COVID-19 symptoms: कोरोना के हैं 15 से ज्यादा लक्षण, हर मरीज में दिखते हैं ये 3 लक्षण, इनके नजर आते ही तुरंत पहुंचे अस्पताल

By उस्मान | Published: July 17, 2020 09:44 AM2020-07-17T09:44:43+5:302020-07-17T09:44:43+5:30

Coronavirus symptoms: सीडीसी की रिपोर्ट में कोरोना के अधिकांश रोगियों में तीन लक्षण बुखार, खांसी और सांस की तकलीफ देखने को मिले हैं

Coronavirus symptoms: CDC survey says, almost all Covid-19 patients suffer from three symptoms cough, fever and shortness of breath, new symptoms in Hindi | COVID-19 symptoms: कोरोना के हैं 15 से ज्यादा लक्षण, हर मरीज में दिखते हैं ये 3 लक्षण, इनके नजर आते ही तुरंत पहुंचे अस्पताल

कोरोना के लक्षण

Highlightsबुखार, खांसी या सांस की तकलीफ अधिकतर मरीजों में पाए जाने वाले लक्षणस्वास्थ्य अधिकारियों की टीम ने पाया कि 84% रोगियों को खांसी80% रोगियों ने बताया कि उन्हें बुखार

Coronavirus symptoms: कोरोना वायरस एक ऐसा खतरनाक वायरस है जिसके लक्षण बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले सात महीनों में विभिन्न अध्ययनों के जरिये कोविड-19 के मरीजों में 15 से ज्यादा लक्षण देखने को मिले हैं। लेकिन इनमें से कुछ ऐसे लक्षण हैं जो बहुत कॉमन हैं और लगभग सभी मरीजों में यह लक्षण पाए गए हैं। यह लक्षण हैं- बुखार, खांसी या सांस की तकलीफ। 
  
कोविड-19 संक्रमण के लक्षणों पर यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) द्वारा किये गए एक विस्तृत अध्ययन में यह बात सामने आई है कि अधिकांश रोगियों में कम से कम तीन लक्षण बुखार, खांसी और सांस की तकलीफ देखने को मिले हैं। 

सीडीसी की रिपोर्ट के अनुसार, कोविड-19 के 164 मरीजों को शामिल किया गया। रोगियों में सभी लक्षण थे और सभी 14 जनवरी और 4 अप्रैल के बीच बीमार हुए थे। इन रोगियों में, लगभग सभी 96% को या तो बुखार, खांसी, या सांस की तकलीफ थी और लगभग 45% ने तीनों का अनुभव किया।

खांसी सबसे आम लक्षण

New treatment offers hope for people suffering with chronic cough

सीडीसी और राज्य के स्वास्थ्य अधिकारियों की टीम ने पाया कि 84% रोगियों को खांसी थी। बुखार अगला सबसे आम लक्षण था, जिसमें 80% रोगियों ने बताया कि उन्हें बुखार था। सांस की तकलीफ आम तौर पर उन लोगों से जुड़ी हुई थी जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

यह भी थे कुछ लक्षण

इन तीन लक्षणों के अलावा रोगियों ने मांसपेशियों में दर्द, ठंड लगना, थकान और सिरदर्द सहित अन्य लक्षण नजर आये। पेट से जुड़ी समस्या जैसे दस्त आधे रोगियों में देखने को मिला। कुछ रोगियों ने जीआई के लक्षण जैसे पेट में दर्द, मतली और उल्टी के लक्षण महसूस होने की सूचना दी। 

कोरोना वायरस के सबसे आम लक्षण (Most common symptoms)

कोरोना के आम लक्षणों में बुखार, सूखी खाँसी, थकान आदि शामिल हैं।

कम सामान्य लक्षण (Less common symptoms)

कोरोना के सामान्य लक्षणों में दर्द एवं पीड़ा, गले में खराश, दस्त, आँख आना, सरदर्द, स्वाद या गंध का नुकसान, त्वचा पर एक दाने, या उंगलियों या पैर की, उंगलियों के मलिनकिरण आदि शामिल हैं। 

कोरोना के गंभीर लक्षण (Serious symptoms)

कोरोना के गंभीर लक्षणों में सांस लेने में कठिनाई या सांस की तकलीफ और सीने में दर्द या दबाव महसूस होना शामिल हैं। 

लक्षण महसूस होने पर क्या करें

यदि आपको ऊपर बताये गए गंभीर लक्षण हैं, तो आप तत्काल चिकित्सा की तलाश करें। हमेशा अपने डॉक्टर या स्वास्थ्य सुविधा पर जाने से पहले फोन करें।

हल्के लक्षण वाले लोग जो अन्यथा स्वस्थ हैं उन्हें घर पर अपने लक्षणों का प्रबंधन करना चाहिए। लक्षण महसूस होने में 5-6 दिन लगते हैं। अगर कोई पीड़ित हैं तो उसके लक्षण 14 दिन में नजर आ सकते हैं।

Web Title: Coronavirus symptoms: CDC survey says, almost all Covid-19 patients suffer from three symptoms cough, fever and shortness of breath, new symptoms in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे