Covid-19: भारत में कोरोना के मामले 78 लाख पार, अगले 3 महीने ज्यादा तबाही मचा सकता है वायरस, 5 तरीकों से करें बचाव

By उस्मान | Published: October 24, 2020 11:51 AM2020-10-24T11:51:28+5:302020-10-24T11:51:28+5:30

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा है कि ठंड और त्योहार के मौसम में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं

Covid-19 update in India: coronavirus who prevention tips in Hindi, total cases and deaths number in India | Covid-19: भारत में कोरोना के मामले 78 लाख पार, अगले 3 महीने ज्यादा तबाही मचा सकता है वायरस, 5 तरीकों से करें बचाव

कोरोना वायरस

Highlightsठंड और त्योहार के मौसम में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ सकते हैं कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 78,14,682 हो गईदेश में अब तक कुल 10,13,82,564 नमूनों की जांच

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 53,370 नए मामले सामने आने के बाद अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 78,14,682 हो गई। पिछले 24 घंटे में 650 और लोगों की मौत होने से देश में संक्रमण के कारण अब तक मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 1,17,956 हो गई है। 

इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि देश में कोरोना वायरस की स्थिति को का निर्धारण करने के लिए अगले तीन महीने निर्णायक होने वाले हैं। उन्होंने लोगों से आने वाले त्योहार और सर्दियों के मौसम के दौरान कोरोना वायरस से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का उचित पालन करने का आग्रह किया।

उन्होंने कहा, 'कोरोना का मुकाबला करने के लिए उचित उपाय किए जा रहे हैं। लेकिन देश में कोरोना की स्थिति का निर्धारण करने में अगले तीन महीने निर्णायक होने वाले हैं। लोग पर्याप्त सावधानी बरतें और आने वाले त्योहार और सर्दियों के मौसम में नियमों का पालन करें।

मौत की दर और गिरकर 1.51 प्रतिशत हुयी
कुल संक्रमितों में से 70,16,046 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और लोगों के संक्रमणमुक्त होने की राष्ट्रीय दर 89.78 प्रतिशत हो गई है। देश में कोरोना वायरस के कारण लोगों की मौत की दर और गिरकर 1.51 प्रतिशत रह गई है। 

अब तक कुल 10,13,82,564 नमूनों की जांच 
देश में 6,80,680 लोग उपचाराधीन हैं, जो कुल मामलों का 8.71 प्रतिशत है। आईसीएमआर के अनुसार, 23 अक्टूबर तक कुल 10,13,82,564 नमूनों की जांच की चुकी है, जिनमें से शुक्रवार को 12,69,479 नमूनों की जांच की गई। 

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मौत
देश में अब तक कुल 1,17,956 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो चुकी है, जिनमें से महाराष्ट्र में 43,015, तमिलनाडु में 10,858, कर्नाटक में 10,821, उत्तर प्रदेश में 6,830, आंध्र प्रदेश में 6,544, पश्चिम बंगाल में 6,368, दिल्ली में 6,189, पंजाब में 4,095 और गुजरात में 3,673 लोगों की मौत हुई है। 

70% मौतें अन्य बीमारियां होने के कारण 
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 70 प्रतिशत से अधिक मौतें मरीजों में अन्य बीमारियां होने के कारण हुईं। मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि उसके आंकड़ों का आईसीएमआर के आंकड़ों के साथ मिलान किया जा रहा है। 

कोरोना की रोकथाम और बचाव के उपाय

सोशल डिस्टेंसिंग है जरूरी
 नेनाउ की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने चीन ने अपने नए दिशा-निर्देशों में कहा है कि कोरोना वायरस का संक्रमण मुख्य रूप से श्वसन बूंदों और निकट संपर्क के माध्यम से फैलता है। कोरोना को फैलने से रोकने के लिए लोगों को इसका सख्ती से पालन करना चाहिए। 

Coronavirus: Tory MPs call for change in 2m social distancing rule - BBC News

दूषित वस्तुओं या वातावरण से बचें
नए दिशा निर्देशों में कहा गया है कि संक्रमण के जोखिम तब होते हैं जब लोग कुछ विशेष परिस्थितियों में दूषित वस्तुओं या वातावरण के संपर्क में आते हैं। चीन से आयोग ने लोगों से दूषित वस्तुओं को छूने और वातावरण से बचने की सलाह दी है। 

यात्रा करने वालों को 7 दिनों के आइसोलेशन की सलाह
आयोग के दिशा-निर्देशों के नवीनतम संस्करण के अनुसार, यात्रा करने वाले लोगों को कम से कम 7 दिनों तक आइसोलेशन में रहना चाहिए। इससे कोरोना को फैलने से रोकने में मदद मिल सकती है।  

Making a difference: UBC medical students support patients in self-isolation

क्वारंटाइन के बाद भी टेस्ट जरूरी
आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, यात्रियों को क्वारंटाइन की अवधि पूरी करने के बाद कोरोना की जांच करानी चाहिए। ऐसा करने से कोरोना को फैलने से रोकने में मदद मिल सकती है।  

नेगेटिव रिजल्ट के बाद भी घर पर रहे
आयोग की सलाह है कि रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी व्यक्ति को ओने घर में 7 दिनों के लिए अलग रहना चाहिए। इससे कोरोना के लक्षणों को फैलने से रोका जा सकता है।  

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ) 

Web Title: Covid-19 update in India: coronavirus who prevention tips in Hindi, total cases and deaths number in India

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे