मुम्बई दूसरा सीरो-सर्वे: झुग्गी-बस्ती इलाके में संक्रमण के मामले कम होने के संकेत

By भाषा | Updated: October 2, 2020 13:37 IST2020-10-02T13:37:28+5:302020-10-02T13:37:28+5:30

मुम्बई देश में कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित शहरों में से एक

Coronavirus: Second sero-survey in Mumbai shows 12% fall in level of exposure to virus in slum areas | मुम्बई दूसरा सीरो-सर्वे: झुग्गी-बस्ती इलाके में संक्रमण के मामले कम होने के संकेत

कोरोना वायरस

Highlightsदूसरे सीरो-सर्वे में पहले की तुलना में 12 प्रतिशत कम लोगों में ‘एंटीबॉडी’ पाये गयेजुलाई में किए गए पहले सीरो-सर्वे में 57 प्रतिशत लोगों में ‘एंटीबॉडी’ पायेदोनों सर्वेक्षणों में ‘सीरो-प्रेवलेंस’ करीब 27 प्रतिशत था

मुम्बई के झुग्गी-बस्ती इलाके में किए गए दूसरे सीरो-सर्वे में पहले की तुलना में 12 प्रतिशत कम लोगों में ‘एंटीबॉडी’ (प्रतिरक्षी) पाये गये हैं। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने कहा कि इससे शहर की झुग्गी-बस्तियों में संक्रमण कम होने का संकेत मिला है।

किसी व्यक्ति के शरीर में ‘एंटीबॉडी’ पाये जाने का मतलब है कि वह कभी ना कभी कोरोना वायरस की चपेट में आया है। विज्ञप्ति में बताया गया कि नए सीरो-सर्वे में 45 प्रतिशत लोगों में ‘एंटीबॉडी’ पाये गये। जुलाई में किए गए पहले सीरो-सर्वे में 57 प्रतिशत लोगों में ‘एंटीबॉडी’ पाये गाये थे।

वहीं ‘सीरो-प्रिवलेंस’ (जनसंख्या में रोगियों का स्तर, जैसा कि रक्त सीरम में मापा जाता है) दोनों सर्वेक्षणों में पुरुषों की तुलना में महिलाओं में थोड़ा अधिक रहा। स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों में दोनों सर्वेक्षणों में ‘सीरो-प्रेवलेंस’ करीब 27 प्रतिशत था।

सर्वेक्षण बीएमसी, नीति आयोग और टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च (टीआईएफआर) द्वारा किया गया। मुम्बई देश में कोविड-19 से सर्वाधिक प्रभावित शहरों में से एक है। यहां अभी तक संक्रमण के दो लाख से अधिक मामले सामने ओ चुके हैं और करीब नौ हजार लोगों की इससे मौत हुई है।  

भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा एक लाख के करीब हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गुरुवार को 1095 लोगों की मौत हुई जिससे अब तक मृतकों की कुल संख्या 99,773 हो चुकी है। 

संक्रमितों की संख्या 63 लाख पार

पिछले 24 घंटे में देश में एक बार 80 हजार से अधिर कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, गुरूवार को 81,484 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या अब 63,94,069 हो गई है।

देश में फिलहाल 9,42,217 एक्टिव केस

इसमें एक्टिव केस अभी  9,42,217 हैं। वहीं, 53,52,078 लोगों ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना से अब तक कुल 99,773 लोगों की मौत हो चुकी है। 

अब तक 7,67,17,728 कोरोना टेस्ट

इस बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) ने बताया है कि देश में अब तक कोरोने के लिए 7,67,17,728 सैंपल के टेस्ट किए जा चुके हैं। इसमें कल यानी गुरुवार को ही 10,97,947 सैंपल की जांच की गई।

Web Title: Coronavirus: Second sero-survey in Mumbai shows 12% fall in level of exposure to virus in slum areas

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे