COVID-19 risk: चल गया पता, इन 5 जगहों पर कोरोना वायरस का ज्यादा खतरा, तीसरी जगह जाते हैं ज्यादातर लोग
By उस्मान | Updated: February 11, 2021 15:40 IST2021-02-11T15:40:01+5:302021-02-11T15:40:01+5:30
वायरस अभी खत्म नहीं हुआ, इन जगहों पर सावधानी से जाएं क्योंकि यहां है कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा

कोरोना वायरस
कोरोना वायरस के मामले बेशक थोड़े कम हुए हैं लेकिन बीमारी का खतरा अभी टला नहीं है। मामले कम होने के साथ लोग बेपरवाह होते जा रहे हैं। वैक्सीन जबसे लगने शुरू हुई है, तब से तो लोगों के दिलों से कोरोना का डर मानों खत्म हो गया है।
लोग अब नियमों को नहीं मान रहे हैं। अब सब पहले जैसा हो गया है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि लोगों को सोशल डिस्टेंस, सेल्फ आइसोलेशन और क्वारंटाइन जैसे नियमों का पालन करना जारी रखना चाहिए।
ध्यान रहे कि कोरोना कभी भी किसी को भी चपेट में ले सकता है। हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां कोरोना का ज्यादा खतरा होता है यानी अगर आप ऐसे स्थानों पर जा रहे हैं, तो संभव है आप भी वायरस की चपेट में आ जाएं।
फैमिली एंड हाउस पार्टी
अगर आपको ऐसा लग रहा है कि आप अपने परिवार और दोस्तों के आसपास सुरक्षित हैं, तो आप बिल्कुल गलत हैं। ध्यान रहे कि यह वायरस किसी के बीच भेदभाव नहीं करता। जाहिर है अगर इतनी भीड़ में किसी एक को वायरस हुआ तो वो बहुत आसानी से परिवार के सभी लोगों को संक्रमित कर सकता है। आपको ऐसे समारोहों से बचने की कोशिश करनी चाहिए और पार्टी में सोशल डिस्टेंस जैसे मानदंडों का पालन करना चाहिए।
पब्लिक इवेंट्स
लॉकडाउन खुलने के बाद सभी तरह के पब्लिक इवेंट्स शुरू हो गए हैं और लोग जमकर हिस्सा ले रहे हैं। आपको बता दें कि कॉन्सर्ट्स, लेट नाइट पार्टीज, अवार्ड फंक्शन और कई और इवेंट्स में कोरोना इन्फेक्शन का तेजी से प्रसार होता है।
इसका सबसे बड़ा खतरा यह है कि यह बिना किसी लक्षण के भी हो सकता है। इसका मतलब है कि आपको संक्रमण का पता लगाने और उसे रोकने में कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। इस तरह की सार्वजनिक घटनाओं से बचना ही समझदारी है।
कैफे, बार और इनडोर रेस्टोरेंट
लॉकडाउन खुलने के बाद सभी कैफे, बार और इनडोर रेस्टोरेंट शुरू हो गए हैं। लोग पहले जैसे इनका आनंद ले रहे हैं। ध्यान रहे कि सिर्फ मास्क पहनकर आप कोरोना से नहीं बच सकते हैं। ऐसी जगहों पर हर तरह के लोग आते हैं और जमा होते हैं।
संभव है कि उनमें से संक्रमित कोई व्यक्ति किसी को भी आसानी से संक्रमित कर सकता है। मामले की गंभीरता को देखते हुए आपको ऐसी जगहों पर जाने से बचना चाहिए। हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग अब कोई नियम नहीं है, लेकिन ये जगह कोविड-19 के कुछ हॉटस्पॉट हो सकते हैं।
शॉपिंग मॉल
महामारी के बीच आवश्यक वस्तुओं को खरीदना आवश्यकता बनी हुई है। हालांकि, शॉपिंग मॉल बेहद खतरनाक हो सकते हैं। बड़ी संख्या में लोग छुट्टी और त्योहारी सीजन के दौरान मॉल जा रहे हैं। जाने-अनजाने में आप संक्रमित हो सकते हैं। यही कारण है कि, मास्क पहनना, सामाजिक दूरी और अक्सर छुआ गई सतहों को कीटाणुरहित करना एक आवश्यक है।
मूवी थिएटर
देश में फिल्म थिएटर फिर से खुल गए हैं। जाहिर है लोगों का फिल्म देखने आना स्वाभाविक है। लेकिन आपको सावधान रहना चाहिए क्योंकि ऐसी जगह पर वायरस फैलने का अधिक खतरा है। याद रखें कि इन्हें मनोरंजन के लिए खोला गया है लेकिन यह जरूरी नहीं है कि यहां जाना एकदम सुरक्षित है।