COVID vaccine: कोरोना वैक्सीन का एक नया साइड इफेक्ट आया सामने, युवाओं को हो रही दिल से जुड़ी ये गंभीर समस्या

By उस्मान | Published: May 24, 2021 12:01 PM2021-05-24T12:01:13+5:302021-05-24T12:05:04+5:30

कोरोना वायरस का टीका लगवाने के बाद अमेरिका में कुछ लोगों को दिल से जुड़ा लक्षण महसूस हो रहा है

COVID vaccine side effects: US CDS group said, some teenagers and young adults who received Covid-19 vaccines experienced heart inflammation | COVID vaccine: कोरोना वैक्सीन का एक नया साइड इफेक्ट आया सामने, युवाओं को हो रही दिल से जुड़ी ये गंभीर समस्या

कोरोना की वैक्सीन

Highlightsअमेरिका में युवाओं को हो रही है दिल से जुड़ी समस्याएक्सपर्ट्स मामले की कर रहे हैं जांचअमेरिका में लगाईं जा रही हाई फाइजर वैक्सीन

कोरोना वायरस की वैक्सीन के अब तक कई दुष्प्रभाव देखने को मिले हैं। इनमें एक नया दुष्प्रभाव जुड़ गया है। यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन एडवाइजरी के एक ग्रुप ने कहा है कि कुछ किशोरों और युवाओं में कोविड-19 का टीका लगवाने के बाद हृदय की सूजन की समस्या देखी गई है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, कोविड वैक्सीन पर सीडीसी की सलाहकार समिति ने 17 मई को एक बयान में कहा कि उसने उन रिपोर्टों पर गौर किया है कि कुछ युवाओं, खासकर पुरुषों को टीका लगवाने के बाद मायोकार्डिटिस की समस्या हो रही है। यह हृदय की मांसपेशियों की सूजन है। 

सीडीसी समूह ने कहा कि यह समस्या अक्सर जटिलताओं के बिना दूर हो जाती है और विभिन्न प्रकार के वायरस के कारण हो सकती है।

जॉन्स हॉपकिन्स सेंटर फॉर हेल्थ सिक्योरिटी के डॉ अमेश अदलजा ने कहा कि टीकों को मायोकार्डिटिस का कारण माना जाता है और यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि यह टीके से संबंधित है या नहीं। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ टीके बहुत अधिक लाभकारी हो रहे हैं लेकिन जो जोखिम दिख रहे हैं, वो बहुत कम हैं। 

सीडीसी ने कहा कि मामले आमतौर पर एमआरएनए टीका लगवाने के चार दिनों के भीतर यह लक्षण होते हैं। हालांकि यह नहीं बताया गया है कि कौन सा टीका लगवाने के बाद ऐसा हो सकता है। आपको बता दें कि अमेरिका ने मॉडर्न इंक और फाइजर/बायोएनटेक द्वारा निर्मित दो एमआरएनए टीकों को आपातकालीन मंजूरी मिली है।

इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने अप्रैल में कहा था कि वह उन लोगों में दिल की सूजन के कुछ मामलों की जांच कर रहा था, जिन्हें फाइजर का टीका लगाया गया था. लेकिन उन्होंने अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकाला है। 

इजरायल में इस तरह के अधिकांश मामले 30 वर्ष की आयु तक के लोगों में पाए गए थे। फाइजर ने उस समय कहा था कि उसने सामान्य आबादी की तुलना में इस तरह के अधिक मामले नहीं देखे हैं और सिर्फ टीका इस स्थिति का कारण नहीं हो सकता है।

Web Title: COVID vaccine side effects: US CDS group said, some teenagers and young adults who received Covid-19 vaccines experienced heart inflammation

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे