COVID-19 update: देश में कोरोना के मामले 3 करोड़ पार, 6 कंपनियां बना रहे हैं बच्चों की वैक्सीन, जानिये कब आएगी
By उस्मान | Updated: June 23, 2021 12:01 IST2021-06-23T11:57:20+5:302021-06-23T12:01:09+5:30

कोरोना वायरस अपडेट
भारत में 50 दिनों में कोरोना वायरस के एक करोड़ मामले आने के साथ ही महामारी के मामलों की संख्या अब तीन करोड़ के आंकड़े को पार कर गयी है। एक दिन में 50,848 नए मरीज आने से संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 3,00,28,709 पर पहुंच गयी।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 1,358 लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 3,90,660 हो गयी है। भारत में कोविड-19 के मामले 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे जिसके बाद उसे चार मई को दो करोड़ का आंकड़ा पार करने में करीब 136 दिन लगे।
देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 6,43,194 पर पहुंच गयी है जो संक्रमण के कुल मामलों का 2.14 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने वाले मरीजों की राष्ट्रीय दर 96.56 प्रतिशत पर पहुंच गयी है। पिछले 24 घंटों में 19,327 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।
बच्चों के लिए कोरोना की वैक्सीन कब तक आएगी ?
बहरहाल, ऐसी कई कंपनियां हैं जिन्होंने बच्चों की वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल शुरू कर दिया है. कुछ नतीजे उत्साहजनक भी रहे हैं। कुछ वैक्सीन निर्माताओं, जैसे कि मॉडर्न इंक. और फाइजर बायोनटेक ने पहले ही चुनिंदा देशों में 12 वर्ष और उससे अधिक आयु के बच्चों को टीका लगाने के लिए अधिकार प्राप्त कर लिया है।
बच्चों की वैक्सीन बनाने वाली कंपनियां
- मॉडर्ना थेरेप्यूटिक्स इंक उन कंपनियों में से एक है जो आने वाले महीनों में बच्चों के लिए वैक्सीन तैयार करना चाहती है।
- कोवैक्सिन बनाने वाली कंपनी भारत बायोटेक ने अब 6-18 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए भी वैक्सीन का परीक्षण शुरू कर दिया है। देशभर के चुनिंदा एम्स केंद्रों में शुरुआती चरण का ट्रायल शुरू हो गया है।
- फाइजर-बायोएनटेक कंपनी ने फरवरी 2021 की शुरुआत में छोटे बच्चों पर क्लिनिकल परीक्षण करना शुरू किया था। डेटा में पाया गया कि इसका टीका बच्चों के लिए असाधारण रूप से प्रभावी था और 99% सुरक्षा दर से अधिक था।
- भारत की एक और कंपनी जाइडस कैडिला ने 12-18 वर्ष की आयु के बच्चों पर परीक्षण के लिए DGCI से मंजूरी मांगी है.
- जॉनसन एंड जॉनसन के टीके ने अच्छी प्रभावकारिता दर दिखाई गई है, इसे बाल चिकित्सा और छोटे बच्चों में उपयोग के लिए भी माना जाता है। कंपनी ने अप्रैल में अपने वैक्सीन परीक्षणों का भी विस्तार किया था, जिसमें 12-17 वर्ष की आयु के बच्चे शामिल थे।
- चीन ने अब देश में 3-17 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए सिनोवैक वैक्सीन को मंजूरी दे दी है, जिससे वह ऐसा करने वाले विश्व स्तर पर पहले देशों में से एक बन गया है।
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)