टहलते-टहलते या चलते-चलते न करें मोबाइल फोन का इस्तेमाल वरना हो सकता है आपको कैंसर! जानें रेडिएशन के नुकसान

By आजाद खान | Published: August 20, 2023 03:37 PM2023-08-20T15:37:47+5:302023-08-20T15:52:49+5:30

जानकारों की अगर माने तो फोन के इस्तेमाल से हम रेडिएशन से प्रभावित हो सकते है जिससे हमारा सेहत पर बुरा असर भी पड़ सकता है।

Do not use mobile phone while walking or walking otherwise you may get cancer Know the disadvantages of radiation | टहलते-टहलते या चलते-चलते न करें मोबाइल फोन का इस्तेमाल वरना हो सकता है आपको कैंसर! जानें रेडिएशन के नुकसान

फोटो सोर्स: Wiki Media Commons -(https://commons.wikimedia.org/wiki/File:Wikipedia_mobile_on_Android.jpg)

Highlightsटहलते-टहलते मोबाइल का इस्तेमाल करना सेहत के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। इससे आपको कई गंभीर बीमारियां भी हो सकती है जिससे आपके सेहत पर भी असर पड़ सकता है। यही नहीं इससे आपको कैंसर जैसी गंभीर बीमारी भी हो सकती है।

Health Tips in Hindi: आमतौर पर लोग चलते चलते मोबाइल में बात करना काफी पसंद करते है, लेकिन क्या आपको यह पता है कि यह आपकी यह आदत आपको परेशानी में डाल सकती है। इससे आपको गंभीर बीमारी भी हो सकती है। यही नहीं इस कारण आप कैंसर के चपेट में भी आ सकते है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में हुए एक शोध में पता चला है कि जो लोग मोबाइल पर बात करते समय स्थिर नहीं रहते, उनमें कैंसर का खतरा 70 फीसदी ज्यादा होता है। ऐसे में मोबाइल कैसे हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाता है और इसका हमारे बॉडी पर क्या असर पड़ता है। आइए जान लेते है। 

मोबाइल के इस्तेमाल का खतरा

जानकारों की अगर माने तो जब कभी भी हम चलते हुए मोबाइल का इस्तेमाल करते है, इस समय हमारा मोबाइल लगातार सिग्नल ढूंढ़ता है और कभी वह सिग्नल पकड़ता है और कभी वह छोड़ता है। इस दौरान हमारे फोन से हाई लेवल वाला रेडिएशन निकलता है जिससे हमारे शरीर पर बुरा असर पड़ता है। 

मोबाइल से निकलने वाला रेडिएशन हमारे बॉडी के लिए खतरनाक होता है। यही कारण है डॉक्टर लोगों को ज्यादा मोबाइल के यूज से परहेज करने की सलाह देते है। इस रेडिएशन से शरीर को काफी नुकसान पहुंचता है और हमारी समस्या भी बढ़ती है। ऐसे में क्या है इसके नुकसान, आइए जान लेते है। 

रेडिएशन के नुकसान

रेडिएशन से हमारे शरीर को काफी नुकसान होता है। यह हमारे डीएनए में म्यूटेशन पैदा करती है, प्रोटीन को हर्म करती है और मेटाबोलिज्म में भी प्रॉब्लम ला सकती है। यह नहीं वह हार्मोन को भी प्रभावित कर सकती है, स्ट्रेस पैदा कर सकती है, नींद में प्रेशानी का कारण बन सकती है। 

इसके साथ वह स्किन, हेयर, प्रेगनेंसी, ह्र्दय-संक्रमण, सुनने-समस्या, मस्तिष्क-ट्यूमर आदि कई और बीमारियों के जोखिम को भी बढ़ा सकती है। इसलिए, हमें चलते-चलते मोबाइल पर बात करने से बचना चाहिए, और अगर जरूरी हो, तो हेडफोन, स्पीकर, या हैंड्स-फ्री डिवाइस का इस्तेमाल करना चाहिए। हमें मोबाइल का सही तरीके से उपयोग करना सीखना चाहिए, ताकि हमारी सेहत पर कोई असर न पड़े।

(Disclaimer: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। इस आलेख में बताए गए तरीकों, सुझावों और विधियों का उपयोग करने से पहले कृपया एक चिकित्सक या संबंधित विशेषज्ञ से जरूर सलाह ले लें।) 

 

Web Title: Do not use mobile phone while walking or walking otherwise you may get cancer Know the disadvantages of radiation

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे