कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। चीन से निकले इस खतरनाक वायरस से देश में 5,640,496 लोग संक्रमित हो गए हैं और 90,021 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना वायरस के लिए अभी तक कोई स्थायी इलाज या टीका विकसित नहीं हुआ है। हालांकि कई वैक्सीन का ट्रायल अंतिम चरण में है लेकिन एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगले साल तक ही शायद कोई टीका उपलब्ध हो।
इस बीच कोरोना तेजी से फैल रहा है। दुनियाभर में 31,777,771 लोग चीन से निकले इस खतरनाक वायरस की चपेट में आ गए हैं और 975,470 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना वायरस के तेजी से फैलने के कुछ कारण हैं जिनमें एक बड़ा कारण मास्क नहीं पहनना है।
इस बात से चिंतित नीति आयोग के सदस्य और कोरोना राष्ट्रीय टास्क फोर्स के चेयरमैन डॉक्टर वीके पॉल ने कहा है कि कोरोना काल में अगले दो माह ज्यादा सतर्कता वाले हैं। देखने में आ रहा है कि लोग मास्क का इस्तेमाल कम कर रहे हैं, जिससे संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है।
मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का रखें ध्यानउन्होंने कहा, 'मेरी देशवासियों से अपील है कि वह खुद भी मास्क पहनें और लोगों को भी मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें। अगले माह से त्योहार शुरू हो रहे हैं। ऐसे में लोगों से अपील है कि सामाजिक दूरी के नियमों का पालन जरूरी करें वरना जरा सी चूक बड़ी समस्या खड़ी कर सकती है।
इम्यूनिटी सिस्टम बनाएं मजबूतडा। पॉल ने कहा कि इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए जरूरी है कि लोग हल्दी वाला दूध पीएं, च्यवनप्राश खाएं और काढ़ा जरूर पीएं। जिससे कोरोना संक्रमित होने से बचा जा सके।
काढ़ा पियेंउन्होंने कहा कि मौसम में बदलाव आने वाला है और सर्दी के दिनों में जुकाम व खांसी होना आम बात है। कोरोना और सर्दी के मौसम में होने वाला बुखार और जुकाम एक जैसे ही लक्षण को दर्शाते हैं। ऐसे में कुछ तरीकों को अपनाकर इससे बचा जा सकता है।
ऐसे में इससे बचने का तरीका मुंह पर मास्क और काढ़ा पीना है। हल्दी वाला दूध और च्यवनप्राश के सेवन से आप सर्दी के दिनों में होने वाले संक्रमण से भी बच सकेंगे।
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 83347 मामले आए सामने
कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्र व राज्य सरकारों की लाख कोशिशों के बावजूद भी प्रकोप थमता नजर नहीं आ रहा है। देश में कोरोना के मरीज 56 लाख से पार हो गए हैं। इस बीच देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 83,347 नए मामले सामने आए। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से दी गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 1085 मरीजों की मौत हुई है। अबतक 5,646,011 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमे से 9,68,377 सक्रिय मामले हैं और 45,87,614 लाख ठीक हो गए हैं, जिन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, 90,020मरीजों की मौत हो चुकी है।
भारत उन कुछ देशों में है जहां रोजाना बड़ी संख्या में जांच की जा रही है। देश में प्रयोगशालाओं के बेहतर नेटवर्क और इस तरह की अन्य सुविधाओं से इसमें पर्याप्त सहायता मिली है। इस उपलब्धि के आधार पर प्रति दस लाख पर जांच में तेजी से बढ़ोतरी हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने जोर देकर कहा कि वह बढ़ते क्रम की निरंतरता की इस प्रवृत्ति को बनाए रखेगा। जनवरी में सिर्फ पुणे में देश की एकमात्र प्रयोगशाला थी और अब देश में इसकी संख्या बढ़ कर 1678 हो गई है। इसमें 1,040 प्रयोगशालाएं सार्वजनिक क्षेत्र की जबकि 638 प्रयोगशालाएं निजी क्षेत्र की हैं।