घंटों लाइन में खड़े होने से मिलेगी मुक्ति, CoviSelf किट से खुद कर सकेंगे कोरोना की जांच, ICMR ने दी मंजूरी

By उस्मान | Published: May 20, 2021 01:58 PM2021-05-20T13:58:59+5:302021-05-20T13:58:59+5:30

बताया जा रहा है कि इसका रिजल्ट 15 मिनट में मिल जाएगा

Coronavirus test: Mylab developed Rapid Antigen Test kit CoviSelf for Covid-19, ICMR approves | घंटों लाइन में खड़े होने से मिलेगी मुक्ति, CoviSelf किट से खुद कर सकेंगे कोरोना की जांच, ICMR ने दी मंजूरी

कोरोना टेस्ट किट

Highlightsबताया जा रहा है कि इसका रिजल्ट 15 मिनट में मिल जाएगामायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस द्वारा विकसित है किटटेस्ट के लिए मेडिकल एक्सपर्ट की जरूरत नहीं होगी

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने कोरोना वायरस की जांच करने के लिए मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस द्वारा विकसित एक किट को मंजूरी दी है। यह एक तरह की सेल्फ-यूज रैपिड एंटीजन टेस्ट किट है। इसका मतलब यह है कि इस किट के जरिये लोग खुद कोरोना की जांच कर सकते हैं। इसक परीक्षण देश में ही किया गया है और इसे CoviSelf नाम दिया गया है।

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, ICMR दिशानिर्देशों के अनुसार इस किट का इस्तेमाल बिना लक्षणों वाले लोगों और तत्काल किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों द्वारा किया जा सकता है। इसक फायदा यह हो गा कि कोरोना का जांच करने हेतु इस किट का इस्तेमाल करने के लिए मेडिकल एक्सपर्ट की जरूरत नहीं होगी। 

इस बीच ICMR ने दोहराया है कि ऐसे लोग जिनमें लक्षण नहीं हैं और RAT टेस्ट कराने के बाद रिपोर्ट निगेटिव है, उन्हें तुरंत RTPCR परीक्षण करवाना चाहिए।

प्रत्येक किट के उपयोग करने के निर्देश और परीक्षण के बाद इसे सुरक्षित रूप से निपटाने के लिए एक बायोहाज़र्ड बैग प्रदान किया जाएगा। असुविधा को कम करने के लिए परीक्षण को नाक के स्वैब  का उपयोग करके किया जाता है।

CoviSelf की कीमत और रिपोर्ट टाइम
CoviSelf का 15 मिनट में परिणाम आ जाएगा। इसके इस्तेमाल करने के बावजूद अगर कोई निगेटिव आता है और कोरोना जैसे लक्षण रहते हैं, तो उन्हें अपने डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। इस टेस्ट किट की कीमत 250 रुपये है और कंपनी कुछ दिनों के भीतर इसकी शिपिंग शुरू कर देगी। 

मायलैब डिस्कवरी सॉल्यूशंस के प्रबंध निदेशक हसमुख रावल ने कहा है कि देश अब तक के सबसे बड़े संकट से गुजर रहा है। ऐसे में CoviSelf लोगों की जान बचाने में मदद करेगा। 

भारत में कोविड-19 के 2,76,110 नए मामले, 3,874 और लोगों की मौत

भारत में एक दिन मे कोविड-19 के 2,76,110 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,57,72,440 हो गई। वहीं, संक्रमण से 3,874 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 2,87,122 हो गई। देश में चार दिन बाद 24 घंटे में संक्रमण से मौत के चार हजार से कम मामले सामने आए हैं। 
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में भी कमी आई है और अभी 31,29,878 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 12.14 प्रतिशत है। 

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 2,23,55,440 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 86.74 प्रतिशत है। वहीं, कोविड-19 से मृत्यु दर 1.11 प्रतिशत है। 

भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, देश में 19 मई तक कुल 32,23,56,187 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। इनमें से 20,55,010 नमूनों की जांच बुधवार को की गई।  

Web Title: Coronavirus test: Mylab developed Rapid Antigen Test kit CoviSelf for Covid-19, ICMR approves

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे