Covid-19 in India: देश में अब तक 4,55,09,380 कोरोना टेस्ट, 38 लाख से ज्यादा पॉजिटिव, 67 हजार से ज्यादा मौत, पढ़े पूरे आंकड़े

By उस्मान | Published: September 3, 2020 03:30 PM2020-09-03T15:30:15+5:302020-09-03T15:59:55+5:30

बताया जा रहा है कि देश में रोजाना 10 लाख से ज्यादा कोविड-19 टेस्ट किये जा रहे हैं

Covid-19 update in India: total cases, total death, active cases, morality rate, recovery rate and and total covid-19 test in India | Covid-19 in India: देश में अब तक 4,55,09,380 कोरोना टेस्ट, 38 लाख से ज्यादा पॉजिटिव, 67 हजार से ज्यादा मौत, पढ़े पूरे आंकड़े

भारत में कोरोना अपडेट

Highlightsबुधवार को एक दिन में रिकॉर्ड 11,72,179 परीक्षण किए गएभारत की प्रति दिन जांच करने की क्षमता 10 लाख के पार पहुंच गई भारत में कोविड-19 के कारण मृत्यु दर और घट कर 1.75 प्रतिशत हो गई

भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना के माले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं और मृतकों की संख्या भी बढ़ रही है। हालांकि ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। कोविड-19 का पता लगाने के लिए देश में अब तक कुल 4,55,09,380 जांचें की गई जिसमें बुधवार को एक दिन में रिकॉर्ड 11,72,179 परीक्षण किए गए। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

रोजाना हो रहे हैं 10 लाख से ज्यादा टेस्ट

उन्होंने बताया कि भारत की प्रति दिन जांच करने की क्षमता 10 लाख के पार पहुंच गई है।

बुधवार को रिकॉर्ड 11,70,000 से अधिक टेस्ट

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्राल ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘ भारत में जांच में अभूतपूर्व वृद्धि हो रही है। पिछले 24 घंटों में 11,70,000 से अधिक जांचें की गईं।” इसने एक अन्य ट्वीट में कहा, “व्यापक क्षेत्रों में समय-समय पर निरंतर जांच का उच्च स्तर बनाए रखने से मामलों का जल्दी पता लगाने और संक्रिमतों को पृथक किए जाने और अस्पताल में भर्ती कराने में सुविधा होती है। इससे अंतत: मृत्यु दर घटती है।”

मृत्यु दर और घट कर 1.75 प्रतिशत हो गई

भारत में कोविड-19 के कारण मृत्यु दर और घट कर 1.75 प्रतिशत हो गई है जबकि देश में स्वस्थ होने वालों की दर बढ़कर 77.09 प्रतिशत हो गई है।

स्वस्थ होने वालों की दर बढ़कर 77.09 प्रतिशत 

डेटा के मुताबिक देश में 8,15,538 लोग अब भी कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में हैं जो सभी मामलों का तकरीबन 21.16 प्रतिशत है।

मंत्रालय के डेटा के मुताबिक एक दिन में रिकॉर्ड 83,883 मामले मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को देश में कोविड-19 के कुल मामले बढ़कर 38,53,406 हो गए जबकि एक दिन में 1,043 लोगों की बीमारी से मौत होने के बाद मृतक संख्या 67,376 हो गई।  

भारत में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 83,883 नए मामले

भारत में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 83,883 नए मामले सामने आने के बाद बृहस्पतिवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या 38 लाख को पार कर गई।

स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 77 प्रतिशत

वहीं, अभी तक 29,70,492 मरीजों के ठीक होने से स्वस्थ होने वाले लोगों की दर 77 प्रतिशत के पार पहुंच गई। 

कुल मामले 38 लाख के पार

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 38,53,406 हो गए हैं।

मरने वालों की संख्या  67 हजार के पार

वहीं, पिछले 24 घंटे मे 1,043 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 67,376 हो गई। 

उसने बताया कि कोविड-19 के मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 77.09 प्रतिशत हो गई है और मृत्यु दर गिरकर 1.75 प्रतिशत हो गई। आंकड़ों के अनुसार देश में अभी 8,15,538 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 21.16 प्रतिशत है। 

देश में सात अगस्त को कोविड-19 के मामले 20 लाख के पार चले गए थे, जबकि 23 अगस्त को 30 लाख का आंकड़ा पार किया था। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार के अनुसार देश में दो सितम्बर तक कुल 4,55,09,380 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 11,72,179 नमूनों की जांच बुधवार को ही की गई।  

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ) 

English summary :
Total of 4,55,09,380 tests have been conducted so far in the country to detect Kovid-19, in which a record 11,72,179 tests were conducted on a single day on Wednesday. Indian Council of Medical Research (ICMR) officials gave this information.


Web Title: Covid-19 update in India: total cases, total death, active cases, morality rate, recovery rate and and total covid-19 test in India

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे