Coronavirus: नाक, मुंह के बाद अब आंखों के जरिये भी शरीर में घुस रहा है कोरोना, क्या कानों के रास्ते भी फैलता है?

By भाषा | Published: June 4, 2020 02:58 PM2020-06-04T14:58:03+5:302020-06-04T15:52:20+5:30

आपको जानकार हैरानी होगी कि कोरोना वायरस किसी पीड़ित व्यक्ति के आंसुओं से भी फैल सकता है

Coronavirus pandemic new update: experts says Covid-19 be contracted through eyes | Coronavirus: नाक, मुंह के बाद अब आंखों के जरिये भी शरीर में घुस रहा है कोरोना, क्या कानों के रास्ते भी फैलता है?

Coronavirus: नाक, मुंह के बाद अब आंखों के जरिये भी शरीर में घुस रहा है कोरोना, क्या कानों के रास्ते भी फैलता है?

Highlightsकानों के जरिए इसके फैलने की आशंका से इनकार कर दिया गया हैपीड़ित व्यक्ति के आंसुओं से भी फैलने का खतरा

कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस भयंकर वायरस से दुनियाभर में अब तक 388,317 लोगों की मौत हो चुकी है और 6,589,291 से  ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं। देश में संक्रमितों एवं इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर क्रमश: 2,16,919 और 6,075 हो गयी है।

कोरोना वायरस एक ऐसी बीमारी है जिसे छह महीने बाद भी वैज्ञानिक सही तरह नहीं समझ पाए हैं। जब तक वैज्ञानिक इसके बारे में कुछ समझते हैं तब तक एक नई हैरान करने वाली खबर आ चुकी होती है। कोरोना वायरस के बारे में अभी तक हमें मालूम है कि यह नाक और मुंह के जरिए फैलता है लेकिन अब डॉक्टरों ने चौंकाने वाला खुलासा किया है कि यह आंखों से भी फैल सकता है। 

कानों के जरिये नहीं फैलता कोरोना

हालांकि कानों के जरिए इसके फैलने की आशंका से इनकार कर दिया गया है। डॉक्टरों का कहना है कि अगर कोई संक्रमित व्यक्ति बहुत नजदीक होकर खांसता या छींकता है तो नाक और मुंह के के साथ आंखों के जरिए भी संक्रमण शरीर में प्रवेश कर सकता है।

पीड़ित व्यक्ति के आंसुओं से भी फैलने का खतरा

वायरस के संपर्क में आए हाथों से आंखों को छूने से संक्रमण के फैलने की आशंका है। साथ ही, किसी संक्रमित व्यक्ति के आंसुओं से भी इस संक्रामक रोग की चपेट में आने का खतरा है। बार-बार हाथ धोने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और बाहर निकलने पर चेहरे को ढकने से इस वायरस को फैलने से रोका जा सकता है। 

चश्मा पहनने से मिल सकती है मदद

अमेरिकन अकेडमी ऑफ ऑप्थैल्मोलॉजी के अनुसार चश्मा पहनने से भी सुरक्षा हो सकती है। स्वास्थ्य देखभाल कर्मियों को भी संक्रमित मरीजों का इलाज करते हुए चश्मा पहनने की सलाह दी गई है। अमेरिका के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र के अनुसार कानों से कोविड-19 फैलने की आशंका नहीं है।

देश में कोरोना के मृतकों की संख्या 6,075 पहुंची

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सबसे ज्यादा नए 9,304 मामले सामने आए हैं जबकि 260 लागों की मौत हो गयी है। इसके साथ ही बृहस्पतिवार तक देश में संक्रमितों एवं इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर क्रमश: 2,16,919 और 6,075 हो गयी है। अमेरिका, ब्राजील, रूस, ब्रिटेन, स्पेन और इटली के बाद भारत अब कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित देशों की सूची में सातवें स्थान पर है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में 1,06,737 संक्रमित मरीजों का उपचार चल रहा है और 1,04,106 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और एक मरीज देश से बाहर जा चुका है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ इसलिए अब तक करीब 47.99 फीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।’’ बुधवार सुबह से इस घातक वायरस से अब तक 260 लोगों की मौत हुई। इनमें से सबसे ज्यादा 122 मौत महाराष्ट्र में, दिल्ली में 50, गुजरात में 30, तमिलनाडु में 11, पश्चिम बंगाल में 10, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और तेलंगाना में सात-सात लोगों की मौत हुई।

इसके बाद राजस्थान में छह, आंध्र प्रदेश में चार, बिहार, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, कर्नाटक, पंजाब और उत्तराखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई। महाराष्ट्र में अब तक यह वायरस 2,587 लोगों की जान ले चुका है। इसके बाद गुजरात में 1,122, मध्य प्रदेश में 371, पश्चिम बंगाल में 345, उत्तर प्रदेश में 229, राजस्थान में 209, तमिलनाडु में 208, तेलंगाना में 99 और आंध्र प्रदेश में 68 लोगों की मौत हुई। कर्नाटक में 53, पंजाब में 47, जम्मू-कश्मीर में 34, बिहार में 25, हरियाणा में 23, केरल में 11, उत्तराखंड में आठ और ओडिशा में सात लोगों की मौत हुई।

Web Title: Coronavirus pandemic new update: experts says Covid-19 be contracted through eyes

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे