Coronavirus Vaccine: 10 दिन बाद आ सकती है दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन

By उस्मान | Published: July 30, 2020 08:38 AM2020-07-30T08:38:01+5:302020-07-30T08:47:25+5:30

Coronavirus vaccine update: रूस ने दावा किया है कि 10 अगस्त को उसकी वैक्सीन को मंजूरी मिल सकती है और उसके बाद इसका सार्वजनिक उपयोग हो सकता है

Coronavirus Vaccine update: Russian Gamaleya vaccine to be ready by August 10-12 | Coronavirus Vaccine: 10 दिन बाद आ सकती है दुनिया की पहली कोरोना वैक्सीन

कोरोना वायरस की वैक्सीन

Highlightsरूस 10 से 12 अगस्त के बीच वैक्सीन को पंजीकरण करने की योजना बना रहा हैपंजीकरण के तीन से सात दिनों के भीतर सार्वजनिक उपयोग के लिए अनुमति मिल सकती है

Coronavirus Vaccine: कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। चीन से निकले इस खतरनाक वायरस से दुनियाभर में अब तक 17,185,927 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 670,200 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना के लिए फिलहाल कोई वैक्सीन नहीं बनी है हालांकि कई वैक्सीन का ट्रायल अंतिम चरण में हैं। इस बीच कोरोना वायरस के इलाज के लिए रूस की वैक्सीन एक बार फिर चर्चा में है।

पंजीकरण के तीन से सात दिनों के भीतर आ सकती है वैक्सीन

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, रूस 10 से 12 अगस्त के बीच कोरोना वायरस की वैक्सीन को पंजीकरण करने की योजना बना रहा है। बताया जा रहा है कि इस वैक्सीन को मॉस्को के गैमलेया रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबायोलॉजी द्वारा बनाया गया है और इसे पंजीकरण के तीन से सात दिनों के भीतर सार्वजनिक उपयोग के लिए अनुमति मिल सकती है।

Coronavirus vaccine: Russia's Sechenov University successfully ...

तीसरे चरण का ट्रायल अभी बाकी

यह वही वैक्सीन है जिसके बारे में इस महीने की शुरुआत में मानव परीक्षणों को सफलतापूर्वक पूरा करने की सूचना मिली थी। इस वैक्सीन ने जुलाई के दूसरे सप्ताह में ह्यूमन ट्रायल का पहला चरण पूरा किया था और इसका दूसरा चरण 13 जुलाई को शुरू हुआ था।

आमतौर पर किसी वैक्सीन को सार्वजनिक उपयोग के लिए तब तक अनुमति नहीं मिलती है, जब तक वो मानव परीक्षणों के तीन चरणों को पूरा नहीं करती है। इस बीच सभी चरण कई महीनों तक चल सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार, रूस दूसरे चरण के परीक्षणों को जल्दी समाप्त करने की योजना बना रहा है और तीसरे चरण के बिना इसे उपयोग के लिए मंजूरी दे रहा है।

फिलाहल डॉक्टरों को दी जायेगी वैक्सीन 

इंडियन एक्सप्रेस ने ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के हवाले से लिखा है कि गामालेया वैक्सीन का अगस्त में पंजीकरण हो सकता है, जिसका अर्थ है कि इसे उपयोग के लिए अनुमति मिल जाएगी। यहां तक कि तीसरा चरण भी किया जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि वैक्सीन का उत्पादन सितंबर में शुरू होने की उम्मीद है। जब तक परीक्षण पूरा नहीं हो जाता, तब तक यह टीका केवल स्वास्थ्य पेशेवरों को ही दिया जाएगा।

Moderna Expects Mid-stage Trials for Covid-19 Vaccine to Begin Shortly

तेजी से बढ़ रहा है कोरोना का प्रकोप

दुनियाभर में अब तक 17,185,927 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 670,200 लोगों की मौत हो गई है। इससे सबसे ज्यादा अमेरिका प्रभावित हुआ है और यहां संक्रमितों की संख्या 4,568,037 हो गई है और मरने वालों का आंकड़ा 153,840 हो गया है। 

इसके बाद ब्राजील, भारत और रूस सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। भारत में कोरोना का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है और अब रोजाना 40 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। देश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या 15 लाख पार कर गई है। वर्ल्डओमीटर के अनुसार बुधवार सुबह तक देश में कोरोना के मामले बढ़कर 1,532,135 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 34,224 हो गई है।

कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत तीसरे स्थान पर है। इस महामारी से दुनियाभर में अब तक 16,893,527 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि 663,476 लोगों की मौत हो गई है और 10,456,395 लोग ठीक हो चुके हैं।

English summary :
According to a Bloomberg report, Russia plans to register the corona virus vaccine between August 10 and 12. The vaccine is said to have been made by the Gamalaya Research Institute of Epidemiology and Microbiology, Moscow.


Web Title: Coronavirus Vaccine update: Russian Gamaleya vaccine to be ready by August 10-12

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे