भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है। इस बीच उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि यहां एक डॉक्टर में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। यह डॉक्टर वायरस से पीड़ित मरीज का इलाज करते समय चपेट में आ गया।
लखनऊ की किंग जॉर्ज यूनिवर्सिटी यूनिवर्सिटी के एक जूनियर डॉक्टर में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है। डॉक्टर को यूनिवर्सिटी में ही आइसोलेट किया गया है। बताया जा रहा है कि जूनियर डॉक्टर केजीएमयू में एडमिट कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज करने वाली टीम में शामिल था।
इसी के साथ लखनऊ में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तीन हो गई है, जबकि प्रदेश में यह संख्या 16 पहुंच गई है। इस मामले की पुष्टि होने के बाद डॉक्टरों में भी हड़कंप मच गया है।
आपको बता दें टोरंटो से आई एक महिला डॉक्टर में कोरोनावायरस की पुष्टि हुई थी। इस महिला के संपर्क में आने वाले एक अन्य को भी संक्रमण हुआ था। दोनों का ही इलाज केजीएमयू में चल रहा है।
भारत में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। देश में कोरोना से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें एक मौत महाराष्ट्र में, एक कर्नाटक में और एक दिल्ली में हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, कुछ नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 147 हो गई है। इनमें से 14 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी भी दे दी गई है।
अगर दुनियाभर की बात करें तो कोरोना की वजह से अब तक 7,987 लोगों की मौत हो गई है जिनमें सबसे ज्यादा चीन में 3,237 लोगों की जान गई है। इसके बाद इटली में 2,503 और ईरान में 988 की मौत हुई। इटली में मौतों का आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है। दुनियाभर में कोरोना वायरस से अब तक 198,422 लोग संक्रमित हो चुके हैं और 82,762 लोगों का इलाज हो चुका है और वो सही होकर घर जा चुके हैं।
भारत के किस राज्य में कोरोना वायरस के कितने मामले
आंध्र प्रदेश-1दिल्ली- 10हरियाणा-16कर्नाटक- 11केरल- 27महाराष्ट्र- 41ओडिशा-1 पंजाब- 1राजस्थान- 4तमिलनाडु- 1तेलंगाना- 5जम्मू-कश्मीर- 3लद्दाख- 8उत्तर प्रदेश- 16उत्तराखंड- 1पश्चिम बंगाल- 1
कोरोना वायरस का हेल्पलाइन नंबर
भारत सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जोकि है 11-23978046। आप इस नंबर पर फोन करके कोरोना से जुड़ीं तमाम बातों की जानकारी ले सकते हैं और खुद का बचाव कर सकते हैं। इसके अलावा सभी राज्यों के लिए अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किये गए हैं। इसकी पूरी लिस्ट आप इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।
कोरोना वायरस के लक्षण
कोरोना वायरस के लक्षणों में बुखार, खांसी, सांस की कमी, गले में खराश, सिरदर्द, छींक आना और किडने फेलियर आदि शामिल हैं, अगर आपको ये लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो आपको यह टेस्ट कराना चाहिए। इसके अलावा अगर आप हाल ही में आपने ऐसे देश की यात्रा की है, जहां संक्रमण फैला हुआ है तो आपको किसी भी कीमत पर इसकी जांच करानी चाहिए।
कोरोना वायरस से बचने के उपाय
खांसने, छीकने, बीमारी व्यक्ति को हाथ लगाने, खाना बनाते समय, कूड़ा उठाने, खाने के बाद, बाहर से आने के बाद अपने हाथों को साबुन और पानी से धोयें छींकते और खांसते समय अपने मुंह और नाक को कवर रखेंइस्तेमाल किये गए टिश्यू को बंद कूड़ेदान में फेंकें छींकते या खांसते समय अपनी आस्तीन को ऊपर रखें फ्लू जैसे लक्षणों से पीड़ित लोगों के पास जाने से बचेंमीट और अंडे को अच्छी तरह पकाकर खायें