लाइव न्यूज़ :

Coronavirus Vaccine: कोरोना के इलाज लिए इस दवा का होगा मानव परीक्षण, जानें क्या होता है ह्यूमन ट्रायल

By प्रिया कुमारी | Updated: July 1, 2020 10:50 IST

Coronavirus Vaccine: भारतीय कंपनी भारत बायोटेक को कोरोना के इलाज के लिए बनाई गई वैक्सीन को आईसीएमआर ने मानव परीक्षण के लिए मंजूरी दे दी गई है। लेकिन क्या होता है मानव परीक्षण कैसे किया जाता है इसका टेस्ट जानिए विस्तार से।

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना की दवाई को लेकर भारत में पहली दवाई पर मानव परीक्षण किया जाएगा। क्या होता है मानव परीक्षण, कैसे किया जाता है इंसानों पर इसका ट्रायल।

कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) ने हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक (Bharat Biotech) कोरोना वायरस के इलाज के लिए COVAXIN वैक्सीन को से मानव परीक्षण के लिए मंजूरी दी है। इसे भारत की पहली कोविड-19 वैक्सीन बताया जा रहा है। कंपनी ने कहा है कि वह अपने 3 कोविड-19 टीकों की घोषणा विस्कोंसिन, आईसीएमआर और थॉमस जेफरसन यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर करेगी।

कोरोना की वैक्सीन बनाने को लेकर कई देश रेस में लगे हुए हैं। आपने कई बार मानव परीक्षण शब्द सुना होगा, बात मानव परीक्षण पर आकर ही रूक जाती है। कोरोना की दवाई पर भी यही हो रहा है कि वैक्सीन सारे ट्रायल कर मानव परीक्षण पर ही आकर रूक जा रहे हैं। एक बार मानव परीक्षण पर सफलता मिल जाएगी तो इससे अच्छी खबर शायद ही कोई हो। लेकिन इस बात को जानना भी जरूरी है कि आखिर मानव परीक्षण क्या होता है इस लेकर इतनी देरी क्यों लग रही हैं। 

किसी भी बीमारी से लड़ने के लिए तैयार की गई वैक्सीन को कई चरणों से गुजरना पड़ता है। सबसे पहले दवाई को लैब में टेस्ट किया जाता है। इस ट्रायल में कामयाबी हासिल करने के बाद जानवरों पर ट्रायल किया जाता है। अगर ये ट्रायल भी कामयाब हो जाता है तो उसके बाद इंसानों पर दवाई को ट्रायल किया जाता है। जिसे आखिरी चरण कहते हैं, इस ट्रायल में कुछ ही लोगों को शामिल किया जाता है।  

इसमें कंट्रोल ग्रुप्स के जरिए ये देखा जाता है कि वैक्सीन सेफ है या नहीं। इसी चरण में पता चलता है कि दवाई का क्या असर हो रहा है कितनी मात्रा में दवाई काम कर रही है या वैक्सीन की कितनी खुराक वायरस से बचाने में असरदार होगी। इसे ही ह्यूमन ट्रायल कहते हैं। मानव परीक्षण में सफलता हासिल करने के बाद वैक्सीन को बाजार में बेचने की इजाजत दी जाती है।  

भारत की दवाई COVAXIN को मानव क्लीनिकल परीक्षण की मंजूरी मिल गई है। मानव परीक्षण अगले महीने शुरू होंगे। वैक्सीन कैंडिडेट को बनाने के लिए एनआईवी, पुणे में आइसोलेट कोरोना वायरस स्ट्रेन को भारत बायोटेक को ट्रांसफर किया गया था। कंपनी भारत बायोटेक द्वारा एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इन अध्ययनों के परिणाम आशाजनक रहे हैं और व्यापक सुरक्षा और प्रभावी इम्यून रेस्पोंस दिखाते हैं।

COVAXIN वैक्सीन को संक्रामक और जानलेवा बीमारी कोरोना वायरस के लिए भारत की पहली वैक्सीन बताया जा रहा है। COVAXIN को भारत बायोटेक इंटरनेशनल द्वारा ICMR और NIV के सहयोग के साथ विकसित किया गया है। इसे भारत के ड्रग कंट्रोलर जनरल से मानव परीक्षण के लिए मंजूरी मिल गई है।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडियाकोविड-19 इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत