लाइव न्यूज़ :

Coronavirus home remdies: कोरोना वायरस का आम लक्षण है गले में खराश, ये 8 उपाय अपनाकर दो दिन में पायें गले की खराश से छुटकारा

By उस्मान | Updated: July 27, 2020 14:18 IST

Coronavirus symptoms sore throat home remedies: गले में खराश होना कोरोना वायरस का लक्षण है और इसे हल्के में लेना महंगा पड़ सकता है

Open in App

गले में खराश होना कोरोना वायरस संक्रमण के बड़े लक्षणों में से एक है। वैसे तो यह आम समस्या है लेकिन कोरोना संकट में इसकी अनदेखी करना आपको भारी पड़ सकता है। आमतौर पर मौसम में बदलाव होने या ठंडा-गर्म होने से यह समस्या हो सकती है लेकिन यह कोरोना संक्रमण का लक्षण भी है। 

फिलहाल मानसून का मौसम जारी है और इस मौसम में इम्यूनिटी कमजोर होने से सर्दी, खांसी और गले की खराश आदि का खतरा होता है। गले में खराश होने से न केवल गले में दर्द होता है बल्कि कुछ भी खाने-पीने का मन नहीं करता है। 

वैसे इस समस्या से राहत पाने के लिए आप कुछ दवाएं ले सकते हैं लेकिन कोरोना के संकट में इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। अगर तकलीफ ज्यादा नहीं है तो आप इसका इलाज घर पर भी कर सकते हैं। हम आपको कुछ उपाय बता रहे हैं जिनके जरिये आप गले की खराश से राहत पा सकते हैं। 

गर्म पानी और नमकगर्म पानी और नमक गले की खराश को दूर करने का कारगर उपाय है। गर्म पानी में नमक डालकर पीने से गले की सिकाई होगी और जल्द ही राहत मिलेगी। इसके साथ ही गर्म पानी में नमक डालकर गरारे करने से भी आराम होगा।

बेकिंग सोडा के गरारेबेकिंग सोडा को नमक के पानी में मिलाकर गरारे करने से गले की खराश से राहत मिलती है। इस घोल से गरारे करने से बैक्टीरिया मर सकते हैं और खमीर और कवक के विकास को रोक सकते हैं। 1 कप गर्म पानी, 1/4 चम्मच बेकिंग सोडा, और 1/8 चम्मच नमक मिलाकर गरारे करें। 

पुदीनापुदीना सांस लेने की क्षमता में सुधार के लिए जाना जाता है। पेपरमिंट ऑयल स्प्रे भी गले की खराश से राहत दिला सकता है। पुदीने में मेन्थॉल होता है, जो बलगम को पतला करके गले की खराश और खांसी को दूर करता है। इसमें एंटी इंफ्लेमेटरी, एंटी बैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण होते हैं। 

मेथीमेथी के कई स्वास्थ्य लाभ हैं। इसके भी कई रूप हैं। आप मेथी के बीज खा सकते हैं, सामयिक तेल का उपयोग कर सकते हैं या मेथी की चाय पी सकते हैं। मेथी की चाय गले में खराश के लिए एक प्राकृतिक उपचार है। इसमें दर्द को दूर करने, सूजन या जलन पैदा करने वाले बैक्टीरिया को मारने की क्षमता होती है।

शहदगले की खराश को दूर करने में शहद भी अच्छा उपाय है। एक चम्मच शहद को गुनगुने पानी में डालकर पीने से आपको फायदा होगा। शहद से दर्द में आराम मिलता है साथ ही ये संक्रमण से लड़ने में मदद करता है। जिन लोगों को डायबिटीज है उन्हें ये न दें।

अदरक की चायअदरक गले की खराश को दूर करने का काम करती है। इस चाय को पीने से गले में दर्द और खराश से आपको आराम मिलेगा। अदरक की चाय बनाने के लिए एक टुकड़ा अरदक को कूट लें और पानी में डालकर खौलाएं। इसके बाद इसे छन्नी से छान लें। इसमें अब एक चम्मच शहद और नींबू का रस डालकर पीएं। इससे आपको फायदा होगा।

मुलेठीमुलेठी में एस्पिरिन के गुण होते हैं। यही एस्पिरिन गले में दर्द और खराश को दूर करने में मददगार होता है। मुलेठी के एक टुकड़े को मुंह में डालकर रखने से भी आपको इस समस्या से छुटकारा मिल सकता है।

दालचीनीदालचीनी भी सर्दी जुकाम और गले की खराश को दूर करने का दालचीनी उपाय है। दालचीनी को आप हर्बल चाय या काली चाय में मिलाकर भी पी सकते हैं। इसके अलावा घर में बनने वाली चाय में भी इसे डालकर इसका सेवन करना फायदेमंद ही होगा।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियाघरेलू नुस्खेमेडिकल ट्रीटमेंट
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यमेरी नाक बंद है, मुझे कैसे पता चलेगा कि यह ‘फीवर’ का लक्षण है या सर्दी का?

स्वास्थ्यपुरुषों और महिलाओं के मस्तिष्क में सैकड़ों जीन अलग-अलग तरीके से काम करते हैं, अध्ययन

स्वास्थ्यJharkhand: अस्पताल की बड़ी लापरवाही, 5 बच्चों को चढ़ाया गया संक्रमित खून; सभी हुए HIV पॉजिटिव

स्वास्थ्यअमानक दवाइयां बाजार में कैसे पहुंच जाती हैं ?

स्वास्थ्यDelhi-NCR में दिल से जुड़ी बीमारियों की जांच में 30 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि, अध्ययन

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यबिहार हेल्थ विभागः टॉर्च की रोशनी में ऑपरेशन, ठेले पर स्वास्थ्य सिस्टम, बिहार में आम बात?, आखिर क्यों स्वास्थ्य मंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक थपथपा रहे हैं पीठ?

स्वास्थ्यबाप रे बाप?, हर दिन JK में 38 कैंसर केस, 5 साल में 67037 का आंकड़ा और 2024 में 14000 नए मामले

स्वास्थ्य1,738 पुरुषों की जांच, क्या दवा हिंसा और घरेलू हिंसा को कम कर सकती?, देखिए रिपोर्ट में बेहद दिलचस्प खुलासा

स्वास्थ्यUP: 972 सीएचसी और 3735 पीएचसी में वेंटिलेटर बेड नहीं, मरीजों को हो रही दिक्कत

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा