COVID-19 Vaccine: 15 अगस्त को लॉन्च होगी देश की पहली कोरोना की दवा COVAXIN, जानें कितनी असरदार है, कीमत

By प्रिया कुमारी | Published: July 3, 2020 04:13 PM2020-07-03T16:13:13+5:302020-07-03T16:13:13+5:30

COVID-19 Vaccine - कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच भारत में कोरोना की पहली वैक्सीन 15 अगस्त को लॉन्च की जा सकती है। आईएमसीआर (ICMR) के मानव परीक्षण मंजूरी के बाद 2 जूलाई को दवाई पर काम शुरू किया जा चुका है।

COVAXIN india first Corona drug to be launched on August 15 know what is price | COVID-19 Vaccine: 15 अगस्त को लॉन्च होगी देश की पहली कोरोना की दवा COVAXIN, जानें कितनी असरदार है, कीमत

कोरोना की पहली दवाई भारत में 15 अगस्त को लॉन्च की जाएगी

Highlightsकोरोना की पहली दवाई भारत में 15 अगस्त को लॉन्च की जाएगी। ICMR ने मानव परीक्षण की मंजूरी दे दी थी जिसके बाद 2 जुलाइ से परीक्षण की शुरुआत हो चुकी है।

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच भारत में कोरोना की वेक्सीन को लेकर उम्मीद काफी बढ़ चुकी है। भारतीय कंपनी भारत बायोटेक द्वारा विकसीत COVAXIN को 15 अगस्त लॉन्च किया जा सकता है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कोविड-19 का स्वदेशी टीका चिकित्सकीय उपयोग के लिए 15 अगस्त तक उपलब्ध कराने के मकसद से चुनिंदा चिकित्सकीय संस्थाओं और अस्पतालों से कहा है कि वे भारत बॉयोटेक के सहयोग से विकसित किए जा रहे संभावित टीके COVAXIN को परीक्षण के लिए मंजूरी देने की प्रक्रिया तेज करें।

मौजूदा समय में क्लिनिकल परीक्षण के लिए 12 स्थलों की पहचान की गई है और ICMR ने चिकित्सकीय संस्थाओं एवं प्रमुख जांचकर्ताओं से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि विषय नामांकन सात जुलाई से पहले शुरू हो जाए। भारत के पहले स्वदेशी संभावित कोविड-19 टीके COVAXIN को डीसीजीआई से मानव परीक्षण की हाल में अनुमति मिली है। COVAXIN को भारत बायोटेक ने भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) और राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) के साथ मिलकर विकसित किया है। 

आईसीएआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने 12 स्थलों के प्रमुख जांचकर्ताओं को लिखे पत्र में COVAXIN के देश में विकसित पहला टीका होने को लेकर कहा कि यह शीर्ष प्राथमिकता वाली परियोजनाओं में शामिल है जिसकी सरकार उच्चतम स्तर पर निगरानी कर रही है। उन्होंने कहा है कि सभी क्लिनिकल परीक्षणों के पूरा होने के बाद 15 अगस्त तक टीकों को चिकित्सकीय उपयोग के लिए उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।  बीबीआईएल इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए तेजी से काम कर रहा है लेकिन अंतिम परिणाम इस परियोजना में शामिल सभी क्लिनिकल परीक्षण स्थलों के सहयोग पर निर्भर करेगा।

मानव परीक्षण की शुरू

2 जुलाई से COVAXIN वैक्सीन का मानव परीक्षण का पहला और दूसरा चरण शुरू किया जा चुका है। ICMR की मंजूरी के बाद 15 अगस्त तक वैक्सीन को बाजार में लाने की बात कही जा रही है। 

COVAXIN वैक्सीन कीमत

फिलहाल इस दवा को मानव परीक्षण के लिए मंजूरी मिली है जिसमें अभी थोड़ा समय लगा सकता है इसलिए अभी तक ओस दवा की कीमत के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। 

भारत में कोरोना के आंकड़े

भारत में एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 20,903 नए मामले आने के साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,25,544 हो गई है, जिनमें से 379 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 18,213 हो गई।

(सामाचार एंसेजी भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: COVAXIN india first Corona drug to be launched on August 15 know what is price

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे