गंभीर बीमारियों के इलाज की सुविधाएं अब ब्लॉक और जिला स्तर तक, पीएम मोदी बोले, ‘हेल्थ एंड वेलनेस’ के तहत 85,000 से अधिक केंद्रों में हर फेसिलिटी उपलब्ध

By आजाद खान | Published: February 26, 2022 12:53 PM2022-02-26T12:53:31+5:302022-02-26T12:57:13+5:30

पीएम मोदी ने कहा कि ‘हेल्थ एंड वेलनेस’ के तहत अभी तक 85,000 से अधिक केंद्रों में नियमित जांच, टीकाकरण और जांच जैसी सुविधाएं पहुंचाई जा चुकी हैं।

Critical diseases treatment facilities now reach block district level says pm modi 85000 centers under Health and Wellness scheme health news in hindi | गंभीर बीमारियों के इलाज की सुविधाएं अब ब्लॉक और जिला स्तर तक, पीएम मोदी बोले, ‘हेल्थ एंड वेलनेस’ के तहत 85,000 से अधिक केंद्रों में हर फेसिलिटी उपलब्ध

गंभीर बीमारियों के इलाज की सुविधाएं अब ब्लॉक और जिला स्तर तक, पीएम मोदी बोले, ‘हेल्थ एंड वेलनेस’ के तहत 85,000 से अधिक केंद्रों में हर फेसिलिटी उपलब्ध

Highlightsपीएम मोदी ने देश के स्वास्थ्य ढांचे में हुए सुधार और बदलाव के बारे में बोला है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के साथ आयुष जैसी पारंपरिक भारतीय चिकित्सा पर भी जोर दिया जाएगा।पीएम मोदी ने किफायती स्वास्थ्य सुविधाएं अब ब्लॉक और जिला स्तर तक पहुंचने की बात कही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि पिछले सात सालों में केंद्र सरकार ने देश के स्वास्थ्य ढांचे में सुधार और बदलाव किए हैं और अब उसकी कोशिश गंभीर बीमारियों के इलाज की सुविधाएं ब्लॉक स्तर पर पहुंचाने की है। आम बजट-2022 में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए किए गए प्रावधानों पर केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से आयोजित एक वेबिनार का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी सरकार का प्रयास आधुनिक प्रौद्योगिकी के माध्यम से देश के हर व्यक्ति तक किफायती इलाज पहुंचाने का है। 

स्वास्थ्य के साथ आयुष जैसी पारंपरिक भारतीय चिकित्सा पर भी जोर दिया जाएगा- पीएम मोदी

स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए बजट प्रावधानों का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘यह बजट पिछले साल से स्वास्थ्य देखभाल तंत्र में सुधार और व्यापक बदलाव करने के हमारे प्रयासों को विस्तार देता है। हमने अपने स्वास्थ्य देखभाल तंत्र में एक सर्वसमावेशी रुख अपनाया है।’’ प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार का ध्यान स्वास्थ्य पर तो है ही, इसके साथ ही उसकी कोशिश आयुष जैसी पारंपरिक भारतीय चिकित्सा पद्धति में शोध को प्रोत्साहन देकर स्वास्थ्य देखभाल तंत्र में उसकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने पर भी है। 

किफायती स्वास्थ्य सुविधाएं अब ब्लॉक और जिला स्तर तक पहुंचेगी-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, ‘‘आधुनिक प्रौद्योगिकी के माध्यम से देश के हर व्यक्ति, हर हिस्से तक बेहतर और किफायती स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने पर भी सरकार का विशेष ध्यान है। हमारा प्रयास है कि गंभीर बीमारियों के इलाज की स्वास्थ्य सुविधाएं ब्लॉक स्तर पर हों, जिला स्तर पर हों, गांवों के नजदीक हों।’’ उन्होंने कहा कि इन सुविधाओं से जुड़ी अवसंरचना की देखभाल और समय-समय पर उसमें सुधार भी जरूरी है और इसके लिए निजी और दूसरे क्षेत्र को भी ज्यादा ऊर्जा के साथ आगे आना होगा। 

‘हेल्थ एंड वेलनेस’ का काम चल रहा है तेजी से

प्रधानमंत्री ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य देखभाल नेटवर्क को सशक्त करने के लिए डेढ़ लाख ‘हेल्थ एंड वेलनेस’ केंद्रों के निर्माण का काम तेजी से चल रहा है और अभी तक 85,000 से अधिक केंद्रों में नियमित जांच, टीकाकरण और जांच जैसी सुविधाएं पहुंचाई जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे स्वास्थ्य सेवाओं की मांग बढ़ रही है, उसके अनुसार सरकार कौशल संपन्न स्वास्थ्य पेशेवर तैयार करने का भी प्रयास कर रही है और इसे ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल से जुड़े मानव संसाधन तैयार करने के लिए बजट में पिछले साल की तुलना में बड़ी वृद्धि की गई है। 

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का भी जिक्र पीएम मोदी ने किया

आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह ग्राहक और स्वास्थ्य देखभाल प्रदाता के बीच एक आसान इंटरफेस उपलब्ध कराता है। उन्होंने कहा, ‘‘इससे देश में उपचार पाना और देना, दोनों बहुत आसान हो जाएंगे। इतना ही नहीं, यह भारत के गुणवत्तापूर्ण और किफायती स्वास्थ्य तंत्र की वैश्विक पहुंच को भी आसान बनाएगा।’’ 

Web Title: Critical diseases treatment facilities now reach block district level says pm modi 85000 centers under Health and Wellness scheme health news in hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे