Covid-19 vaccine: भारत बायोटेक ने कोविड-19 वैक्सीन के लिए वाशिंगटन विश्वविद्यालय के साथ समझौता किया

By उस्मान | Published: September 23, 2020 02:00 PM2020-09-23T14:00:24+5:302020-09-23T14:00:24+5:30

कोरोना वैक्सीन अपडेट: यह कंपनी भारत में 'कोवाक्सिन' भी बना रही है

Covid-19 vaccine update: Bharat Biotech inks licensing deal with Washington University School of Medicine for Covid intranasal vaccine | Covid-19 vaccine: भारत बायोटेक ने कोविड-19 वैक्सीन के लिए वाशिंगटन विश्वविद्यालय के साथ समझौता किया

कोरोना वायरस वैक्सीन

Highlightsकोविड-19 की एकल खुराक वैक्सीन- चिंप एडीनोवायरसकंपनी को बाजारों में वैक्सीन के वितरण का अधिकार होगा भारत बायोटेक अन्य चरणों का परीक्षण भारत में भी करेगी

भारत बायोटेक ने बुधवार को सेंट लुइस में वाशिंगटन विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मेडिसिन के साथ कोविड-19 की एकल खुराक वैक्सीन- चिंप एडीनोवायरस (चिंपांजी एडीनोवायरस) के लिए एक लाइसेंस समझौते पर हस्ताक्षर किए।

भारत बायोटेक द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक कंपनी के पास अमेरिका, जापान और यूरोप को छोड़कर अन्य सभी बाजारों में वैक्सीन के वितरण का अधिकार होगा। कंपनी ने बताया कि इस वैक्सीन के पहले चरण का परीक्षण सेंट लुइस विश्वविद्यालय की इकाई में होगा, जबकि नियामक मंजूरियां हासिल करने के बाद भारत बायोटेक अन्य चरणों का परीक्षण भारत में भी करेगी।  

भारत में कोरोना के मामले बढ़कर 56,46,010 हुए

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 83,347 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 56 लाख से अधिक हो गई, जिनमें से 45 लाख से अधिक लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में मरीजों के ठीक होने की दर 81.25 प्रतिशत हो गई है। 

आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 83,347 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 56,46,010 हो गए। वहीं, 1,085 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 90,020 हो गई। 

अब तक 45,87,613 लोग संक्रमणमुक्त

देश में अब तक 45,87,613 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 9,68,377 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 17.15 प्रतिशत है। 

कोविड-19 से मृत्यु दर गिरकर 1.59 प्रतिशत रह गई

कोविड-19 से मृत्यु दर गिरकर 1.59 प्रतिशत रह गई है। भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख के पार, 23 अगस्त को 30 लाख के पार, पांच सितम्बर को 40 लाख के पार और 16 सितम्बर को 50 लाख के पार चले गए थे। 

22 सितम्बर तक कुल 6,62,79,462 नमूनों की जांच

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 22 सितम्बर तक कुल 6,62,79,462 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, इनमें से 9,53,683 नमूनों की जांच मंगलवार को की गई।

कोरोना वायरस को रोकने के उपाय

इस बात से चिंतित नीति आयोग के सदस्य और कोरोना राष्ट्रीय टास्क फोर्स के चेयरमैन डॉक्टर वीके पॉल ने कहा है कि कोरोना काल में अगले दो माह ज्यादा सतर्कता वाले हैं। देखने में आ रहा है कि लोग मास्क का इस्तेमाल कम कर रहे हैं, जिससे संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है।

मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ध्यान

उन्होंने कहा, 'मेरी देशवासियों से अपील है कि वह खुद भी मास्क पहनें और लोगों को भी मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें। अगले माह से त्योहार शुरू हो रहे हैं। ऐसे में लोगों से अपील है कि सामाजिक दूरी के नियमों का पालन जरूरी करें वरना जरा सी चूक बड़ी समस्या खड़ी कर सकती है।

Retail worker claims she was fired for wearing mask | HRD Australia

इम्यूनिटी सिस्टम बनाएं मजबूत

डा. पॉल ने कहा कि इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए जरूरी है कि लोग हल्दी वाला दूध पीएं, च्यवनप्राश खाएं और काढ़ा जरूर पीएं। जिससे कोरोना संक्रमित होने से बचा जा सके।

Tried And Tested Immunity-Boosting Kadha That Helped a COVID-19 Patient Combat The Condition

वायरस से लड़ने के लिए पियें काढ़ा

उन्होंने कहा कि मौसम में बदलाव आने वाला है और सर्दी के दिनों में जुकाम व खांसी होना आम बात है। कोरोना और सर्दी के मौसम में होने वाला बुखार और जुकाम एक जैसे ही लक्षण को दर्शाते हैं। ऐसे में कुछ तरीकों को अपनाकर इससे बचा जा सकता है।

ऐसे में इससे बचने का तरीका मुंह पर मास्क और काढ़ा पीना है। हल्दी वाला दूध और च्यवनप्राश के सेवन से आप सर्दी के दिनों में होने वाले संक्रमण से भी बच सकेंगे। 

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

Web Title: Covid-19 vaccine update: Bharat Biotech inks licensing deal with Washington University School of Medicine for Covid intranasal vaccine

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे