लाइव न्यूज़ :

COVID second wave: कोरोना से खुद को और दूसरों को बचाने के लिए WHO ने बताए हैं ये 10 उपाय

By उस्मान | Updated: April 28, 2021 12:16 IST

कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमितों और मृतकों की संख्या तेजी से बढ़ रही है

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना की दूसरी लहर में संक्रमितों और मृतकों की संख्या तेजी से बढ़ रही हैकोरोना नियमों का पालन करना बहुत जरूरीमास्क पहनना और दूरी बनाये रखना जरूरी

देश और दुनिया में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमितों और मृतकों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। बेशक टीकाकरण शुरू हो गया है लेकिन कोरोना का अभी भी कोई स्थायी इलाज नहीं है।

कोरोना वायरस से बचने और दूसरों को बचाने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कुछ उपाय बताए हैं जिनमें शारीरिक दूरी, मास्क पहनना, कमरों को अच्छी तरह से हवादार रखना, भीड़ से बचना, अपने हाथों की सफाई करना और खांसते या छींकते समय कोहनी से नाक और मुंह को कवर करना आदि शामिल हैं।

कोरोना से बचाव के लिए क्या करें

खांसी, छींक या बोलने पर संक्रमण के अपने जोखिम को कम करने के लिए अपने और दूसरों के बीच कम से कम 1 मीटर की दूरी बनाए रखें। 

घर के अंदर भी अपने और दूसरों के बीच और भी अधिक दूरी बनाए रखें।  हमेशा मास्क पहनकर रखें और समय-समय बदलते रहे। अगर कपड़े का मास्क है तो उसे साफ करते रहें और इस्तेमाल किये मास्क का सही तरह निपटान करें।

भीड़ वाली और इनडोर जगहों पर कोरोना का अधिक खतरा होता है इसलिए आपको ऐसी जगहों पर जाने से बचना चाहिए। 

अपने हाथों को अल्कोहल बेस्ड सैनिटाइजर और साबुन और पानी से धोएं। यह कीटाणुओं को समाप्त करता है। 

अपनी आंखों, नाक और मुंह को छूने से बचें। दूषित होने पर वायरस आपकी आंखों, नाक या मुंह में प्रवेश कर सकता है। 

खांसी या छींक आने पर अपने मुंह और नाक को कोहनी से कवर करें। 

दरवाजे के हैंडल, नल और फोन स्क्रीन जैसी चीजों को बार-बार छूने से बचें।

अस्वस्थ होने पर क्या करें

कोरोना के सबसे आम लक्षण हैं बुखार, सूखी खांसी और थकान हैं। कई रोगियों मर स्वाद या गंध, दर्द और दर्द, सिरदर्द, गले में खराश, नाक बहना, लाल आंखें, दस्त, या एक त्वचा लाल चकत्ते शामिल हैं।

जब तक आप ठीक नहीं हो जाते हैं, तब तक घर पर रहें, जब तक खांसी, सिरदर्द, हल्का बुखार जैसे मामूली लक्षण न हों। यदि आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई है, तो तुरंत चिकित्सा की तलाश करें। 

कोविड-19 के करीब 3.60 लाख नये मामले सामने आएदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड 3,60,960 नये मामले सामने आए हैं जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले 1,79,9,267 हो गए हैं। 3,293 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या दो लाख को पार कर गई है। 

आंकड़ों के मुताबिक 1,48,17,371 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि बीमारी से मृत्यु दर 1.12 प्रतिशत है। मंत्रालय ने बताया कि 29,78,709 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं जो संक्रमण के कुल मामलों का 16.55 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर और घटकर 82.33 प्रतिशत हो गई है। 

आंकड़ों के मुताबिक मृतक संख्या 2,01,187 है। देश में कोविड-19 के मरीजों की संख्या पिछले साल सात अगस्त को 20 लाख को पार कर गई थी। वहीं 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के आंकड़े को पार कर गई थी। 

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक 27 अप्रैल तक 28,27,03,789 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 17,23,912 नमूनों की मंगलवार को जांच की गई है।  

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियाहेल्थ टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत