दिल्ली-एनसीआर में बुरा हाल, पिछले 30 दिन में हर 10 में से 8 घर में एक या अधिक लोगों को वायरल बुखार और कोविड, देखें आंकड़े

By भाषा | Published: August 18, 2022 09:39 PM2022-08-18T21:39:55+5:302022-08-18T21:42:49+5:30

‘लोकल सर्कल्स’ की ओर से कराए गए सर्वेक्षण के अनुसार, 54 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उनके परिवार के कम से कम दो सदस्यों को पिछले 30 दिन के दौरान बुखार, बहती नाक, खांसी, सरदर्द, शरीर में दर्द और अन्य लक्षण थे।

Delhi-NCR Bad condition last 30 days one or more people in 8 out 10 houses have viral fever and covid see statistics | दिल्ली-एनसीआर में बुरा हाल, पिछले 30 दिन में हर 10 में से 8 घर में एक या अधिक लोगों को वायरल बुखार और कोविड, देखें आंकड़े

इस साल कोरोना वायरस के कारण अधिक लोगों को बुखार हुआ। (file photo)

Highlightsसर्वेक्षण में भाग लेने वालों में से 63 प्रतिशत पुरुष और 37 प्रतिशत महिलाएं थीं। परिवार के चार या उससे अधिक सदस्यों को वायरल बुखार के लक्षण थे। पिछले साल इसी दौरान, केवल 42 फीसदी घरों में एक या उससे अधिक लोगों को वायरल बुखार के लक्षण थे।

नई दिल्लीः दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हर दस में से आठ घर में, पिछले 30 दिन के दौरान एक या अधिक लोगों में वायरल बुखार के लक्षण देखे गए। एक ऑनलाइन मंच द्वारा कराए गए सर्वेक्षण में यह जानकारी सामने आयी। इस सर्वेक्षण में दिल्ली, गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा और फरीदाबाद के 11 हजार से ज्यादा निवासियों ने अपनी प्रतिक्रिया दी।

सर्वेक्षण में भाग लेने वालों में से 63 प्रतिशत पुरुष और 37 प्रतिशत महिलाएं थीं। ‘लोकल सर्कल्स’ की ओर से कराए गए सर्वेक्षण के अनुसार, 54 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उनके परिवार के कम से कम दो सदस्यों को पिछले 30 दिन के दौरान बुखार, बहती नाक, खांसी, सरदर्द, शरीर में दर्द और अन्य लक्षण थे।

इसके अलावा 23 प्रतिशत लोगों ने कहा कि उनके परिवार के चार या उससे अधिक सदस्यों को वायरल बुखार के लक्षण थे। इन आंकड़ों की तुलना में, पिछले साल इसी दौरान, केवल 42 फीसदी घरों में एक या उससे अधिक लोगों को वायरल बुखार के लक्षण थे।

ऐसी आशंका है कि इस साल कोरोना वायरस के कारण अधिक लोगों को बुखार हुआ। ऑनलाइन मंच ने यह भी कहा कि ज्यादातर मामलों में लोगों ने कोविड या वायरल बुखार की जांच के लिए घर पर किट मंगाना उचित समझा। दिल्ली में पिछले दो सप्ताह के दौरान कोविड-19 संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखने को मिली है। 

Web Title: Delhi-NCR Bad condition last 30 days one or more people in 8 out 10 houses have viral fever and covid see statistics

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे