Flashback 2019 : साल 2019 में इन गंभीर बीमारियों के कारण चल बसीं ये 9 मशहूर हस्तियां

By उस्मान | Published: December 14, 2019 03:41 PM2019-12-14T15:41:51+5:302019-12-14T15:41:51+5:30

पिछले साल फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज अभिनेता और भारतीय राजनीति के कई बड़े नेता इस दुनिया को अलविदा कह गए

Flashback 2019 from Arun Jaitley, manohar parrikar to sushma swaraj list of famous personality who died in 2019 | Flashback 2019 : साल 2019 में इन गंभीर बीमारियों के कारण चल बसीं ये 9 मशहूर हस्तियां

Flashback 2019 : साल 2019 में इन गंभीर बीमारियों के कारण चल बसीं ये 9 मशहूर हस्तियां

Highlightsपिछले साल भाजपा के कई दिग्गज नेताओं की मौत हुई बॉलीवुड के लिए भी पिछला साल सही नहीं रहा

अरुण जेटली (कैंसर
बीजेपी के कद्दावर नेता अरुण जेटली ने 24 अगस्त 2019 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। अरुण जेटली लंबे समय से डायबिटीज, सॉफ्ट टिश्यू सरकोमा (कैंसर), किडनी की समस्याओं से पीड़ित थे। पिछले 15 सालों में उन्हें तीन बड़ी सर्जरी से गुजरना पड़ा। जेटली बीजेपी के लिए एक संकटमोचक की तरह थे। उन्हें महज 66 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कहना पड़ा।

सुषमा स्वराज (हार्ट अटैक) 
भाजपा की दिग्गज नेता और पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने 6 अगस्त 2019 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वो लंबे समय से बीमार थीं। जानकारी के मुताबिक, दिल का दौरा पड़ने से 67 वर्षीय वरिष्ठ बीजेपी नेता सुषमा स्वराज का निधन हुआ। सुषमा स्वराज न केवल आम जीवन में बल्कि सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव और आम लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थीं।

शीला दीक्षित (कार्डियक अरेस्ट) 
कांग्रेस की दिग्गज नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने 20 जुलाई 2019 को दुनिया को अलविदा कह दिया। वो 81 साल की थीं और लंबे से बीमार चल रही थीं और अंत में कार्डियक अरेस्ट से उनका निधन हो गया। 

मनोहर पर्रिकर (अग्नाशय का कैंसर) 
पूर्व रक्षा मंत्री और गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर का लंबी बीमारी के बाद 17 मार्च, 2019 को निधन हो गया। जानकारी के अनुसार, वो अग्नाशय के कैंसर से जूझ रहे थे। पर्रिकर अपनी सादगी के लिए जाने जाते थे और उनकी पार्टी के साथ-साथ आम लोग भी उनकी इस सादगी को बहुत पसंद करते थे। मोदी सरकार में मनोहर पर्रिकर 2014 से 2017 तक देश के रक्षा मंत्री रहे।

विजू खोटे (ऑर्गन डिसफंक्शन सिंड्रोम) 
फिल्म 'शोले' में कालिया का किरदार निभाने वाली मशहूर अभिनेता विजू खोटे का 30 सितंबर 2019 को निधन हो गया। बताया जाता है कि वो काफी लंबे समय से ऑर्गन डिसफंक्शन सिंड्रोम से पीड़ित थे। उन्होंने तीन सौ से भी ज्यादा फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया है।

विद्या सिन्हा (सांस की तकलीफ) 
'रजनीगंधा', 'छोटी सी बात और 'पति, पत्नी और वो' जैसी कॉमेडी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभा चुकीं बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा विद्या सिन्हा का 15 अगस्त, 2019 को निधन हो गया। बताया जाता है कि वो हार्ट और लंग डिजीज से पीड़ित थीं।

राजकुमार बड़जात्या (हार्ट अटैक) 
'हम आपके हैं कौन', 'हम साथ साथ हैं', 'विवाह' और 'प्रेम रतन धन पायो' जैसी फिल्मों के निर्माता राजकुमार बड़जात्या का मुंबई मे 21 फरवरी 2019 को हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया।

वीरू देवगन (कार्डियक अरेस्ट) 
अजय देवगन के पिता और मशहूर स्टंट डायरेक्टर वीरू देवगन का निधन 27 मई 2019 को मुंबई में हुआ। बताया जाता है कि वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे और अचानक उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी। अंत में कार्डियक अरेस्ट के कारण उनकी मौत हो गई। 

गिरीश कर्नाड (ऑर्गन फेलियर) 
मशहूर अभिनेता गिरीश कर्नाड ने 10 जून 2019 को इस दुनिया से अलविदा कह दिया था। बताया जाता है कि वो मल्टीपल ऑर्गन डिसफंक्शन सिंड्रोम से पीड़ित थे। वो गिरीश ज्ञानपीठ अवॉर्ड से सम्मानित थे।

English summary :
2019 Year Flashback: many veteran actors of the film industry and many big leaders of Indian politics said goodbye to this world.


Web Title: Flashback 2019 from Arun Jaitley, manohar parrikar to sushma swaraj list of famous personality who died in 2019

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे