COVID-19 symptoms: क्या नाक में सूखापन है, दर्द है ?, कोरोना वायरस का हो सकता है लक्षण, तुरंत पहुंचे डॉक्टर के पास

By उस्मान | Published: December 2, 2020 08:42 AM2020-12-02T08:42:44+5:302020-12-02T08:47:27+5:30

कोरोना वायरस के लक्षण और इलाज : ठंड के मौसम में नाक का सूखना या दर्द होना आम समस्या है लेकिन आप सतर्क रहें

Coronavirus new symptoms: study claim a dry, crust nose can be one of the earliest signs of the virus, covid-19 symptoms in Hindi | COVID-19 symptoms: क्या नाक में सूखापन है, दर्द है ?, कोरोना वायरस का हो सकता है लक्षण, तुरंत पहुंचे डॉक्टर के पास

कोरोना वायरस के लक्षण

कोरोना वायरस का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा। इस खतरनाक वायरस की चपेट में अब तक 64,188,950 लोग आ चुके हैं और 1,486,609 लोगों की मौत हो गई है। इस महामारी को आए एक साल होने वाला है और अब तक इसके बारे में नई हैरान करने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं। 

स्पेन में शोधकर्ताओं अपने एक नए अध्ययन में पाया है कि कोरोना के 70 फीसदी मरीजों में कोई अन्य लक्षण महसूस होने से पहले नाक सूखने की समस्या देखने को मिली है और कुछ मरीजों ने लगातार महसूस किया कि उन्हें नाक में दर्द हो रहा है।

 एक्सप्रेस यूके की एक एक रिपोर्ट के अनुसार, कोरोना वायरस लोगों को अलग-अलग तरीकों से प्रभावित करता है। वायरस की गंभीरता व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भिन्न हो सकती है। अभी तक खांसी, बुखार और गंध या स्वाद की भावना का नुकसान होना आदि को कोरोना का आम लक्षण माना जा रहा था लेकिन इस अध्ययन ने वैज्ञानिकों को सोच में डाल दिया है। 

Effective Ways to Treat a Dry Nose

बार्सिलोना यूनिवर्सिटी में अपनी टीम के साथ काम कर रहे डॉक्टर जोर्डी नवरारा का मानना है कि वायरस के इस लक्षण को अभी तक अनदेखा किया गया है।  उन्होंने यह भी कहा कि कोविड का आम लक्षण जैसे कि सांस की तकलीफ होना सूक्ष्म और अधिक सूक्ष्म लक्षण थे।

कोरोना के मरीज को शुरूआती 10 दिनों में महसूस होने वाले लक्षण

पहला दिन 
उसने बताया कि उसे पहले दिन हल्की सूखी खांसी और गले में खराश महसूस हुई। 

दूसरा दिन
सिर में भारीपन महसूस होने लगा। बेचैनी से बचने के लिए मुझे धीरे-धीरे खांसी। उस रात, मुझे ठंड लग गई और बुखार हो गया। इसके अलावा मुझे आंखों में दर्द महसूस हो रहा था जोकि मेरे लिए एक अजीब लक्षण था। 

तीसरा दिन
मुझे थकान और सुस्ती महसूस होने लगी। मइस दिन मैं केवल सो रही थी और अभी भी बुखार था। यहां मुझे सूखी खांसी, माइग्रेन, बुखार, ठंड लगना, कुछ मतली जैसे लक्षण महसूस हुए। मैंने डॉक्टरों के पास जाने का फैसला किया और फ्लू कस टेस्ट निगेटिव आया। 

चौथा दिन
इस दिन अधिक बुखार नहीं था लेकिन एक नया लक्षण दिखा: सांस की तकलीफ। यह असुविधाजनक था, ऐसा महसूस हुआ कि मेरे सीने पर ईंटें लगी हैं।  

पांचवा दिन
इस दिन गले में खराश, खांसी और सांस की तकलीफ बढ़ गई थी। मैं उसी डॉक्टर के पास गया और मैं परीक्षण करवाया। छाती के एक्स-रे भी करवाया, जोकि नॉर्मल आया। 

छठा दिन
मैंने एंटीबायोटिक और इबुप्रोफेन लेना शुरू कर दिया था जबकि लक्षण अभी तक बने हुए थे जिसमें गले में खराश, खांसी, सांस की तकलीफ शामिल है। हालांकि मेरा एनर्जी लेवल बढ़ने लगा था।

सातवां दिन
इस दिन तक गले में खराश, हल्की खांसी, सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण बने हुए थे हालांकि ऊर्जा का स्तर बढ़ रहा था।

आठवां दिन
इस दिन तक हल्की खांसी थी लेकिन सिरदर्द से राहत मिल चुकी थी। ऊर्जा का स्तर बढ़ने लगा था। 

नौवां दिन
मेरी खांसी थोड़ी भारी थी लेकिन ऊर्जा का स्तर नॉर्मल था।

दसवां दिन
इस दिन हल्की खांसी, बलगम, ऊर्जा में कमी महसूस हो रही थी और मेरा टेस्ट रिजल्ट आ चुका था जोकि पॉजिटिव था।

Web Title: Coronavirus new symptoms: study claim a dry, crust nose can be one of the earliest signs of the virus, covid-19 symptoms in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे