लाइव न्यूज़ :

Covid-19 latest update: देश में कोरोना के 1.8 करोड़ मामले, 60 लाख को लगा टीका, जानें वायरस और वैक्सीन का पूरा अपडेट

By उस्मान | Updated: February 9, 2021 16:48 IST

एक्सपर्ट्स का मानना है किकोरोना का टीका लगने के बाद भी लोगों को बेपरवाह नहीं होना चाहिए

Open in App
ठळक मुद्देदेश में तेजी से लग रहा है कोरोना वायरस का टीकाकोरोना के मामलों में तेजी से कमीटीका लगवाने के बाद भी सतर्क रहने की सलाह

भारत में कोरोना वायरस के संक्रमितों की कुल संख्या 1,08,47,304 हो गई और अब तक 1,55,158 मरीजों की इस वायरस से जान जा चुकी है। संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 1,05,48,521 पहुंच गई है। संक्रमण से उबरने की दर 97.25 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 की मृत्यु दर 1.43 है। 

संक्रमण का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या 1,43,625 है जो कुल मामलों का 1.32 फीसदी है। अबतक 20,25,87,758 नमूनों की जांच की जा चुकी है। 70 फीसदी से अधिक मौतें पहले से किसी बीमारी के कारण हुई हैं।  

24 दिनों में 60 लाख से अधिक लोगों को टीका लगाकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 24 दिनों में कोरोना वायरस रोधी टीका लगवाने वालों की संख्या 60 लाख के पार चली गयी। अमेरिका 26 दिनों में इस आंकड़े पर पहुंचा जबकि ब्रिटेन को 46 दिन लग गये। अग्रिम मोर्चा के कर्मियों के लिए दो फरवरी को टीकाकरण शुरू किया गया था। 

टीका लेने वालों के लिए बीमा नहीं सरकार ने कहा कि कोविड-19 का टीका लेने पर किसी प्रकार के दुष्प्रभाव या चिकित्सा जटिलता होने की स्थिति में बीमा का कोई प्रावधान नहीं है। लाभार्थियों के लिए कोविड​​-19 टीकाकरण पूरी तरह से स्वैच्छिक है। 

हर टीकाकरण स्थल पर, टीका लगने के बाद किसी तरह की एलर्जी या अन्य दुष्प्रभाव होने की स्थिति में तत्काल मदद या उपचार के लिए ‘एनाफिलेक्सिस’ किट उपलब्ध कराने के साथ ही कई अन्य कदम भी उठाए गए हैं। 

टीका लगवाने के बाद बेपरवाह न होकेन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि कोविड-19 का टीका होने का मतलब यह नहीं है कि किसी को बेपरवाह हो जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि निवारक उपायों का अभी और निकट भविष्य में भी पालन किया जाना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि टीका आने के बाद कोविड-19 से बचने के लिए एहतियाती उपायों का पालन किया जाना चाहिए। निवारक उपायों का अभी और निकट भविष्य में भी पालन किया जाना चाहिए। 

नए कोरोना पर प्रभावी है फाइजर का टीका अमेरिकी फार्मा कंपनी फाइजर और जर्मन जैवप्रौद्योगिकी कंपनी बायोएनटेक द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित कोविड-19 टीका, कोरोना वायरस के उस नए प्रकार से सुरक्षा दे सकता है जो पहले ब्रिटेन और फिर दक्षिण अफ्रीका में पाया गया। एक नए अध्ययन में यह जानकारी सामने आई है। 

नेचर मेडिसिन’ नामक शोध पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार, कोरोना वायरस के ‘एन501वाई’ और ‘ई484के’ म्यूटेशन पर उक्त टीका प्रभावी है। अमेरिका के टेक्सास विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों समेत विशेषज्ञों के दल के अनुसार, टीके का वायरस के ई484के म्यूटेशन पर पड़ने वाला प्रभाव एन501वाई म्यूटेशन पर पड़ने वाले प्रभाव से थोड़ा कम है।  

कोविड-19 से जल्द ठीक कर सकती है प्रायोगिक दवा वैज्ञानिकों ने पाया है एक प्रायोगिक '' एंटीवायरल '' दवाई कोविड-19 के उन मरीजों के ठीक होने की रफ्तार बढ़ा सकती है जिन्हें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत नहीं होती है। इससे कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के बेहतर इलाज में मदद मिल सकती है। 

'' लांसेट रेस्पेरटरी मेडिसिन '' नाम के जर्नल में प्रकाशित अध्ययन में कहा गया है कि जिन मरीजों को '' पेजइंटरफरॉन-लाम्बडा '' नाम की दवा का एक इंजेक्शन दिया गया, उनमें उस एक समूह की तुलना में सात दिन के अंदर संक्रमण को खत्म करने की चार गुना अधिक संभावना है जिसका इलाज '' प्लेस्बो '' (जिसमें मरीज जो दवाई खाता है, वह असल नहीं होती है) से किया गया है। 

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियामेडिकल ट्रीटमेंटहेल्थ टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत