लाइव न्यूज़ :

Covid symptoms: नाक पर नजर आ सकते हैं कोरोना वायरस के ये 2 गंभीर लक्षण, समझें और बचाव करें

By उस्मान | Updated: August 25, 2021 15:43 IST

कोरोना वायरस के लक्षण तेजी से बदल रहे हैं, अब आप अपनी नाक पर कोरोना के लक्षण देख सकते हैं

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना वायरस के लक्षण तेजी से बदल रहे हैंअब आप अपनी नाक पर कोरोना के लक्षण देख सकते हैंकिसी भी लक्षण को नजरअंदाज न करें और तुरंत जांच कराएं

कोरोना वायरस का प्रकोप थोड़ा कम हुआ है लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। एक्सपर्ट्स अब तीसरी लहर की आशंका जाता रहे है न्जोकी अक्टूबर में आ सकती है। डेल्टा वैरिएंट के आने से कोरोना के लक्षणों में तेजी से बदलाव हुआ है। अब सिर्फ बुखार या खांसी कोरोना के लक्षण नहीं रह गए हैं। 

स्पेन में शोधकर्ताओं अपने एक नए अध्ययन में पाया है कि कोरोना के 70 फीसदी मरीजों में कोई अन्य लक्षण महसूस होने से पहले नाक सूखने की समस्या देखने को मिली है और कुछ मरीजों ने लगातार महसूस किया कि उन्हें नाक में दर्द हो रहा है।

 एक्सप्रेस यूके की एक एक रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना वायरस लोगों को अलग-अलग तरीकों से प्रभावित करता है। वायरस की गंभीरता व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भिन्न हो सकती है। अभी तक खांसी, बुखार और गंध या स्वाद की भावना का नुकसान होना आदि को कोरोना का आम लक्षण माना जा रहा था लेकिन इस अध्ययन ने वैज्ञानिकों को सोच में डाल दिया है। 

बार्सिलोना यूनिवर्सिटी में अपनी टीम के साथ काम कर रहे डॉक्टर जोर्डी नवरारा का मानना है कि वायरस के इस लक्षण को अभी तक अनदेखा किया गया है।  उन्होंने यह भी कहा कि कोविड का आम लक्षण जैसे कि सांस की तकलीफ होना सूक्ष्म और अधिक सूक्ष्म लक्षण थे।

कोरोना के मरीज को शुरूआती 10 दिनों में महसूस होने वाले लक्षण

पहला दिन उसने बताया कि उसे पहले दिन हल्की सूखी खांसी और गले में खराश महसूस हुई। 

दूसरा दिनसिर में भारीपन महसूस होने लगा। बेचैनी से बचने के लिए मुझे धीरे-धीरे खांसी। उस रात, मुझे ठंड लग गई और बुखार हो गया। इसके अलावा मुझे आंखों में दर्द महसूस हो रहा था जोकि मेरे लिए एक अजीब लक्षण था। 

तीसरा दिनमुझे थकान और सुस्ती महसूस होने लगी। मइस दिन मैं केवल सो रही थी और अभी भी बुखार था। यहां मुझे सूखी खांसी, माइग्रेन, बुखार, ठंड लगना, कुछ मतली जैसे लक्षण महसूस हुए। मैंने डॉक्टरों के पास जाने का फैसला किया और फ्लू कस टेस्ट निगेटिव आया। 

चौथा दिनइस दिन अधिक बुखार नहीं था लेकिन एक नया लक्षण दिखा: सांस की तकलीफ। यह असुविधाजनक था, ऐसा महसूस हुआ कि मेरे सीने पर ईंटें लगी हैं।  

पांचवा दिनइस दिन गले में खराश, खांसी और सांस की तकलीफ बढ़ गई थी। मैं उसी डॉक्टर के पास गया और मैं परीक्षण करवाया। छाती के एक्स-रे भी करवाया, जोकि नॉर्मल आया। 

छठा दिनमैंने एंटीबायोटिक और इबुप्रोफेन लेना शुरू कर दिया था जबकि लक्षण अभी तक बने हुए थे जिसमें गले में खराश, खांसी, सांस की तकलीफ शामिल है। हालांकि मेरा एनर्जी लेवल बढ़ने लगा था।

सातवां दिनइस दिन तक गले में खराश, हल्की खांसी, सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण बने हुए थे हालांकि ऊर्जा का स्तर बढ़ रहा था।

आठवां दिनइस दिन तक हल्की खांसी थी लेकिन सिरदर्द से राहत मिल चुकी थी। ऊर्जा का स्तर बढ़ने लगा था। 

नौवां दिनमेरी खांसी थोड़ी भारी थी लेकिन ऊर्जा का स्तर नॉर्मल था।

दसवां दिनइस दिन हल्की खांसी, बलगम, ऊर्जा में कमी महसूस हो रही थी और मेरा टेस्ट रिजल्ट आ चुका था जोकि पॉजिटिव था।

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियाहेल्थ टिप्समेडिकल ट्रीटमेंट
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत