चीन का घातक कोरोना वायरस से दुनियाभर में अब तक 3202 लोगों के मौत हो गई है। फिलहाल 93168 लोग इसकी चपेट में है और यह आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। इनमें सबसे ज्यादा 2981 मौत सिर्फ चीन में हुई हैं और उसके बाद इटली में 79 और ईरान में 77 लोगों की जान गई।
मौत के इस वायरस ने पिछले दो महीनों में चीन के अलावा भारत सहित 80 देशों को अपनी चपेट में ले लिया है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने इसे COVID-19 नाम दिया है। कोरोना वायरस का अभी तक कोई टीका या इलाज नहीं मिला है हालांकि वैज्ञानिक इसका इलाज खोजने में लगे हैं।
जैसे-जैसे कोरोना वायरस फैल रहा है लोगों के दिलों में डर पैदा होने लगा है। उनके दिमाग में कई सवाल हैं मसलन कोरोना से कैसे बचा जा सकता है? कोरोना वायरस कैसे फैलता है? क्या यह वायरस किसिंग या सेक्स के जरिये भी फैल रहा है? कोरोना वायरस के क्या लक्षण हैं और इसका क्या इलाज है? हम आपको ऐसे ही कुछ जरूरी सवालों के जवाब दे रहे हैं।
क्या कोरोना वायरस किसिंग या सेक्स के जरिये फैल सकता है?
पिछले दिनों कई ऐसी रिपोर्ट आई हैं जिनमें बताया गया है कि कोरोना वायरस किसिंग के जरिये फैल सकता है। यही वजह है कि इटली, इंग्लैंड सहित कई देशों में फिलहाल लोगों को किसिंग न करने और गले न लगने की सलाह दी है। अब बात करते हैं यौन संबंध की। बहुत से लोग इस बात से चिंतित हैं कि क्या मौत का यह वायरस सेक्स के जरिये भी ट्रांसमिशन हो सकता है क्या। इस पर वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने स्पष्ट किया है कि कोरोना वायरस यौन संचारित नहीं है।
क्या उस जगह पर कुछ खाया-पिया जा सकता है जहां लोग कोरोनोवायरस से बीमार हैं?
यदि एक बीमार व्यक्ति किसी तरह भोजन के संपर्क में है और आप साथ में खा रहे हैं, तो निश्चित ही यह वायरस फैल सकता है लेकिन उससे हटकर भोजन को गर्म करके खाने से वायरस से बचा जा सकता है।
कैसे पता चलेगा कि कोई करोना वायरस की चपेट में आ गया है?
कोरोना वायरस के लक्षणों में सिरदर्द, सांस लेने में परेशानी, छींक आना, खांसी, बुखार और किडनी फेल आदि शामिल हैं। अगर किसी में यह लक्षण नजर आते हैं, तो तुरंत जांच करानी चाहिए। हालांकि कई ऐसी रिपोर्ट भी आई हैं जिनमें पीड़ित को इनमें से कोई लक्षण नहीं थे लेकिन वो कोरोना की चपेट में थे।
कोरोना वायरस के मरीज से कितनी दूर रहना चाहिए?
विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रवक्ता क्रिश्चियन लिंडमियर ने कहा कि बीमार व्यक्ति से तीन फीट रहना सबसे अच्छा है। रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र ने कहा कि छह फीट के भीतर खड़े होने से जोखिम हो सकता है।
क्या पालतू जानवरों को साथ रखने से कोरोना वायरस हो सकता है?
कुछ वैज्ञानिकों ने जानवरों और मनुष्यों में कोरोनाविरस के प्रसार का अध्ययन किया है और उनका कहना है कि उन्हें इस बात का कोई सबूत नहीं मिले है कि किसी व्यक्ति के लिए उनके पालतू जानवर खतरा हो सकते हैं।
कोरोना वायरस किन तरीकों से इन्फ्लूएंजा वायरस से अलग है?
कोरोना वायरस और इन्फ्लूएंजा दोनों श्वसन संबंधी बीमारियां हैं और ये एक्सहेल्ड ड्रॉप्स द्वारा फैलती हैं जो हवा में और सतहों पर थोड़े समय के लिए जीवित रह सकती हैं। हालांकि, कोरोनावायरस बुखार और सूखी खांसी पैदा करता है, लेकिन नाक का बहना या छींक को नहीं बढ़ाता, जैसा कि आमतौर पर फ्लू में होता है।
वायरस से कैसे बचाव किया जा सकता है और फेस मास्क कितने उपयोगी हैं?
डॉक्टरों का कहना है कि इस बात के बहुत कम सबूत हैं कि मास्क संक्रमण से बचाता है। इसके बजाय वे सलाह देते हैं कि लोग अपने हाथों को नियमित रूप से धोएं, काम की सतहों और दरवाजों के हैंडल को साफ करें, और अपनी आंखों, नाक और मुंह को छूने से बचने की कोशिश करें।
क्या कोरोना वायरस के लिए कोई टीका है?
शोधकर्ताओं ने पहले से ही टीका पर काम शुरू कर दिया है, लेकिन कुछ लोगों का मानना है कि इसे तैयार होने में कम से कम एक साल लगेगा। निश्चित रूप से तब तक इस महामारी से निपटने में बहुत देर हो जाएगी।
क्या गर्म मौसम में वायरस से राहत मिल सकती है?
कुछ पर्यवेक्षकों ने इस तथ्य की ओर इशारा किया है कि अफ्रीका में कोरोना वायरस के अपेक्षाकृत कम मामले हैं और यह वहां की गर्म परिस्थितियों के लिए एक प्रतिक्रिया हो सकती है। दूसरे शब्दों में, वायरस गर्मी नहीं झेल सकता। हालांकि अधिकांश वैज्ञानिक अभी इसे लेकर स्पष्ट नहीं हैं।
क्या कोरोना वायरस को मिटाना संभव होगा, या भविष्य में ये दोबारा फैल सकता है?
विश्व स्वास्थ्य संगठन और चीन सरकार दोनों का कहना है कि वायरस का उन्मूलन संभव होगा। हालांकि हर वैज्ञानिक इससे सहमत नहीं है। जापान में एक महिला को सही होने के बाद दोबारा इस वायरस के लक्षण पाए गए हैं। यही वजह है कि इसे लेकर अभी वैज्ञानिकों की राय अलग-अलग है।