लाइव न्यूज़ :

गला खराब है और सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार भी है, क्या मुझे कोरोना वायरस टेस्ट कराना चाहिए ?

By उस्मान | Updated: October 28, 2020 12:23 IST

मौसम बदलने से सामान्य सर्दी-खांसी, बुखार के मामले बढ़ रहे हैं, कंफ्यूज न हों और लक्षण दिखने पर कोविड टेस्ट भी कराएं

Open in App
ठळक मुद्देमौसम बदलने से अधिकतर लोग सर्दी, जुकाम, सिरदर्द, गले की खराश से पीड़ित कोरोना के लक्षण भी फ्लू के लक्षणों से मिलते-जुलते हैंलक्षण दिखता है तो आपको टेस्ट जरूर कराना चाहिए

सर्दियों का मौसम लगभग शुरू हो चुका है। इस मौसम में इम्यूनिटी सिस्टम कमजोर हो जाता है। यही वजह है कि तापमान बदलने की वजह से अधिकतर लोग सर्दी, जुकाम, सिरदर्द, गले की खराश और बुखार जैसे रोगों से पीड़ित दिखाई देते हैं। इस मौसम में संक्रमण आसानी से चपेट में ले लेता है। 

फिलहाल कोरोना वायरस का संकट भी जारी है। मुसीबत यह है कि कोरोना के लक्षण भी फ्लू के लक्षणों से मिलते-जुलते हैं। यही वजह है कि अधिकतर लोग यह नहीं समझ पा रहे हैं कि उन्हें सामान्य सर्दी-खांसी, जुकाम और बुखार है या फिर कोरोना वायरस।

सवाल : मेरा गला खराब है और सर्दी, खांसी, जुकाम, बुखार भी है, क्या मुझे कोरोना वायरस टेस्ट कराना चाहिए ?

जवाब : एक्सपर्ट्स मानते हैं कि कोरोना होने पर अगर आपने खुद को अन्य लोगों से अलग नहीं किया तो आप इस वायरस को कई लोगों में फैला सकते हैं। कुछ कोरोना के मरीज इसके लक्षणों को सामान्य समझकर अनजाने में वायरस को फैला रहे होंगे। ऐसे में टेस्ट करवाना बहुत जरूरी है। 

 

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के अनुसार, अगर आपको कोई भी लक्षण दिखता है तो आपको टेस्ट जरूर कराना चाहिए। जिन लोगों में लक्षण नहीं होते हैं, लेकिन किसी ऐसे व्यक्ति के साथ निकट संपर्क होता है, जो हो सकता है, या संक्रमित हो सकता है, इसलिए परीक्षण पर भी विचार करें। 

अपने स्थानीय स्वास्थ्य दिशानिर्देशों की जाँच करें। अगर कोई व्यक्ति परीक्षण के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहा है तब तक उसे दूसरों से अलग रहना चाहिए। संक्रमण के उच्च जोखिम वाले लोगों, जैसे स्वास्थ्य कार्यकर्ता, और वृद्ध लोगों जैसे गंभीर बीमारी के उच्च जोखिम वाले लोगों के लिए परीक्षण पहले किया जाना चाहिए। 

कोरोना वायरस और फ्लू के लक्षण में अंतर

आमतौर पर फ्लू के लक्षण ठंड से बहुत बदतर होते हैं। ठंड के केवल चार वायरस हो सकते हैं, जबकि ऐसे सैकड़ों रोगजनक हैं जो आपके साइनस की सूजन को भड़का सकते हैं और फ्लू का कारण बन सकते हैं।

फ्लू के सामान्य लक्षण

सामान्य फ्लू के लक्षणों में से कम से कम दो का अनुभव करना आवश्यक है। इनमें बहती नाक, छींक आना, कान का संक्रमण, दस्त, उल्टी, गले में खराश, बंद नाक और सिर दर्द शामिल हैं।

कोरोना वायरस के लक्षण

कोरोना वायरस के लक्षण भी फ्लू के जैसे ही हैं। इस वायरस के सामान्य संकेत और लक्षणों में सांस संबंधी समस्याएं जैसे सांस में कमी, सांस लेने में तकलीफ, बुखार, खांसी, नाक बहना आदि शामिल हैं। अधिक गंभीर मामलों में, संक्रमण से निमोनिया, सेवेर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम, किडनी फेलियर यहां तक कि मृत्यु भी हो सकती है।

कैसे पता चलेगा कि फ्लू है या कोरोना वायरस

फ्लू और कोविड-19 गंभीर श्वसन रोग हैं लेकिन एक अलग वायरस के कारण होते हैं। फ्लू इन्फ्लूएंजा वायरस के कारण होता है, जबकि एक कोरोना कोविड-19 का कारण बनता है। दोनों वायरस अत्यधिक संक्रामक हैं और खांसी और छींकने के माध्यम से छोटे श्वसन बूंदों द्वारा फैलते हैं। कोरोना हल्के श्वसन रोग से लेकर गंभीर श्वसन रोग तक होता है।

भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को एक दिन 43,893 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 79,90,322 हो गए। वहीं 508 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,20,010 हो गई। 

अब तक देश में 72,59,509 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और इस हिसाब से संक्रमण से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 90.85 प्रतिशतत हो गई है। वहीं संक्रमण से मृत्यु दर 1.50 प्रतिशत है। 

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियाहेल्थ टिप्समेडिकल ट्रीटमेंटविंटर्स टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यFSSAI: अंडे खाना सुरक्षित, कैंसर संबंधी खतरे के दावे निराधार

स्वास्थ्यगर्भवती महिलाओं के पीने के पानी में पीएफएएस की मौजूदगी उनके शिशुओं के लिए घातक: अध्ययन

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यक्रिसमस पर बच्चों की गिफ्ट अपेक्षाओं को समझें और संतुलन बनाएं

स्वास्थ्यगर्मियों या जाड़े की छुट्टियां शुरू होते ही माता-पिता को चिंता, क्या बच्चों को थोड़ी-बहुत पढ़ाई या स्कूल का काम करना चाहिए?, हल्का-फुल्का प्रयास ही पर्याप्त?

स्वास्थ्यआखिर क्यों ब्रिटेन छोड़ रहे भारतीय डॉक्टर?, स्वास्थ्य वीजा में 67 आई नर्सिंग में 79 प्रतिशत की कमी, क्या कम वेतन और जीवनयापन मुख्य समस्याएं, जानें 5-6 डॉक्टरों ने क्या कहा?

स्वास्थ्यछुट्टियों में भी फिट कैसे रहें, जिम और रूटीन बाधित होने पर अपनाएँ ये आसान उपाय

स्वास्थ्यस्ट्रोक, हृदय, श्वसन, अल्जाइमर और मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं में तेजी से वृद्धि?, स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने दी चेतावनी, हर पल इस प्रकोप का असर?