Covid-19: कोरोना के नए स्वरूप से खतरा कम, लेकिन सतर्क रहने की जरूरत, शीर्ष अधिकारी ने कहा-वायरस के एक्सबीबी 1.16 स्वरूप का प्रसार हो सकता है...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 3, 2023 08:38 PM2023-04-03T20:38:26+5:302023-04-03T20:39:50+5:30

Covid-19: देश में दैनिक संक्रमण दर 6.12 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.45 प्रतिशत है। भारत में कोविड-19 के कारण अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 4.47 करोड़ है। 

Covid-19 danger new form Corona is less but there need cautious top official said XBB 1-16 form virus may spread | Covid-19: कोरोना के नए स्वरूप से खतरा कम, लेकिन सतर्क रहने की जरूरत, शीर्ष अधिकारी ने कहा-वायरस के एक्सबीबी 1.16 स्वरूप का प्रसार हो सकता है...

महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,892 हो गई है।

Highlightsमरीजों की संख्या बढ़ने की संभावना भी कम है, लेकिन सतर्क रहने की जरूरत है।वायरस के एक्सबीबी 1.16 स्वरूप का प्रसार भी हो सकता है। महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,892 हो गई है।

Covid-19: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को कहा कि कोविड-19 के नए स्वरूप से खतरा कम है और इसके कारण अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावना भी कम है, लेकिन सतर्क रहने की जरूरत है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस में उत्परिवर्तन (म्यूटेशन) के कारण इसके नये-नये स्वरूप सामने आ रहे हैं। अब यह एक नया स्वरूप सामने आया है...। इससे अस्पताल में मरीजों की संख्या नहीं बढ़ेगी क्योंकि इससे जुड़ा खतरा बहुत कम है।’’ उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के इस नये स्वरूप को प्रयोगशाला में पृथक किया गया है और इसका अध्ययन भी किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि नये स्वरूप से सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि देश में कोविड-19 के नये मामलों के बढ़ने का कारण वायरस के एक्सबीबी 1.16 स्वरूप का प्रसार भी हो सकता है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को अद्तन किये गये आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोविड-19 के 3,641 नये मामले सामने आये हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 20,219 हो गई है।

कोविड-19 संक्रमण से महाराष्ट्र में तीन और चार राज्यों- दिल्ली, कर्नाटक, राजस्थान और केरल- में एक-एक मरीजों की मौत हो जाने के कारण देश में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,30,892 हो गई है। मृतकों में वे चार मरीज भी शामिल हैं।

जिनके बारे में आंकड़ा केरल सरकार ने मिलान के बाद जारी किया है। देश में दैनिक संक्रमण दर 6.12 प्रतिशत दर्ज की गई, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.45 प्रतिशत है। भारत में कोविड-19 के कारण अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 4.47 करोड़ है। 

Web Title: Covid-19 danger new form Corona is less but there need cautious top official said XBB 1-16 form virus may spread

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे