Hair Care Tips : मेहंदी में ये 2 चीज मिलाकर लगा लें, बुढ़ापे तक काले रहेंगे बाल

By उस्मान | Published: October 14, 2019 11:29 AM2019-10-14T11:29:45+5:302019-10-14T11:29:45+5:30

पहले बुढ़ापे में बाल सफेद होते थे लेकिन अब अधितकतर युवा भी इस समस्या से पीड़ित हैं. महंगे केमिकल उत्पादों से बचें और ये आसान और सरल उपाय आजमाकर देखें.

Hair Care Tips : grey hair causes, risk factors, treatment, home remedies, natural remedies, prevention tips, foods to eat and avoid, grey hair solution in Hindi | Hair Care Tips : मेहंदी में ये 2 चीज मिलाकर लगा लें, बुढ़ापे तक काले रहेंगे बाल

Hair Care Tips : मेहंदी में ये 2 चीज मिलाकर लगा लें, बुढ़ापे तक काले रहेंगे बाल

बाल खूबसूरती को बढ़ाने में बेहद अहम भूमिका निभाते हैं। बेजान और सफेद बाल किसी भी खूबसूरती में दाग लगा सकते हैं। उम्र बढ़ने के साथ बालों का सफेद होना आम बात है लेकिन आजकल अधिकतर लोग समय से पहले बाल सफेद होने की समस्या से परेशान हैं। आपने नोटिस किया होगा कि आजकल ज्यादातर युवा इस समस्या से परेशान हैं। साफ शब्दों में कहें, तो बीस से तीस साल की की उम्र में लोगों के बाल सफेद होना शुरू हो जाते हैं जोकि एक गंभीर समस्या है। 

समय से पहले सफेद बाल के कारण

समय से पहले बालों के सफेद होने के कई कारण हैं। एक्सपर्ट मानते हैं कि विटामिन बी12 की कमी, बालों द्वारा हाइड्रोजन पेरोक्साइड के अधिक उत्पादन, जेनेटिक कारण, पोषण की कामी, स्मोकिंग और बीमारियां जैसे एनीमिया, थायरोइड आदि की वजह से भी समय से पहले बाल झड़ने लगते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खानपान तथा प्रदूषण के कारण भी बालों में सफेद होने की समस्या आ रही है।

बालों को सफेद होने और काले रखने के उपाय

बालों को काला करने के लिए आजकल बाजार में कई उत्पाद और उपचार मैजूद हैं। आपको बता दें कि इन उत्पादों में केमिकल होता है जो बालों के लिए काफी खतरनाक होता है। इससे आपको तुरंत राहत तो मिलती है लेकिन बाद में इसका असर खत्म होने लगता है। सबसे बड़ी बात यह उपचार महंगे होते हैं जिसे हर कोई नहीं अपना सकता। अगर आप सस्ते में सफेद बालों को लंबे समय तक काला करना चाहते हैं तो आपको यह सरल और सस्ता उपाय आजमाना चाहिए।

मेहंदी और बादाम का तेल
सबसे पहले एक बर्तन में पानी और मेहंदी का पाउडर डाल कर अच्छी तरह मिक्स कर लें
इसके बाद मेहंदी  और पानी के घोल को धीमी आंच पर गैस पर रख लें
इसे चलाते रहें और कुछ समय बादाम तेल डालकर मिक्स कर लें
इसके बाद इस घोल को गैस से उतार कर ठंडा होने के लिए रख दें
ठंड़ा होने के बाद इस घोल को अपने बालों में लगा लें
इसे सूखने के लिए छोड़ दें और बाद में गुनगुने पानी से धो लें
बेहतर रिजल्ट के लिए इस उपाय को लगातार चार हफ्तों तक करें
 
नमक और काली चाय
एक चम्मच नमक और काली चाय को अच्छी तरह गर्म कर लें
ठंडा होने के बाद इसे बालों पर लगायें और मालिश करें
एक या दो घंटे के बाद बालों को धो लें
इस उपाय को हफ्ते में एक बार करें 

शिकाकाई
4-5 शिकाकाई की फली लें, उन्हें बारीक पीस लें
उन्हें आधा कप खट्टा दही डालें। अच्छी तरह मिलाएं।
अपने बालों पर लगाएं और इसे लगभग 15 मिनट तक रखें
इसके बाद इसे अच्छी तरह से धो लें
इस उपाय को हफ्ते में एक बार जरूर करें

मेंहदी और सेज के पत्ते
दोनों जड़ी बूटियों का आधा कप लें 
मिश्रण को आधे घंटे के लिए दो कप पानी में उबालें
लगभग एक घंटे के लिए अलग कर लें
इस मिश्रण को बालों पर लगायें और सूखने तक छोड़ दें
इसके बाद शैम्पू से बालों को धोएं
बेहतर रिजल्ट के लिए इस उपाय को सप्ताह में तीन बार दोहराएं 

Web Title: Hair Care Tips : grey hair causes, risk factors, treatment, home remedies, natural remedies, prevention tips, foods to eat and avoid, grey hair solution in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे