लाइव न्यूज़ :

Delta variant prevention: CDC ने दी सलाह, डेल्टा कोरोना से बचना है तो इन 5 तरीकों से पहनें मास्क

By उस्मान | Updated: July 28, 2021 09:53 IST

कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट ने पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया है, भारत में इसे तीसरी लहर का कारण माना जा रहा है

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट ने पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया हैइससे बचने के लिए सरकारी स्वास्थ्य एजेंसी दिशा-निर्देशों में बदलाव कर रही हैंकोरोना से बचने के लिए मास्क के इन नियमों का पालन जरूरी

कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट ने अमेरिका सहित दुनिया के कई देशों में कहर बरपाया हुआ है। इसे देखते हुए यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने मास्क पहनने के दिशा-निर्देशों में बदलाव किया है। एजेंसी का मानना है कि सिर्फ मास्क पहनना काफी नहीं है बल्कि कैसे पहनना है, कब पहनना है और किस तरह देखभाल करनी है, यह जानना भी जरूरी है। 

कोविड-19 के डेल्टा स्ट्रेन को लेकर दुनियाभर के देश चिंतित है। इसका सबसे ज्यादा प्रभाव अमेरिका में देखने को मिल रहा है। इसे देखते हुए अमेरिका में के कुछ क्षेत्रों में टीकाकरण वाले लोगों से सिर्फ बाहर ही नहीं बल्कि घरों में भी मास्क पहनने को कहा गया है।

घर के अंदर भी पहनें मास्कसीएनएन की एक रिपोर्ट के अनुसार, सीडीसी के निदेशक डॉ रोशेल वालेंस्की ने घोषणा की कि अधिक संक्रमित क्षेत्रों में लोगों को घर के अंदर भी मास्क पहनने की अपील की गई है। एजेंसी ने कहा है कि कोरोना के डेल्टा वैरिएंट पिछले सभी वैरिएंट के मुकाबले घातक है। 

सार्वजनिक स्थानों पर जरूर पहनें मास्कवर्तमान सीडीसी मार्गदर्शन में कहा गया है कि 2 वर्ष और उससे अधिक उम्र के सभी लोग जिन्हें पूरी तरह से टीका नहीं लगाया गया है, उन्हें स्कूल में मास्क पहनना चाहिए।

टीका लगवा चुके लोग भी पहनें मास्कएजेंसी ने कहा है कि जो टीका लगवा चुके हैं उन्हें भी हमेशा मास्क पहनना चाहिए और जिन लोगों का टीकाकरण नहीं हुआ है, उन्हें किसी भी कीमत पर तब तक मास्क पहनना चाहिए, जब तक वे पूरी तरह से टीका नहीं लगवा लेते।

लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रोत्साहित किया जाएसीडीसी के नए दिशा-निर्देश में लोकल नेताओं से क्षेत्रों में प्रकोप को रोकने के लिए लोगों को टीकाकरण और मास्क पहनने को प्रोत्साहित करने की सलाह दी है। 

कोरोना की तीसरी लहर से बचने के उपाय

नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल ने कहा कि बदलते वायरस की प्रतिक्रिया समान रहती है। हमें कोविड-उपयुक्त व्यवहार अपनाने की जरूरत है, जैसे मास्क लगाना, दूरी बनाना, स्वच्छता, गैर जरूरी मुलाकातें नहीं करना और घर में ही रहना। 

- सीएसआईआर ने भी कहा कि भारत अभी सामुदायिक प्रतिरोधक क्षमता हासिल करने से दूर है और ऐसे में लोगों को वायरस के संक्रमण से बचने के लिए मास्क पहनना चाहिए। इसके अलावा लोगों को सामाजिक दूरी तथा हाथों की सफाई जैसे उपायों का भी पालन करते रहना चाहिए।  

- कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए अपने हाथों को नियमित रूप से साबुन से धोते रहें। - हो सके तो घर से बाहर ही न निकलें और अगर जा भी रहे हैं, तो मास्क पहनकर जायें और सैनिटाइजर साथ रखें। - अपने मास्क और किसी भी चीज को छूने से बचें। - संक्रमित लोगों और अन्य लोगों से कम से कम मीटर की दूरी बनाकर रखें। - छींकते या खांसते समय अपने मुंह को रुमाल या टिश्यू पेपर से कवर करें और टिश्यू पेपर को सही जगह फेंके। - अगर आपका स्वास्थ्य पहले से ही खराब है तो आप घर के अंदर ही रहें। - स्मोकिंग से बचें और फेफड़ों को प्रभावित करने वाली चीजों से दूरी बना लें। - कोरोना वायरस से बचने का सबसे आसान तरीका तो यह है कि अप बेवजह घर से बाहर ही न निकलें। 

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियाहेल्थ टिप्समेडिकल ट्रीटमेंट
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यबिहार हेल्थ विभागः टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन, ठेले पर स्वास्थ्य सिस्टम, बिहार में आम बात?, आखिर क्यों स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक थपथपा रहे हैं पीठ?

स्वास्थ्यबाप रे बाप?, हर दिन JK में 38 कैंसर केस, 5 साल में 67037 का आंकड़ा और 2024 में 14000 नए मामले

स्वास्थ्य1,738 पुरुषों की जांच, क्या दवा हिंसा और घरेलू हिंसा को कम कर सकती?, देखिए रिपोर्ट में बेहद दिलचस्प खुलासा

स्वास्थ्यUP: 972 सीएचसी और 3735 पीएचसी में वेंटिलेटर बेड नहीं, मरीजों को हो रही दिक्कत

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा