लाइव न्यूज़ :

Covid Omicron virus update: स्वास्थ्य अधिकारीयों का दावा, भारत के इस राज्य में जनवरी तक तेजी से बढ़ सकते हैं ओमीक्रोन के मामले

By उस्मान | Updated: December 16, 2021 09:42 IST

मुंबई में ओमीक्रोन वायरस को देखते हुए 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है

Open in App
ठळक मुद्देममता ने लोगों को ओमीक्रोन को लेकर आगाह कियामुंबई में 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक निषेधाज्ञा लागूलोगों को अनावश्यक यात्राएं नहीं करने का परामर्श दिया

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन ओमीक्रोन के मामले बढ़ रहे हैं जिस वजह से कोरोना के लिए जारी दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी गई है।  कोरोना के यह रूप अन्य सभी के मुकाबले ज्यादा घातक माना जा रहा है। चलिए जानते हैं ओमीक्रोन को लेकर ताजा अपडेट क्या है। 

ममता ने लोगों को ओमीक्रोन को लेकर आगाह कियापश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन के पहले मामले की पुष्टि होने के साथ ही राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों से कोविड -19 मानदंडों का पालन करने को कहा और उम्मीद जताई कि अगले साल की शुरुआत तक महामारी संबंधी स्थिति सुधर सकती है। बनर्जी ने कोविड टीके की पहली खुराक ले चुके लोगों से दूसरी खुराक भी लेने को कहा। 

उन्होंने कहा, “अब बंगाल में ओमीक्रोन की सूचना मिली है। मरीज अबू धाबी से आया था... हालांकि यह इतना घातक नहीं है, लेकिन यह बहुत संक्रामक है और बहुत जल्दी फैलता है। हमने कोविड के खिलाफ लड़ाई लड़ी है। मैं सभी से सावधान रहने का अनुरोध करूंगी।”  

मुंबई में 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक निषेधाज्ञा लागूओमीक्रोन के खौफ के बीच, मुंबई पुलिस ने कहा है कि शहर में सीआरपीसी (आपराधिक दंड प्रक्रिया संहिता) की धारा 144 के तहत 16 दिसंबर से 31 दिसंबर तक निषेधाज्ञा लागू रहेगी और बड़ी संख्या में लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध रहेगा, ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। 

पुलिस ने यह भी कहा कि किसी आयोजन स्थल पर केवल 50 प्रतिशत क्षमता तक लोगों को किसी कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी और कार्यक्रमों के आयोजकों का पूर्ण टीकाकरण होना अनिवार्य होगा। 

पूरे महाराष्ट्र में ओमीक्रोन के मामले जनवरी में बढ सकते हैं महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के ओमीक्रोन स्वरूप के मामलों में जनवरी में तेजी आने की आशंका है। महाराष्ट्र के सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डा प्रदीप व्यास ने कहा, 'कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप का संक्रमण दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है और महाराष्ट्र में अगले साल जनवरी में इसमें तेजी आने की आशंका है । ओमीक्रोन स्वरूप के मामले ग्रामीण क्षेत्रों के अलावा शहरों में भी मिलेंगे।' 

लोगों को अनावश्यक यात्राएं नहीं करने का परामर्श दियाकोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कनाडा सरकार ने बुधवार को सभी देशवासियों को अनावश्यक यात्राएं ना करने का सुझाव दिया और ओंटारियो में एनबीए और एनएचएल खेलों जैसे कार्यक्रमों में दर्शकों की संख्या 50 प्रतिशत तक सीमित कर दी है। 

ओंटारियो के प्रमुख डग फोर्ड ने यह भी कहा कि सभी व्यस्क कोविड-19 रोधी टीके की तीसरी (बूस्टर) खुराक के लिए अब ‘बुकिंग’ कर सकते हैं, अगर दूसरी खुराक लिए उन्हें तीन महीने हो चुके हैं तो। फोर्ड ने कहा, 'हम लॉकडाउन नहीं लगा रहे हैं और इससे ऐसे ही निपटने की कोशिश करेंगे। इससे बचने का सबसे सही तरीका ‘बूस्टर’ खुराक लेना ही है।

टॅग्स :ओमीक्रोन (B.1.1.529)कोरोना वायरसहेल्थ टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत