कोरोना वायरस से अब तक 3000 लोगों की मौत, ईरान और साउथ कोरिया में तेजी से बढ़ रही है मरीजों की संख्या

By उस्मान | Published: March 2, 2020 09:29 AM2020-03-02T09:29:39+5:302020-03-02T09:29:39+5:30

Coronavirus outbreak : कोरोना वायरस से दुनियाभर में 88,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं

Coronavirus outbreak live updates: global death toll exceeds 3000 | कोरोना वायरस से अब तक 3000 लोगों की मौत, ईरान और साउथ कोरिया में तेजी से बढ़ रही है मरीजों की संख्या

कोरोना वायरस से अब तक 3000 लोगों की मौत, ईरान और साउथ कोरिया में तेजी से बढ़ रही है मरीजों की संख्या

चीन में महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस से दुनियाभर में 88,000 से अधिक लोग संक्रमित हैं और तीन हजार लोगों की मौत हो गई है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस संक्रामक बीमारी को सीओवीआईडी-19 नाम दिया है। इससे प्रभावित लोगों के ताजा आंकड़ें इस प्रकार हैं : 

मुख्यभूमि चीनी : 79,824 मामले, 2870 मौतें हांगकांग : 94 मामले, दो मौतें मकाऊ : 10 मामले दक्षिण कोरिया : 3736 मामले, 20 मौतें जापान : डायमंड प्रिंसेज क्रूज जहाज के 705 मामलों समेत 961 मामले, 12 मौतें इटली : 1576 मामले, 34 मौतें ईरान : 978 मामले, 54 मौतें सिंगापुर :106 मामले अमेरिका : 72 मामले, 1 मौत कुवैत : 45 मामले थाईलैंड : 42 मामले, 1 मौत बहरीन : 38 मामले 

ताइवान : 40 मामले, एक मौत ऑस्ट्रेलिया : 23 मामले,1 मौत मलेशिया : 29 मामले जर्मनी : 66 मामले फ्रांस : 100 मामले, दो मौतें स्पेन : 71 मामले वियतनाम : 16 मामले ब्रिटेन : 23 मामले संयुक्त अरब अमीरात : 21 मामले कनाडा : 20 मामले इराक : 19 मामले रूस : 5 मामले स्विट्जरलैंड : 10 मामले ओमान : 6 मामले फिलीपीन : 3 मामले, एक मौत भारत : 3 मामले क्रोएशिया : 7 मामले 

यूनान : 7 मामले इजराइल : 5 मामले लेबनान : 7 मामले पाकिस्तान : 4 मामले फिनलैंड : 5 मामले ऑस्ट्रिया : 5 मामले स्वीडन :12 मामले मिस्र : 1 मामला अल्जीरिया : 1 मामला अफगानिस्तान : 1 मामला नॉर्थ मैकेडोनिया : 1 मामला जॉर्जिया : 2 मामले एस्टोनिया : 1 मामला बेल्जियम : 2 मामला नीदरलैंड : 1 मामला रोमानिया : 3 मामला नेपाल : 1 मामला श्रीलंका : 1 मामला कंबोडिया : 1 मामला नॉर्वे : 2 मामला डेनमार्क : 2 मामला ब्राजील : 1 मामला नाइजीरिया: 1 मामला अजरबैजान: 1 मामला मोनाको: 1 मामला कतर: 1 मामला बेलारूस: 1 मामला 

ईरान में मरने वालों की संख्या 54 हुई
ईरान में कोरोना वायरस से 11 और लोगों की मौत हो गई जिससे इससे मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 54 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता कियानोश जहांपोर ने रविवार को बताया कि इससे संक्रमण के 385 और नये मामले सामने आये हैं। देश में इस बीमारी से संक्रमण के मामलों की संख्या 978 पहुंच गई है। 

उन्होंने बताया कि मशहाद समेत कई शहरों में नये मामलों की पुष्टि हुई है। प्रवक्ता ने अपनी दैनिक ब्रीफिंग में बताया कि पूरे ईरान में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या अब कम हो रही है। ईरान के सरकारी प्रसारक ने कहा कि उत्तरी गिलान प्रांत की राजधानी रश्त में जाने वाली सभी उड़ानों को स्थगित कर दिया गया है। इसका कोई कारण नहीं दिया गया है। 

गिलान क्षेत्र में राजधानी तेहरान के बाद संक्रमण के सबसे अधिक मामले सामने आये हैं। गौरतलब है कि चीन में इस वायरस के सामने आने के बाद दुनियाभर में इससे 86 हजार से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं और 2,900 से अधिक लोगों की मौत हुई है। 

दक्षिण कोरिया में 586 नये मामले
दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेई-इन ने रविवार को कहा कि सरकार देश में कोरोना वायरस के 586 नये मामलों से निपटने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। इन नये मामले के साथ देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 3,736 हो गई है। 

कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या के मामले में चीन के बाद दक्षिण कोरिया दुनिया का दूसरा बड़ा देश है। हाल के दिनों में यहां कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है। विषाणु संक्रमण के चलते कई कार्यक्रम या तो रद्द कर दिए गए या फिर टाल दिए गए जबकि दुनिया की 12वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश के केंद्रीय बैंक ने पहली तिमाही में नकारात्मक विकास रहने की चेतावनी दी है। 

इसमें कहा गया कि महामारी से आयात एवं निर्यात दोनों प्रभावित होंगे। मून ने देश के स्वतंत्रता आंदोलन दिवस समारोह में कहा, ‘‘संकट के उच्चतम स्तर पर पहुंचने पर सतर्कता बढ़ाने के साथ सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमलोग कोविड-19 बीमारी से उबर पाएंगे और अपनी डांवाडोल अर्थव्यवस्था में फिर से जान डाल पाएंगे।’’ 

Web Title: Coronavirus outbreak live updates: global death toll exceeds 3000

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे