसद खेलमहोत्सव 2023 के समापन समारोह में भाग लेने के लिए भावनगर गये थे।

मालूम हो कि साल 2022 के अंत से दिल के दौरे के कारण 20 और 30 वर्ष के लोगों की मृत्यु के अधिक से अधिक मामले सामने आए हैं और कई लोग इन मौतों को कोविड या इसके उपचार से जोड़कर देख रहे हैं।

बीते नवरात्रि के बीते नौ दिनों में गुजरात में गरबा (पारंपरिक गुजराती नृत्य) का आयोजन किया जाता है। इस दौरान नौ दिनों तक चलने वाले गरबे के दौरान विभिन्न स्थानों पर मेडिकल टीमों को स्टैंडबाय पर रखा गया था। हालांकि, इस साल भी गरबा नाइट्स के दौरान दिल का दौरा पड़ने से कई लोगों की मौतें हुई हैं।

टॅग्स :हार्ट अटैक (दिल का दौरा)मनसुख मंडावियाकोविड-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारश्रम कानून बनेंगे सरल, ये 04 श्रम संहिताएं लागू, देखिए क्या-क्या होंगे बदलाव, पीएम मोदी ने एक्स पर क्या लिखा?

स्वास्थ्यगुर्दा रोगः 2023 में 13.8 करोड़ मरीज, दूसरे स्थान पर भारत और 15.2 करोड़ के साथ नंबर-1 पर चीन, देखिए टॉप-5 देशों की सूची

भारतराष्ट्रमंडल खेलः 2010 के बाद 2030?, अहमदाबाद को मेजबान बनाने की सिफारिश?, 26 नवंबर को अंतिम फैसला, अमित शाह बोले-खुशी और गर्व की बात

स्वास्थ्यDelhi-NCR में दिल से जुड़ी बीमारियों की जांच में 30 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि, अध्ययन

ज़रा हटकेGarba Perform: एक-दूसरे का दामन नहीं छोड़ेंगे?, पति कृष्ण पाल के साथ नृत्य करते समय 19 वर्षीय नवविवाहित पत्नी सोनम की मौत, देखिए वीडियो

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत