COVID-19: सीवेज जांच में खुलासा, इस शहर में रोजाना 2 लाख लोग मल से छोड़ रहे कोरोना, मल से 35 दिनों तक निकलता है कोरोना

By उस्मान | Updated: August 20, 2020 11:40 IST2020-08-20T11:35:22+5:302020-08-20T11:40:56+5:30

हैदराबाद में संक्रमितों के मल से फैल रहा है कोरोना वायरस

COVID-19: CCMB and IICT conducted COVID-19 surveillance in Hyderabad by testing sewage samples collected from various Sewage Treatment Plan | COVID-19: सीवेज जांच में खुलासा, इस शहर में रोजाना 2 लाख लोग मल से छोड़ रहे कोरोना, मल से 35 दिनों तक निकलता है कोरोना

कोरोना वायरस

Highlightsहैदराबाद में वर्तमान में 2.6 लाख एक्टिव केस हो सकते हैं। मल के जरिये 35 दिनों तक संक्रमण फैल सकता हैसंक्रमित न केवल नाक और मौखिक मार्गों के माध्यम से, बल्कि मल से भी फैला सकते हैं वायरस

कोरोना वायरस के फैलने और गंभीरता का पता लगाने के लिए हाल ही में हैदराबाद में कई बड़े सीवेज की जांच की गई है। इस जांच में निकलकर आया है कि शहर में लगभग 6.6 लाख लोग (कुल आबादी का लगभग 6.6 प्रतिशत) पिछले 35 दिनों में कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वर्तमान में 2.6 लाख एक्टिव केस हो सकते हैं। 

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार,  हैदराबाद स्थित सेंटर फॉर सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी (CCMB) और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी (IICT) के एक अध्ययन में यह बात सामने आई है। उन्होंने शहर के विभिन्न सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट्स और सीवेज नमूनों का परीक्षण किया।

संक्रमित लोग सिर्फ नाक और मुंह से ही किसी को संक्रमित नहीं करते। वो अपने मल से भी करते हैं। इसलिए देश के एक बड़े शहर सीवेज की जांच की गई। 

इस खोज से इस तथ्य को और ज्यादा मजबूत कर दिया है कि कोविड-19 से संक्रमित लोगों की वास्तविक संख्या परीक्षण करवाने के बाद दर्ज होने वाले मामलों की संख्या से कई गुना अधिक है।

मल से भी फैल रहा है वायरस
CCMB ने बताया कि जो व्यक्ति कोरोना से संक्रमित हैं, वे न केवल नाक और मौखिक मार्गों के माध्यम से, बल्कि मल के माध्यम से भी वायरस को फैलाने के काम करते हैं। इस बात का इलाके या क्षेत्र में संक्रमण के प्रसार का अनुमान लगाने के लिए सीवेज नमूनों का परीक्षण करने के बाद पता चला है। इसके अलावा, मल में वायरस के नमूने गैर-संक्रामक हैं, जिससे अध्ययन का संचालन करना आसान हो जाता है।

मल के जरिये 35 दिनों तक संक्रमण फैल सकता है
इन दोनों संस्थानों के वैज्ञानिकों का कहना है कि किस इलाके में कोरोना का संक्रमण कितना फैला है और यह कितना प्रभावी यह जानने के लिए सीवेज की जांच सही है।

वैज्ञानिकों ने बताया कि कोरोना संक्रमित इंसान कम से कम 35 दिनों तक अपने मल के जरिए कोरोना वायरस के जैविक हिस्से निकालता रहता है। ऐसे में उस इलाके की एक महीने की स्थिति जानने के लिए सीवेज से सैंपल लेने से बेहतर कोई तरीका नहीं है।

CCMB और IICT के शोधकर्ताओं ने ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में एसटीपी के लगभग 80 प्रतिशत हिस्से को कवर किया और शहर में संभावित संक्रमित व्यक्तियों की संख्या का अनुमान लगाने के लिए सीवेज के नमूनों की कटाई की।

भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 53,866 हुई

भारत में कोरोना संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 69,652 नए मामले सामने आए हैं। ये एक दिन में सर्वाधिक नए मामले हैं। भारत में इसके साथ ही कोरोना के कुल मामले 28 लाख के पार हो गए हैं। इसी अवधि में 977 लोगों की मौत भी कोरोना से हुई है। इससे पहले कल के अपडेट के अनुसार मंगलवार को देश में कोरोना से 1092 लोगों की मौत हुई थी।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में मरीजों के ठीक होने की दर (रिकवरी रेट) अभी 73.90 प्रतिशत है। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 6 लाख 28 हजार 642 केस हैं। वहीं, इसके बाद तमिलनाडु (3,55,449), आंध्र प्रदेश (3,16,003), कर्नाटक (2,49,590), उत्तर प्रदेश (1,67,510) और दिल्ली (1,56,139) जैसे राज्य हैं।

भारत में कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 53,866 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार सुबह जारी अपडेट के अनुसार देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 28,36,926 हो गई है। इसमें एक्टिव मरीजों की संख्या 6,86,395 है जबकि 20,96,665 लोग अब तक इस महामारी से ठीक हो चुके हैं।

English summary :
A study by the Hyderabad-based Center for Cellular and Molecular Biology (CCMB) and the Indian Institute of Chemical Technology (IICT) revealed this. He tested various sewage treatment plants and sewage samples in the city.


Web Title: COVID-19: CCMB and IICT conducted COVID-19 surveillance in Hyderabad by testing sewage samples collected from various Sewage Treatment Plan

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे