Coronavirus new symptoms : कोरोना वायरस के 6 नए लक्षण जिन्हें कोई नहीं जानता, दिखते ही तुरंत जाएं डॉक्टर के पास

By उस्मान | Updated: April 1, 2020 14:15 IST2020-04-01T14:03:59+5:302020-04-01T14:15:11+5:30

डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार, छींक कोरोना वायरस से बिल्कुल भी नहीं जुड़ा है। यदि आपको ऐसे लक्षण महसूस होते हैं, तो यह बहुत अधिक संभावना है कि आप एलर्जी या सर्दी से पीड़ित हों।

coronavirus or covid-19 new signs and symptoms Malaise, confusion, Chills, muscle aches, Headaches and dizziness may also be signs of a coronavirus | Coronavirus new symptoms : कोरोना वायरस के 6 नए लक्षण जिन्हें कोई नहीं जानता, दिखते ही तुरंत जाएं डॉक्टर के पास

Coronavirus new symptoms : कोरोना वायरस के 6 नए लक्षण जिन्हें कोई नहीं जानता, दिखते ही तुरंत जाएं डॉक्टर के पास

अधिकतर लोग यह जानते हैं कि कोरोना वायरस के आम लक्षण सूखी खांसी, बुखार और सांस लेने में कठिनाई आदि हैं। हालांकि कुछ अध्ययनों में इस बात का भी दावा किया था कि दस्त या गंध और स्वाद को महसूस नहीं कर पाना भी कोरोना के लक्षण हैं। लेकिन कोरोना वायरस के जो नए लक्षण सामने आये हैं, वो बिल्कुल नए हैं। चलिए जानते हैं इन लक्षणों के बारे में।  

बेचैनी और भ्रम 
साइंस अलर्ट के अनुसार,  वाशिंगटन नर्सिंग होम की हालिया मामले की रिपोर्ट में, लगभग एक-तिहाई लोग कोरोना वायरस के मरीज पाए गए। इनमें से आधे लोगों में कोई लक्षण नहीं थे, और कुछ रोगियों में असामान्य लक्षण जैसे बेचैनी या भ्रम की स्थिति जैसे लक्षण पाए गए।

कभी-कभी ठंड लगना या मांसपेशियों में दर्द 
सर्दी, बदन दर्द फ्लू सहित कई बीमारियों के लक्षण हो सकते हैं, लेकिन कोरोनो वायरस रोगियों में भी यह लक्षण पाए गए हैं। डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार, यह स्पष्ट नहीं है कि ये लक्षण कितने प्रचलित हैं, लेकिन लगभग 11 प्रतिशत मरीजों में ऐसे लक्षण दिखे और 14 प्रतिशत में मांसपेशियों में दर्द की सूचना दी।

सिरदर्द या चक्कर आना
सिरदर्द और चक्कर आना भी कोरोना वायरस के संकेत हो सकते हैं। द लांसेट के अध्ययन के अनुसार, कोरोना के लगभग 8 प्रतिशत रोगियों ने सिरदर्द की सूचना दी। कुछ मामलों में चक्कर आना भी बताया गया है। लगातार चक्कर आना गंभीर स्वास्थ्य जोखिम का संकेत हो सकता है। 

नाक बहना कोरोना का नहीं, एलर्जी या सर्दी का अधिक संकेत
डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना के पांच फीसदी से भी कम रोगी नाक बहना जैसा लक्षण अनुभव करते हैं। छींक आना तो कोरोना वायरस से बिल्कुल भी नहीं जुड़ा है। यदि आपको ऐसे लक्षण महसूस होते हैं, तो यह बहुत अधिक संभावना है कि आप एलर्जी या सर्दी से पीड़ित हों। इसके अलावा गले में खराश कभी-कभी कोरोनो वायरस का लक्षण हो सकती है लेकिन यह भी सामान्य फ्लू या सर्दी का संकेत होता है।

कोरोना वायरस के आम लक्षण

डॉक्टर के अनुसार, 'कोरोना वायरस के लक्षण भी फ्लू के जैसे ही हैं। इस वायरस के सामान्य संकेत और लक्षणों में सांस संबंधी समस्याएं जैसे सांस में कमी, सांस लेने में तकलीफ, बुखार, खांसी, नाक बहना आदि शामिल हैं। अधिक गंभीर मामलों में, संक्रमण से निमोनिया, सेवेर एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम, किडनी फेलियर यहां तक कि मृत्यु भी हो सकती है।

कोरोना के इलाज के लिए अभी तक कोई दवा या स्थायी इलाज नहीं मिला है लेकिन डॉक्टर और वैज्ञानिक लगातार दवा खोज रहे हैं। कोरोना से बचने का तरीका केवल सुरक्षा है। यही वजह है कि तमाम देशों में लोगों को आइसोलेशन की सलाह दी जा रही है क्योंकि यह वायरस से एक दूसरे के संपर्क में आने से फैलता है। 

भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अभी तक की रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 1590 हो गई है और यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। मौत के इस वायरस की चपेट में आकर अब तक 45 मरीजों ने दम तोड़ दिया है। चीन से निकले इस वायरस की चपेट में दुनियाभर में अब तक 860,696 लोग आ चुके हैं और 42,352 लोगों ने दम तोड़ दिया है। 

English summary :
According to Science Alert, in a recent case report from a Washington nursing home, all most one-third of people who were infected by coronavirus had no symptoms. and some patients found unusual symptoms such as restlessness or confusion.


Web Title: coronavirus or covid-19 new signs and symptoms Malaise, confusion, Chills, muscle aches, Headaches and dizziness may also be signs of a coronavirus

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे