Covid-19 vaccine: नवंबर में शुरू होगा कोरोना वायरस की वैक्सीन 'ब्रिलाइफ' का ह्यूमन ट्रायल

By भाषा | Published: October 26, 2020 12:25 PM2020-10-26T12:25:20+5:302020-10-26T12:25:20+5:30

कोरोना वायरस वैक्सीन अपडेट : बताया जा रहा है कि इस वैक्सीन का तीन चरण में परीक्षण होगा जिसमें 30,000 से अधिक लोगों को शामिल किया जाएगा

Covid-19 vaccine: Israel to begin human clinical trials of coronavirus vaccine 'BriLife' from November 1 | Covid-19 vaccine: नवंबर में शुरू होगा कोरोना वायरस की वैक्सीन 'ब्रिलाइफ' का ह्यूमन ट्रायल

कोरोना वायरस वैक्सीन

Highlightsपरीक्षण एक नवम्बर से दो प्रतिभागियों के साथ शुरू होगा।तीन चरण में होगा परीक्षण, जिनमें 30,000 से अधिक स्वयंसेवक हिस्सा लेंगे दुनियाभर में कोरोना के मामले 43,345,944

'इजराइल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल रिसर्च' (आईआईबीआर) द्वारा कोविड-19 के लिए विकसित किए गए टीके 'ब्रिलाइफ' का मानव पर परीक्षण स्वास्थ्य मंत्रालय और हेलसिंकी समिति से सभी आवश्यक मंजूरी मिलने के बाद एक नवम्बर से शुरू किया जाएगा। इज़राइल के रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी। 

हेलसिंकी समिति अनुसंधान अनुमोदन और मानव प्रयोगों से संबंधित है। मानव पर परीक्षण की प्रक्रिया के तीन चरण हैं, जिनमें 30,000 से अधिक स्वयंसेवक हिस्सा लेंगे और इसके 2021 मध्य तक चलने का अनुमान है। इसके बाद ही लोगों के लिए यह टीका उपलब्ध हो पाएगा। 

परीक्षण एक नवम्बर से दो प्रतिभागियों के साथ शुरू होगा। उनकी प्रतिक्रियाओं के आधार पर, टीके को धीरे-धीरे कुल 80 स्वयंसेवकों, प्रत्येक चिकित्सा केन्द्र में 40 को यह टीका दिया जाएग। 

रक्षा मंत्री बेनी गैंट्ज ने कहा, 'आईआईबीआर के शोधकर्ताओं की वजह से इज़राइल के नागरिकों के लिए यह उम्मीद का दिन है। दो महीने पहले टीके की पहली बोतल मिली थी। आज हमारे पास 25,000 खुराक हैं और परीक्षण का अगला चरण शुरू किया जा रहा है।' 

दुनियाभर में कोरोना के मामले 43,345,944
कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। चीन से निकले इस खतरनाक वायरस से दुनियाभर में 43,345,944 लोग संक्रमित हो गए हैं जिनमें से 1,159,093 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना का अभी तक कोई स्थायी इलाज या टीका उपलब्ध नहीं है।

इससे सबसे अधिक अमेरिका प्रभावित हुआ है। यहां संक्रमितों की संख्या 8,889,179 हो गई है जबकि 230,510 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद भारत सबसे अधिक प्रभावित होने वाला देश है। यहां अब तक 79,09,960 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमे से 6,53,717 सक्रिय मामले हैं और 71,37,229 लाख ठीक हो गए हैं, जिन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, 1,19,014 मरीजों की मौत हो चुकी है।

कोविड-19 हमारे समय का सबसे बड़ा संकट 
संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने रविवार को कहा कि “कोविड-19 महामारी हमारे समय का सबसे बड़ा संकट है।” एंतोनियो गुतारेस ने विश्व स्वास्थ्य सम्मेलन के ऑनलाइन सत्र का उद्घाटन करते हुए यह कहा। उन्होंने कहा कि इस महामारी से लड़ने के लिए विकसित देशों को उन देशों की मदद करनी चाहिए जिनके पास संसाधन की कमी है।  

Web Title: Covid-19 vaccine: Israel to begin human clinical trials of coronavirus vaccine 'BriLife' from November 1

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे