सिंगापुर स्वास्थ्य मंत्रालय की चेतावनी, कोरोना के 'डेल्टा' और 'बीटा' से ज्यादा संक्रामक है 'ओमीक्रोन', पुन: संक्रमण का जोखिम भी अधिक

By उस्मान | Published: December 6, 2021 10:42 AM2021-12-06T10:42:37+5:302021-12-06T10:44:05+5:30

कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमीक्रोन कितना घातक है इसे लेकर नई-नई जानकारियां आ रही हैं

coronavirus Omicron latest update and news: Singapore health ministry says, Omicron More Infectious Than Delta Variant | सिंगापुर स्वास्थ्य मंत्रालय की चेतावनी, कोरोना के 'डेल्टा' और 'बीटा' से ज्यादा संक्रामक है 'ओमीक्रोन', पुन: संक्रमण का जोखिम भी अधिक

ओमीक्रोन अपडेट

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन कोलेकर पूरी दुनिया दहशत में है। इसे यह कितना खतरनाक है इसे लेकर कोई पुख्ती जानकारी किसी के पास नहीं है। कोई इसे कम घातक बता रहा है तो कोई डेल्टा से ज्यादा खतरनाक।

हाल ही में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉ एंथनी फाउची ने इसे डेल्टा के मुकाबले कम घातक बताया और कहा कि इसकी वजह से अस्पतालों में मरीजों की संख्या नहीं बढ़ी है। 

हालांकि सिंगापुर के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि विश्व स्तर पर शुरुआती क्लीनिकल निरीक्षण बताते हैं कि ओमीक्रोन स्वरूप इसके अन्य स्वरूपों ‘डेल्टा’ और ‘बीटा’ के मुकाबले कहीं अधिक संक्रामक हो सकता है तथा इससे पुन: संक्रमण का जोखिम भी अधिक हो सकता है।

मंत्रालय कहा, ‘‘इसका अर्थ यह है कि कोविड-19 से उबर चुके लोगों के ओमीक्रोन स्वरूप से पुन: पीड़ित होने का जोखिम अधिक है।’’ 

शहर में रविवार को एक और व्यक्ति के ओमीक्रोन से पीड़ित होने की शुरुआती पुष्टि हुई। जो व्यक्ति वायरस के इस स्वरूप से संभवत: पीड़ित पाया गया है वह एक दिसंबर को दक्षिण अफ्रीका से यहां आया और वह उसी विमान में सवार था जिसमें दो अन्य रोगी भी थे। इस रोगी का टीकाकरण भी हो चुका था। रविवार को सिंगापुर में कोविड-19 के 552 नए मामले सामने आए तथा 13 रोगियों की मौत हुई। 

मंत्रालय ने कहा कि बीते कई दिनों में उसने दक्षिण अफ्रीका तथा अन्य देशों की खबरें देखीं और सूचना एकत्रित करने के लिए प्रभावित देशों में विशेषज्ञों से सक्रिय संवाद किया। 

मंत्रालय ने कहा, ‘‘वायरस के नए स्वरूप के खिलाफ कोविड-19 टीके प्रभावी हैं या नहीं इस बारे में अध्ययन चल रहे हैं लेकिन दुनियाभर के वैज्ञानिक ऐसा मान रहे हैं कि कोविड-19 रोधी वर्तमान टीके ओमीक्रोन स्वरूप पर भी काम करेंगे और लोगों को गंभीर रूप से बीमार होने से बचाएंगे।’’ 

मंत्रालय ने पात्र लोगों से टीकाकरण करवाने या बूस्टर डोज लगवाने का अनुरोध करते हुए कहा कि वैज्ञानिक इस बात पर दृढ़ता से सहमत हैं कि ऐसा करने से वायरस के किसी भी वर्तमान स्वरूप या भविष्य के किसी भी अन्य स्वरूप से रक्षा हो सकेगी।  

अमेरिकी चिकित्सा अधिकारी का दावा, डेल्टा से कम खतरनाक ओमीक्रोन

अमेरिका के शीर्ष चिकित्सा अधिकारी ने कहा है कि हालांकि कोरोना वायरस का ओमीक्रोन स्वरूप देशभर में तेजी से फैल रहा है, लेकिन शुरुआती संकेत बताते हैं कि यह संभवत: वायरस के डेल्टा स्वरूप से कम खतरनाक है। डेल्टा के कारण अमेरिकी अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के मुख्य चिकित्सा सलाहकार डॉ एंथनी फाउची ने ‘सीएनएन’ के ‘स्टेट ऑफ द यूनियन’ कार्यक्रम पर रविवार को बताया कि ओमीक्रोन की गंभीरता के बारे में निष्कर्ष निकालने से पहले वैज्ञानिकों को और सूचना एकत्रित करने की आवश्यकता है। ओमीक्रोन स्वरूप का पहला मामला दुनिया में सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका में सामने आया था। 

दक्षिण अफ्रीका से प्राप्त खबरों में कहा गया है कि लोगों के अस्पताल में भर्ती होने की दर तेजी से नहीं बढ़ी है। फाउची ने कहा कि बाइडन प्रशासन कई अफ्रीकी देशों से यहां आने वाले अन्य देशों के नागरिकों के प्रवेश पर लगाए गए यात्रा प्रतिबंध हटाने पर विचार कर रहा है। 

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ) 

Web Title: coronavirus Omicron latest update and news: Singapore health ministry says, Omicron More Infectious Than Delta Variant

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे