COVID update in India: भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 4.50 लाख पार

By उस्मान | Published: October 12, 2021 11:46 AM2021-10-12T11:46:46+5:302021-10-12T11:51:49+5:30

देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,39,85,920 हो गई।

COVID update in India: total cases and deaths numbers in India, covid latest update and news in Hindi | COVID update in India: भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 4.50 लाख पार

कोरोना वायरस अपडेट

Highlightsदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,39,85,920 हो गईमरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.04 प्रतिशत हो गई दैनिक संक्रमण दर 1.21 प्रतिशत है, जो पिछले 43 दिनों से तीन प्रतिशत से कम

भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा साढ़े चार लाख को पार कर गया है। पीछले एक दिन में 181 लोगों की मौत हुई है 14,313 नए मामले सामने आये हैं। देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,39,85,920 हो गई।

इस बीच, मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.04 प्रतिशत हो गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 181 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,50,963 हो गई। 

देश में लगातार 18 दिनों से एक दिन में कोविड-19 के 30 हजार से कम और 107 दिन से 50 हजार से कम नए मामले सामने आ रहे हैं। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी कम होकर 2,14,900 रह गई है, जो कुल मामलों का 0.63 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। 

पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 12,447 की कमी दर्ज की गई। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर बढ़कर 98.04 प्रतिशत हो गई है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है। 

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 58,50,38,043 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 11,81,766 नमूनों की जांच सोमवार को की गई। दैनिक संक्रमण दर 1.21 प्रतिशत है, जो पिछले 43 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है। 

वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 1.48 प्रतिशत है, जो पिछले 109 दिन से तीन प्रतिशत से कम बनी हुई है। अभी तक कुल 3,33,20,057 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 95.89 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। 
 

Web Title: COVID update in India: total cases and deaths numbers in India, covid latest update and news in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे