Covid Omicron update: अमेरिकी चिकित्सा अधिकारी का दावा, डेल्टा से कम खतरनाक ओमीक्रोन, नहीं बढ़ रही नए मामलों की संख्या

By उस्मान | Published: December 6, 2021 10:17 AM2021-12-06T10:17:08+5:302021-12-06T10:18:41+5:30

दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन को लेकर पूरी दुनिया में दहशत फैली हुई है

Covid Omicron update: Dr Anthony Fauci says, Omicron may be less severe than Delta, new COVID-19 variant cases not rising | Covid Omicron update: अमेरिकी चिकित्सा अधिकारी का दावा, डेल्टा से कम खतरनाक ओमीक्रोन, नहीं बढ़ रही नए मामलों की संख्या

ओमीक्रोन अपडेट

Highlightsइस वायरस को डेल्टा से कम घातक माना जा रहा है अमेरिका का दावा डेल्टा के कारण तेजी से बढ़ी थी मरीजों की संख्यादक्षिण अफ्रीका में मिला है यह नया वैरिएंट

अमेरिका के शीर्ष चिकित्सा अधिकारी ने कहा है कि हालांकि कोरोना वायरस का ओमीक्रोन स्वरूप देशभर में तेजी से फैल रहा है, लेकिन शुरुआती संकेत बताते हैं कि यह संभवत: वायरस के डेल्टा स्वरूप से कम खतरनाक है। डेल्टा के कारण अमेरिकी अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉ एंथनी फाउची ने ‘सीएनएन’ के ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ कार्यक्रम पर रविवार को बताया कि ओमीक्रोन की गंभीरता के बारे में निष्कर्ष निकालने से पहले वैज्ञानिकों को और सूचना एकत्रित करने की आवश्यकता है। ओमीक्रोन स्वरूप का पहला मामला दुनिया में सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में सामने आया था। 

दक्षिण अफ्रीका से प्राप्त खबरों में कहा गया है कि लोगों के अस्पताल में भर्ती होने की दर तेजी से नहीं बढ़ी है। फाउची ने कहा कि बाइडन प्रशासन कई अफ्रीकी देशों से यहां आने वाले अन्य देशों के नागरिकों के प्रवेश पर लगाए गए यात्रा प्रतिबंध हटाने पर विचार कर रहा है। 

क्षेत्र में ओमीक्रोन स्वरूप के मामले सामने आने के बाद ये प्रतिबंध लागू किए गए थे, लेकिन संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने इस प्रकार के कदमों की निंदा की है। 

फाउची ने कहा, ‘‘उम्मीद है कि हम उचित समय में प्रतिबंध को हटा पाएंगे। केवल दक्षिण अफ्रीका ही नहीं, बल्कि अन्य अफ्रीकी देशों को जिस मुश्किल का सामना करना पड़ रहा है, हमें उसे लेकर बहुत बुरा महसूस करते हैं।’’ 

अमेरिका में ओेमीक्रोन स्वरूप के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन कोरोना वायरस के अधिकतर मामलों का कारण डेल्टा स्वरूप है। देश में 99 प्रतिशत से अधिक मरीज डेल्टा से संक्रमित हैं। अमेरिका में कोविड-19 से अब तक 7,80,000 से अधिक अमेरिकियों की मौत हो चुकी है।  

Web Title: Covid Omicron update: Dr Anthony Fauci says, Omicron may be less severe than Delta, new COVID-19 variant cases not rising

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे