लाइव न्यूज़ :

Covid-19: CDC डायरेक्टर का दावा, कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन से ज्यादा सस्ती और असरदार है ये चीज, कीमत ₹10

By उस्मान | Updated: September 17, 2020 11:43 IST

कोरोना वायरस से बचने के उपाय : सीडीसी डायरेक्टर डॉक्टर रॉबर्ट रेडफील्ड का मानना है कि वैक्सीन के बाद भी अगर प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया नहीं मिली तो क्या फायदा, ऐसे में मास्क बेहतर ऑप्शन

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना वैक्सीन 70 प्रतिशत प्रभावीफेस मास्क से रक्षा हो सकती हैवायरस की चपेट में अब तक 30,036,868 लोग

कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। चीन से निकले इस खतरनाक वायरस की चपेट में अब तक 30,036,868 लोग आ गए हैं और 945,092 लोगों की मौत हो गई है। इस बीच सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के निदेशक ने कहा है कि कोरोना वायरस को फैलने से बचाने के लिए वैक्सीन से ज्यादा कारगर मास्क पहनना है। 

ग्लोबल न्यूज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार, सीडीसी डायरेक्टर डॉक्टर रॉबर्ट रेडफील्ड ने कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनने के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा, 'कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन से कहीं ज्यादा भरोसेमंद चीज फेस मास्क है और इससे काफी हद तक वायरस से बचाव हो सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि वैक्सीन सभी के लिए काम नहीं कर सकती है। 

उन्होंने कहा, टीका प में 70 प्रतिशत प्रभावशाली है और अगर मुझे कोई प्रतिरक्षा प्रतिक्रिया नहीं मिलती है तो टीका मेरी रक्षा करने वाला नहीं है। इसलिए फेस मास्क से रक्षा हो सकती है। 

कोरोना वैक्सीन 70 प्रतिशत प्रभावी

अमेरिकन जर्नल ऑफ प्रिवेंटिव मेडिसिन में प्रकाशित जुलाई के एक अध्ययन में, स्वास्थ्य अधिकारियों ने पाया कि कोरोना वैक्सीन के प्रभावी होने और महामारी को समाप्त करने के लिए टीके का 70 प्रतिशत से अधिक प्रभावशाली होना जरूरी है। अध्ययन में कहा गया है कि खसरे के टीके की प्रभावशीलता दर 95 से 98 प्रतिशत है और फ्लू का टीका 20 से 60 प्रतिशत है।

कोरोना से अब तक 9 लाख से ज्यादा लोगों की मौत

कोरोना वायरस का प्रक्प थमने का नाम नहीं ले रहा है। चीन से निकली इस महामारी की चपेट में अब तक 30,036,868 लोग आ गए हैं और 945,092 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि कुल संक्रमितों में से 21,804,030 लोग ठीक भी हुए हैं। 

कोरोना का सबसे ज्यादा असर अमेरिका में हुआ है। यहां संक्रमितों की संख्या 6,828,301 हो गई है जबकि 201,348 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद दूसरा सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला देश भारत है। यहां संक्रमितों की संख्या 5,118,253 हो गई है और 83,230 लोगों की मौत हुई है। 

इसके बाद ब्राजील (4,421,686) और रूस (1,079,519) मामलों के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। इसके बाद पेरू 744,400 मामलों के साथ पांचवें स्थान पर है। कोरोना से लगभग 213 देश प्रभावित हैं। 

कोरोना वायरस से बचने के एनी उपाय

कोरोना का अभी तक कोई स्थायी इलाज नहीं मिला है। हालांकि कई वैक्सीन का ट्रायल अंतिम चरण में है। लेकिन दावा किया जा रहा है कि इसक टीका अगले साल तक ही लोगों के लिए उपलब्ध हो सकेगा। 

सोशल डिस्टेंसिंग है जरूरी

नेनाउ की एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने चीन ने अपने नए दिशा-निर्देशों में कहा है कि कोरोना वायरस का संक्रमण मुख्य रूप से श्वसन बूंदों और निकट संपर्क के माध्यम से फैलता है। कोरोना को फैलने से रोकने के लिए लोगों को इसका सख्ती से पालन करना चाहिए। 

दूषित वस्तुओं या वातावरण से बचें

नए दिशा निर्देशों में कहा गया है कि संक्रमण के जोखिम तब होते हैं जब लोग कुछ विशेष परिस्थितियों में दूषित वस्तुओं या वातावरण के संपर्क में आते हैं। चीन से आयोग ने लोगों से दूषित वस्तुओं को छूने और वातावरण से बचने की सलाह दी है। 

यात्रा करने वालों को 7 दिनों के आइसोलेशन की सलाह

आयोग के दिशा-निर्देशों के नवीनतम संस्करण के अनुसार, यात्रा करने वाले लोगों को कम से कम 7 दिनों तक आइसोलेशन में रहना चाहिए। इससे कोरोना को फैलने से रोकने में मदद मिल सकती है।  

क्वारंटाइन के बाद भी टेस्ट जरूरी

आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार, यात्रियों को क्वारंटाइन की अवधि पूरी करने के बाद कोरोना की जांच करानी चाहिए। ऐसा करने से कोरोना को फैलने से रोकने में मदद मिल सकती है।  

नेगेटिव रिजल्ट के बाद भी घर पर रहे

आयोग की सलाह है कि रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद भी व्यक्ति को ओने घर में 7 दिनों के लिए अलग रहना चाहिए। इससे कोरोना के लक्षणों को फैलने से रोका जा सकता है।  

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियामेडिकल ट्रीटमेंटहेल्थ टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत