बेड पर खाना खाने से आपके कानों पर हो सकता है गहरा असर, दुर्लभ बीमारियां कर सकती है आपको परेशान, एक्सपर्ट्स से जानें कारण और बचने का तरीका

By आजाद खान | Updated: June 17, 2023 11:19 IST2023-06-17T11:10:16+5:302023-06-17T11:19:46+5:30

जानकारों की अगर माने तो बेड पर खाना खाने से उसके कुछ कण बिस्तर पर ही गिर जाते है जो बाद में हमारी हेल्थ के लिए हानिकारक साबित हो सकते है।

do not eat food on bed can cause issues related to health tips in hindi | बेड पर खाना खाने से आपके कानों पर हो सकता है गहरा असर, दुर्लभ बीमारियां कर सकती है आपको परेशान, एक्सपर्ट्स से जानें कारण और बचने का तरीका

फोटो सोर्स: WikiMedia Commons (https://commons.wikimedia.org/wiki/File:0107-Weissgeflammt-GmundnerKeramik-Fruehstueck-Bett-Haende-QF-RGB.jpg)

Highlightsबेड पर खाना खाना सेहत के लिए हानिकारक है। इससे आपको कई समस्या भी हो सकती है। जानकार हमारी इस आदत को जल्द से जल्द छोड़ने की बात कहते है।

Health Tips in Hindi:  बहुत से ऐसे लोग है जो डाइनिंग टेबल पर खाना खाना बहुत ही पसंद करते है तो बहुत से लोग ऐसे है जो बेड पर ही खाना उन्हें अच्छा लगता है। लेकिन क्या आप जानते है कि बेड पर खाना खाना सेहत के लिए बहुत ही हानिकारक होता है। इसका खुलासा सिंगापुर के एक डॉक्टर ने किया है। डॉक्टर ने एक वीडियो जारी कर यह बताया है कि हमारी इस गंदी आदत के कारण कैसे हमारी समस्या बढ़ सकती है और कैसे इससे हमारे कान खराब भी हो सकते है। ऐसे में आइए जान लेते है कि बेड पर खाना खाना कितना खतरनाक है और इससे होने वाली कानों में दिक्कत को कैसे झेलना चाहिए। 

डॉक्टर ने क्या कहा

सिंगापुर के रहने वाले डॉक्टर सैमुअल ने टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर किया है और बताया है कि कैसै बेड पर खाना खाना सेहत के लिए नुकसानदायक है। उनके अनुसार, हाल ही में उनके पास एक मरीज आया था जिसने यह शिकायत की थी कि अचानक उसके कान में बहुत दर्द हो रहा है और वह इसे लेकर काफी परेशान है। ऐसे में डॉक्टर सैमुअल ने मरीज की जांच की और पाया कि उसके कान में कॉकरोच अपने 10 बच्चों के साथ डेरा डाले हुए है। 

मामले में मरीज से पूछताछ और जांच के बाद यह खुलासा हुआ कि मरीज बेड पर ही खाना खाया करता था जिससे उसके कान में कॉकरोचों ने अपना बसेरा बना लिया है। डॉक्टर सैमुअल के मुताबिक, कई बार ऐसा होता है कि बेड पर खाने से खाने के कुछ कण बिस्तर पर ही गिर जाते है और इस कारण वहां कॉकरोच आ जाते है। इस मरीज के केस में यह हुआ कि कॉकरोच उसके बेड में आया और फिर उसके शरीर के सहारे उसके कान में घुस गया और वहां अपना बसेरा बनाने लगा। इस कारण उसे समस्या होनी लगी थी। 

कान की महक कॉकरोचों का आता है बहुत पसंद

डॉक्टर सैमुअल ने कहा है कि यह घटना काफी दुर्लभ है और ये किसी को भी हो सकती है। ऐसे में वे लोगों को बेड पर खाने मना करते है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना काफी खतरनाक है जिससे लोगों के कान के पर्दे भी फट सकते है और इससे वे बहरे भी हो सकते है। बता दें कि हमारे कान की गंध कॉकरोचों को काफी पसंद आता है और उनके लिए यह एक शांत और सुरक्षित जगह होता है, यही कारण है वे यहां अपना बसेरा बनाते है। 

ऐसे में जब कभी भी आपको ऐसा महसूस हो कि आपकी कानों में कुछ है तो इस हालत में आप जैतून का तैल काम में डाला कीजिए। इस तेल में हाइड्रोजन पेरोक्साइड मौजूद होता है जिस कारण जो कुछ भी आपके कानों में रहेगा वह तुरंत बाहर निकल जाएगा। यही नहीं जानकार कान में किसी किस्म के उपकरण न डालने की सलाह देते है। 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। Lokmat Hindi News इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले या इसके बारे में अधिक जानकारी लेने के लिए डॉक्टरों से जरूर संपर्क करें।)
 

Web Title: do not eat food on bed can cause issues related to health tips in hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे